Xiaomi अब जल्दी मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कर लॉन्च करने जा रहा है। Xiaomi ने इसे सबसे पहले चीन की Ministry of Industry and Infuriation Technology (MIIT) मैं इंट्रोड्यूस किया था। इतना ही नहीं इस कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कर की कुछ हाइलाइट्स और फोटोस भी शेर की है। जिससे यह कंफर्म हो जाता है कि आप Xiaomi जल्दी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कर मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है।

आपको बता दे यह सबसे ज्यादा पावरफुल और लंबी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कर हो सकती है। आपको पता ही होगा कि Xiaomi अपने एंड्रॉयड मोबाइल के लिए जाना जाता है। इस कंपनी के एंड्राइड मोबाइल काफी ज्यादा सस्ते और धांसू होते हैं। ठीक उसी तरह हमें यह इलेक्ट्रिक कर भी कम बजट में धांसू फीचर्स दे सकती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कर का नाम Xiaomi SU7 रखा है। अब जान लेते हैं कि इस कर की लॉन्च तारीख और कीमत कितनी होने वाली है।
Table of Contents
Xiaomi SU7 की लॉन्च तारीख और कीमत कितनी होगी?
Xiaomi SU7 के प्रोडक्शन लगभग 2023 के दिसंबर महीने से शुरू कर दी जाएगी और कंपनी इसकी से फरवरी 2024 से डिलीवरी करना भी शुरू कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके डिलीवरी को लेकर कोई भी तारीख कंफर्म नहीं की है। लेकिन हमें यह 2024 के मार्च महीने तक मार्केट में जरूर से देखने के लिए मिल सकती है।
लॉन्च तारीख के साथ कंपनी ने अब तक Xiaomi SU7 की ऑन रोड एक शोरूम कीमत को लेकर भी कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन हम इसकी ऑन रोड एक शोरूम कीमत लगभग ₹20 lakh से लेकर ₹30lakh के बीच में मान सकते हैं। हालांकि Xiaomi में इस बजट सेगमेंट में भी लॉन्च कर सकता है।
Xiaomi SU7 का वेरिएंट और डिजाइन कैसा होगा?
Xiaomi के अनुसार हमें Xiaomi Electric Sedan में लगभग तीन वेरिएंट देखने के लिए मिल सकते हैं। जो की Xiaomi SU7 यह एक बेस वेरिएंट होगा और इसके बाद हमें SU7 Pro और SU7 Max मैं टॉप लाइनअप मॉडल देखने के लिए मिल सकते हैं। चलिए अब बात कर लेते हैं। Xiaomi SU7 के डिजाइन और लोक के बारे में।
Xiaomi SU7 की पहली तस्वीर चाइनीस गवर्नमेंट रेगुलेटरी एजेंसी की तरफ से सर्कुलेट की गई थी। इस जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। तो यह काफी तेजी से वायरल हुई और लोगों ने इस पर काफी ज्यादा अलग-अलग तरह के अपने सुझाव भी दिए।
इस तस्वीर को देखकर सबसे पहले यह लगता है कि यह Testla Model 3 और Posche को ध्यान में रखते। हुए इस डिजाइन किया गया हो इसे देखकर काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक फीलिंग आती है। देखने में यह बिल्कुल सिंपल और डुएल कलर कॉन्बिनेशन के साथ डिजाइन की गई है।
Also, Read: Upcoming Tata Punch EV Launch Date का है सबको इंतजार, जाने क्या होंगी इसकी कीमत ?
Xiaomi SU7 Powertrain

Xiaomi SU7 मैं हमें दो Powertrain ऑप्शन देखने के लिए मिल सकते हैं। जिसमें सबसे पहले वेरिएंट में हमें रियर व्हील ड्राइव वर्जन देखने के लिए मिल सकता है। जो की 220kw मोटर के साथ आएगा और यह बड़ी आसानी से 295 HP तक की पावर जेनरेट कर पाएगा और यहां हमें लगभग 400 किलोमीटर तक की रेंज एक सिंगल चार्ज में दे सकता है।
इसी के साथ इसका दूसरा मॉडल फोर व्हील ड्राइव जो डबल मोटर के साथ आएगा जो कि लगभग 495 kW की हो सकती है। यह एक ही बार में 664 hp तक की ट्रांसमिशन पावर जेनरेट करेंगे और इस मॉडल की टॉप स्पीड लगभग 265 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। यह मॉडल हमें 500 से 600 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।
Seating Capacity और Dimensions
Xiaomi SU7 के अंदर आपको लगभग 5 लोगों के बैठने की जगह मिल सकती है। यदि ऐसा होता है तो आप बड़ी आसानी से इस sedan का इस्तेमाल फैमिली ट्रिप के लिए भी कर सकते हो। इसमें आपको सेफ्टी के लिए भी कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। जो की काफी ज्यादा अच्छी बात होगी।
यदि डाइमेंशन की बात की जाए तो इस गाड़ी की लंबाई लगभग 4990 mm, और चौड़ाई लगभग 1,455 mm की हो सकती है। आपको इसमें लगभग 210 लीटर से लेकर 336 लीटर तक की बूट स्पेस कैपेसिटी भी मिल सकती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कर में लिथियम आईरन फास्फेट (LFP) का बैट्री पैक इस्तेमाल करेगी और इसमें हमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है।