Vivo X100 Pro, Vivo X100 Launched in India: नए साल की शुरुआत में वीवो कंपनी ला रही है, अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज!

वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने दमदार फीचर स्मार्टफोन के साथ कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। 2023 में वीवो कंपनी ने लगभग 20% भारतीय स्मार्टफोन मार्केट को कैप्चर किया था। 2023 की तरह ही कंपनी अब 2024 में अपने लेटेस्ट x100 सीरीज के साथ धमाकेदार एंट्री कर दी है। इसमें हमें वीवो कंपनी की तरफ से Vivo X100 Pro और VivoX100 देखने के लिए मिलने वाला है। 

यह स्मार्टफोन खास कर अपने नए चिपसेट एल्गोरिथम और Zeiss Lens के लिए जाना जाएगा। VivoX100 सीरीज के सभी स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद सभी फ्लैगशिप स्माटफोन ब्रांड को काफी ज्यादा टक्कर देने वाले हैं। वीवो का यह स्मार्टफोन हमें सैमसंग, वनप्लस, oppo जैसे स्माटफोन ब्रांड कोड टक्कर देते हुए दिखाई देगा। 

Vivo X100 Pro, Vivo X100 Launched in India नए साल की शुरुआत में वीवो कंपनी ला रही है, अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज!
Vivo X100 Pro, Vivo X100 Launched in India नए साल की शुरुआत में वीवो कंपनी ला रही है, अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज!

यदि आप किसी कैमरा स्मार्टफोन की तलाश में हो तब आपके लिए यह स्मार्टफोन हो। सबसे अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि कंपनी ने इसके कैमरा पर काफी ज्यादा काम किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस बार इस स्मार्टफोन में ZEISS Apochromatic Telephoto लेंस का इस्तेमाल किया है जिससे आप काफी शानदार फोटोग्राफी कर सकते हो। 

Vivo X100: Performance

Vivo X100 Pro, Vivo X100 Launched in India नए साल की शुरुआत में वीवो कंपनी ला रही है, अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज!

अपने शानदार कैमरा के साथ यह स्मार्टफोन अपने परफॉर्मेंस के मामले में भी सबसे आगे होने वाला है। क्योंकि कंपनी ने इस बार इसमें मीडियाटेक डायमंड सिटी 9300 का लेटेस्ट चिपसेट इस्तेमाल किया है। इसी के साथ ही स्मार्टफोन में आपको 12gb का राम और 256 बीबी की स्टोरेज देखने के लिए मिलेगी जो की स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस में काफी ज्यादा काम आती है। 

अब बात कर लेते हैं इसके सीपीयू के बारे में यदि आप ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हो जिसमें आपके ओवराल परफॉर्मेंस के साथ गेमिंग भी करना है। तभी आपके लिए यह सबसे अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। क्योंकि कंपनी ने इसमें 3.25 Ghz का ऑक्टा कोर सीपीयू दिया है। कंपनी के तरफ से इसमें आपको Immortails G720 MC12 के ग्राफिक्स भी देखने के लिए मिलेंगे। 

Components Features
Processors MediaTek Dimensity 9300
RAM6GB, 8GB, and 12GB
CPUOcta core with 3.25 GHz
GraphicsImmortalis-G720 MC12
Operating SystemAndroid v14
Vivo X100: Performance

Vivo X100: Operating System 

Vivo X100 स्मार्टफोन के साथ आपको लेटेस्ट फंक्शन आस देखने के लिए मिलेगा और कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। जो की सबसे ज्यादा लेटेस्ट है। वीवो कंपनी अपने स्मार्टफोन में काफी सारे अपडेट लेट रहती है। जिससे कि आपको स्मार्टफोन लेने के बाद यदि कोई Bug’s महसूस होता है। तो कंपनी इसे अपडेट लाकर फिक्स कर देती है। 

Vivo X100: Display & Design

डिस्प्ले की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। अमोलेड डिस्पले काफी ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस देता है स्मार्टफोन के साथ आपको स्टैंडर्ड स्क्रीन साइज देखने के लिए मिलेगा। जो की 6.78 इंच का होने वाला है. इसके आगे की तरफ आपको सिर्फ एक पंच होल कैमरा मिलेगा और इसका डिस्प्ले 20.9 के एक्सपेक्ट रेशों के साथ आने वाला है। 

कंपनी ने इसके डिस्प्ले में 1.20Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। जिसके साथ स्मार्टफोन को चलाने का मजा कुछ अलग ही आता है। Vivo X100 को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है और इस डिस्प्ले के साथ मूवीस और वेब सीरीज को देखने का मजा कुछ अलग ही होता है। 

Vivo X100 Camera

Vivo X100 Pro, Vivo X100 Launched in India नए साल की शुरुआत में वीवो कंपनी ला रही है, अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज!
Vivo X100 Pro, Vivo X100 Launched in India नए साल की शुरुआत में वीवो कंपनी ला रही है, अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज!

अब बात कर लेते हैं इसके कैमरा के बारे में क्योंकि कंपनी ने स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर खूब ज्यादा तारीफ की है। Vivo X100 मैं हमें Rear Camera Setup सबसे पहले ट्रिपल कैमरा देखने के लिए मिलते हैं। जो की 50MP+50MP+64MP का है इसमें मिलने वाला सबसे पहला कैमरा हमें प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो की 50 एमपी का है। अल्ट्रा व्हाइट कैमरा के लिए कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का इस्तेमाल किया है जो की 2.0 की फोकल लेंथ के साथ आता है। 

इसमें हमें Telescopic फोटो कैमरा भी मिलेगा जो की 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ हमें 70 एमएम की फोकल लेंथ और 2 इंच का कैमरा सेंसर देखने के लिए मिलेगा। यह ट्रिपल कैमरा सेटअप काफी ज्यादा दमदार होने वाला है इसके साथ आप 4K रिकॉर्डिंग तक कर पाओगे। 

सेल्फी कैमरा में आपको एक सिंगल सेल्फी कैमरा देखने के लिए मिलेगा। जो की 32 मेगापिक्सल का है इसमें आपको 2.0 की फोकल लेंथ, और वाइड एंगल के साथ प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इस कैमरा में आपको फिक्स फॉक्स देखने के लिए मिलेगा जो की सेल्फी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। 

Components’ Features
Rear Camera SetupTriple
Camera Mega pixels 50MP+50MP+64MP
Front Camera Single 32MP
SensorIMX920, CMOS image sensor
AutofocusYes
Vivo X100 Camera

Vivo X100: Battery & Storage

हर स्मार्टफोन की सबसे जरूरी चीज उसके बैटरी ही होती है क्योंकि जितनी अच्छी बैटरी इस्तेमाल की जाती है। स्मार्टफोन में हमें उतना ही अच्छा बैटरी बैकअप देखने के लिए मिल जाता है। वीवो कंपनी को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है। इसलिए वह अपने स्मार्टफोन में काफी अच्छा बैट्री पैक इस्तेमाल करता है। 

Vivo X100 के साथ हमें 5000 mAh का बैट्री पैक मिलता है जो कि नॉन रिन्यूएबल है। यदि आप इसे एक बार चार्ज कर देते हो। तो यह आपको बड़ी आराम से 2 दिन तक का Runtime देता है। इतना ही नहीं या स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसे 50% चार्ज होने में लगभग 11 मिनट का समय लगता है। 

Vivo X100: Storage & Connectivity

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है की Vivo X100 के साथ आपको 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज और 6GB का रैम देखने के लिए मिलने वाला है. यह स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट होगा जबकि इसमें आपको 8GB का राम और 512 बीबी की स्टोरेज तक देखने के लिए मिलने वाली है। 

आप इसमें किसी भी तरह की एक्सटर्नल मेमोरी इस्तेमाल नहीं कर पाओगे। इसमें आपको यूएसबी ओटीजी का सपोर्ट भी देखने के लिए मिलेगा कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें डबल सिम कार्ड स्लॉट दिए हैं। जिसमें आप Nano SIM का इस्तेमाल कर सकते हो। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top