Skip to content

TVS Apache RR 200 Launch Date in India: हीरो करिज्मा 210 को टक्कर देने आ रही है TVS कि यह धांसू बाइक 

TVS Apache RR 200 Launch Date in India (2)

कुछ दिन पहले ही हीरो कंपनी ने अपने नई बाइक का खुलासा किया था। हीरो अब जल्द ही भारत में अपनी करिश्मा सीरीज लाने की तैयारी में जुड़ चुका है। ऐसे में आप हीरो करिश्मा 210 बाइक को टक्कर देने के लिए अब बजाज टीवीएस जल्द ही अपनी शानदार TVS Apache RR 200 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में जुड़ चुका है। इस बाइक का लुक काफी ज्यादा खतरनाक होने वाला है और यह स्पोर्ट्स लवर के लिए डिजाइन की गई है। 

वैसे तो टीवीएस ने अपनी Apache RTR 200 बाइक के बारे में सारी चीजों का खुलासा कर दिया है। लेकिन आप कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से आने वाले RR200 बाइक का भी खुलासा कर दिया है। यह बाइक अपने दमदार एग्रेसिव लोक के साथ स्पोर्टी फीचर्स के लिए जानी जाएगी इस लेख में हम Apache RR 200 में मिलने वाले फीचर, इंजन परफॉर्मेंस, ट्रांसमिशन, और इसके ऑन रोड कीमत के बारे में जानकारी देंगे। 

TVS Apache RR 200 Launch Date in India (2)
TVS Apache RR 200 Launch Date in India

TVS Apache RR 200 Price in India

Apache RR 200 की कीमत को लेकर कंपनी ने वैसे तो कोई भी खुलासा अब तक कि नहीं किया है। लेकिन यदि हम इस बाइक की तुलना Apache RTR 200 से करें। तो हमें इसकी कीमत का एक अंदाजा जरूर से मिल जाता है। कंपनी इसकी ऑन रोड एक शोरूम कीमत भारत में लगभग 1.50 लख रुपए तक रख सकती है। यह दिल्ली ओं रोड एक शोरूम कीमत हो सकती है। बाइक के लॉन्च होते ही बजाज इस पर कई सारे प्री बुकिंग ऑफर्स दे सकता है। 

TVS Apache RR 200 Launch Date in India

TVS Apache RR 200 Launch Date in India
TVS Apache RR 200 Launch Date in India

बजाज टीवीएस में एक यूजर को ट्विटर के माध्यम पर उसके ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहां की वह अब जल्द ही Apache RR 200 बाइक को रिवील करने वाले हैं। rushlane की रिपोर्ट के अनुसार बजाज टीवीएस इस बाइक को 2024 में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी ऑफिशियल डेट अब तक के अनाउंस नहीं की है। अब बात कर लेते हैं इस बाइक के लुक्स और डिजाइन के बारे में। 

TVS Apache RR 200 Looks 

TVS Apache सीरीज की सभी बाइक अपने शानदार और दमदार लोक के साथ हर किसी को पसंद आती है। कंपनी अपने बाइक को ज्यादातर के स्पोर्ट्स लुक देने की कोशिश करती है। इस बार के बजाज टीवीएस की आने वाली अपकमिंग बाइक Apache RR 200 भी अपने दमदार स्पोर्ट्स लोक के लिए जानी जाएगी। बाइक देखने में काफी ज्यादा एग्रेसिव और अपने डुएल टोन कलर के साथ आ सकती है इसमें हमें Mate Blue, Perl White, और  Gloss Black कलर ऑप्शंस देखने के लिए मिल सकते हैं। 

TVS Apache RR 200 Features

Apache RR 200 के साथ हमें सभी तरह के स्पोर्ट्स बाइक फीचर देखने के लिए मिलने वाले हैं। कंपनी इस बाइक में हमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर देने वाली है। जिसमें हम हमारे बाइक की सभी जानकारी हमारे स्मार्टफोन के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसी के साथ बाइक को चलाने के लिए इसमें कंपनी तीन मोड देने वाली है। जो की अर्बन, रेन और स्पोर्ट्स मोड होने वाला है। 

इसके अलावा इसमें हमें स्मार्ट एक कनेक्ट का भी फीचर्स मिलेगा। इसी के साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला है। जो कि हमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, रियल टाइम माइलेज, फ्यूल इंडिकेशन, एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसे कई सारी जानकारी दे पाएगा। 

Components Feature’s
Engine4 Stroke, Oil Cooled, Fi, 197.7 cc
ABSDual Channel
Fuel gaugeYes
OdometerYes
TripmeterDigital
SpeedometerDigital
NavigationDigital
Riding ModesUrban, Rain, and Sports
Calls & MessagingYes
Mileage 37 KMPL

TVS Apache RR Engine

TVS Apache RR Engine
TVS Apache RR Engine

यह एक पावरफुल बाइक होने वाली है जिसमें हमें 4V इंजन देखने के लिए मिलेगा। Apache RR 200 को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 197.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है। इस बाइक के साथ आपको और Air Cooled और Oil Cooled दोनों तरह के इंजन देखने के लिए मिलने वाले हैं। बाइक में रीडिंग के लिए 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया है। 

आउटपुट की बात की जाए तो Apache RR 200 एक बार में लगभग 20.82 PS का पावर जेनरेट करने की ताकत रख पाएंगे बाइक का पूरा वजन 152 किलो का होने वाला है। वहीं पर हमें इस बाइक के साथ 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने के लिए मिलेगा। 

Also, Read: New TVS Apache RTR 160 4V Launched in India – अब स्पोर्ट्स लोक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स  

TVS Apache RR 200 Bike Rivals

वैसे देखा जाए तो Apache RR 200 का कोई भी डायरेक्ट कंपीटीटर हमें मार्केट में देखने के लिए नहीं मिलने वाला है। लेकिन इस बाइक को हीरो की करिश्मा बाइक काफी ज्यादा तगड़ा कंपटीशन दे सकती है। यह दोनों भी बाइक मार्केट में हमें 2024 तक देखने के लिए मिलने वाली है। इसके अलावा मार्केट में मौजूद बजाज पल्सर एनएस 200, KTM Duke 200,  और Honda Hornet भारत में स्पोर्ट्स सेगमेंट के लिए सबसे धांसू बाइक मानी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *