Skip to content

Yamaha MT 15 V2 Offers: अब सिर्फ ₹10,000 के डाउन पेमेंट में आज ही ले MT15 V2 बाइक को अपने घर

Yamaha MT 15 V2 Offers

Yamaha MT 15 V2 आज के समय हर किसी की पहली पसंद बन चुकी है क्योंकि यह बाइक अपने शानदार स्पोर्ट्स लोक के साथ आती है। जिसमें हमें 155 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए कंपनी ने डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है और यह अपने अट्रैक्टिव लुक के लिए जानी जाती है। 

आज के इस लेख में हम आपको Yamaha MT 15 V2 का एक ऑफर प्लान बताने वाले हैं। जिसके तहत आप इस बाइक को मात्र ₹10000 का डाउन पेमेंट करके अपने घर ला सकते हो। इसी के साथ आज हम इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानेंगे और देखेंगे कि क्या आपको यह बाइक 2023 में खरीदनी चाहिए या फिर नहीं। 

Yamaha MT 15 V2 Offers
Yamaha MT 15 V2 Offers

Yamaha MT 15 V2 Price

Yamaha MT 15 V2 की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹1,92,078 से शुरू होती है। यह दिल्ली ओं रोड एक्स शोरूम की कीमत है। जो कि आपका सिटी और जगह के हिसाब से अलग भी हो सकती है। यामाहा की यह बाइक अपने तीन वेरिएंट में आती है। जो की Deluxe, STD और MotoGP Edition है और इसमें आपको लगभग चार तरह के कलर ऑप्शंस देखने के लिए मिल जाते हैं जो की सीई फ्लुओ-वर्मिलियन, सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू और मेटालिक ब्लैक डीएलएक्स है    

Yamaha MT 15 V2 Offer Plan 

Yamaha MT 15 V2 खरीदने से पहले आप हमारा यह ऑफर प्लान जरूर से जान ले। क्योंकि इस प्लान के तहत आपको बाइक मात्र 10000 के डाउन पेमेंट में मिल जाएंगे और जिसमें आपको कम से कम ब्याज देना होगा। 

इस फाइनेंस प्लान के मुताबिक आपको सबसे पहले 10000 का डाउन पेमेंट करके बाइक को लगभग 3 साल के लिए फाइनेंस करवाना होगा। इसमें बैंक आपके ऊपर 9.7 प्रतिशत का ब्याज लगाएगा यहां पर आपको ₹5850 रुपए की किस्त पूरे 36 महीने यानी की 3 साल तक देनी होगी।  इस फाइनेंस प्लान के मुताबिक आपको बाइक2,10,600 की मिलने वाली है। जबकि बाइक की ऑन रोड कीमत 1,92,078 रुपए होगी। 

जिस फाइनेंस प्लान को और भी अच्छी तरीके से समझने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए टेबल को पढ़ सकते हो। जिसमें हमने हर एक चीज को बड़ी आसान तरीके से बताया है।

Model NameYamaha MT 15 V2
On-Road PriceRs.1,92,078
Emi Period3 Year
EMI AmountRs. 5,580
Bank Interest9.7%
Total Loan AmountRs.2,10,600
Extra Amount Rs.28,522

Yamaha MT 15 V2 Features

Yamaha MT 15 V2
Yamaha MT 15 V2

यामाहा कंपनी की तरफ से मिलने वाली सभी बाइक अपने टेक्नोलॉजी फीचर्स के लिए जानी जाती है। आज तक के यामाहा जैसे फीचर्स कोई भी बाइक कंपनी प्रोवाइड नहीं कर पाई है। Yamaha MT 15 V2 मैं हमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जो की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। 

इसी के साथ हमें यामाहा Y-Connect मोबाइल एप्लीकेशन का भी फीचर देखने के लिए मिल सकता है। जिससे कनेक्ट करके हम बड़ी आसानी से हमारे सभी फोन कॉल्स और मैसेज को बड़ी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप बाइक में दिए गए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से रियल टाइम माइलेज, फ्यूल इंडिकेशन, साइट टर्न इंडिकेशन, पार्किंग लोकेशन और भी कई सारी चीज देख सकते हो। 

कंपनी ने बाइक में डबल चैनल एबीएस का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ हमें इस बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलता है यामाहा ने इस बार किसी भी तरह से बल्ब का इस्तेमाल नहीं किया है, बाइक में हमें साइड स्टैंड इंजन kill फंक्शन और slip assist clutch दिया गया है। 

Yamaha MT 15 V2 Engine

इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में हमें पावरफुल 155 सीसी का इंजन देखने के लिए मिलता है। जो की सिंगल सिलेंडर लिक्विड को इंजन होने वाला है आपको बता दे यह पावरफुल इंजन एक बार में 18.4 PS का पावर जेनरेट करने की ताकत रखता है। यह पावरफुल इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस बाइक का टोटल वजन 139 किलो का है और इस बाइक में हमें 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने के लिए मिलेगा।

Yamaha MT 15 V2 क्या आपको खरीदना चाहिए या नहीं?

यदि आप  2 लाख के बजट में एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हो तब आपके लिए Yamaha MT 15 V2 सबसे अच्छा ऑप्शन होने वाला है। क्योंकि इस बाइक में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस और सभी तरह के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलने वाले हैं। 

इसी के साथ हमने इस लेख में आपको एक ऑफर प्लान भी बताया है। जिसकी मदद से आप मात्र 10000 का डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीद सकते हो। यह बाइक लुक्स और परफॉर्मेंस के मामले में काफी ज्यादा बढ़िया है। इस बाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है जैसे की KTM 125 Duke और Bajaj Pulsar NS 200.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *