Skip to content

Top 5 Best OTT Releases of This Week: इस हफ्ते OTT पर लॉन्च होने जा रही है, यह 5 दमदार फिल्में

Top 5 Best OTT Releases of This Week

भारत में वेब सीरीज और फिल्में देखने के लिए OTT Platforms काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं। इसी का नतीजा यह है कि आज के टाइम पर फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए लोग सिनेमा थिएटर छोड़कर OTT Platforms का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने लगे हैं। आज हम आपको Top 5 Best OTT Releases of This Week के बारे में बताने वाले हैं। 

पिछले कुछ महीनो में सिनेमाघर में काफी सारी नई फिल्में हमें देखने के लिए मिली थी। लेकिन फिल्म के मार्क्स फिल्म के OTT रिलीज के बारे में जानकारी नहीं देती है। आपको बता दे कि इस हफ्ते हमें कई सारी शानदार फिल्में OTT Platforms पर देखने के लिए मिलने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म Oppenheimer हमें इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए मिलने वाली है। यह अब जान लेते हैं इस हफ्ते लॉन्च होने वाली Top 5 Best OTT Realse के बारे में। 

#5 Squid Game: The Challenge

Squid Game The Challenge
Squid Game The Challenge

Squid Game: The Challenge यहां एक वेब सीरीज होने वाली है जहां पर आपको “Squid Game” वेब सीरीज की तरह ही अलग-अलग गेम दिखाए जाएंगे। इस वाले वेब सीरीज में आपको पुराने वाले “Squid Game” की तरह ही देखने में मजा आने वाला है। इस बार इसमें और भी कई तरह के मुश्किल से मुश्किल गेम दिखाए गए हैं। जिन्हें देखने में और भी ज्यादा मजा आने वाला है। 

OTT Platforms Netflix ने इसकी ऑफिशल रिलीज डेट यूजर्स को बता दी है। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की मदद से Squid Game: The Challenge की ऑफिशल रिलीज डेट November 22, 2023. बताई है। आपको बता दे इस वेब सीरीज में आपके पूरे 10 एपिसोड देखने के लिए मिलेंगे और यह यूनाइटेड किंगडम की वेब सीरीज होने वाली है। जिसे आप बड़े मजे से हिंदी भाषा में भी देख सकते हो। 

#4 The Aam Aadmi Family Season 4

The Aam Aadmi Family Season 4
The Aam Aadmi Family Season 4

“The Aam Aadmi Family” इस वेब सीरीज के सभी सीजन काफी ज्यादा पॉपुलर रहे हैं। लोगों ने Apoorv Singh Karki की इस वेब सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया है। यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसे देखने में काफी ज्यादा मजा आता है यह वेब सीरीज मिडिल क्लास फैमिली पर आधारित है। 

इसमें दिखाया गया है कि कैसे मिडिल क्लास फैमिली को कई सारे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ हमें इसमें काफी सारा कॉमेडी ड्रामा भी देखने के लिए मिलता है। इस फिल्म में हमें  गुंजन मल्होत्रा, लुबना सलीम, कमलेश गिल, चंदन आनंद, और बृजेन्द्र काला  लीड रोल में देखने के लिए मिलने वाले हैं। आपको बता दे यह वेब सीरीज हमें  OTT Platfrom Zee5 पर इसी हफ्ते 24 नवंबर, 2024 को देखने के लिए मिलने वाली है। 

#3 The Village

The Village
The Village

दोस्तों यदि आपको हॉरर फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक है। तब आपको यहां तमिल हॉरर सीरीज The Village देखने में और भी मजा आने वाला है। इस वेब सीरीज को Milind Raju द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इसमें हमें Arya और Divya Pillai लीड रोल में दिखाई देंगे।  इनके अलावा हमें इस वेब सीरीज में जॉर्ज मायन, पीएन सनी, मुथुकुमार के, कलाईरानी एस एस, जॉन कोककेन, पूजा, और आडुकलम नरेन दिखा देंगे। 

The Viiage वेब सीरीज हमें OTT Platfrom अमेजॉन प्राइम पर 24 नवंबर,2024 को देखने के लिए मिलने वाली है। आपको बता दे यह एक तमिल वेब सीरीज होने वाली है। लेकिन इसे हम कई सारी अन्य भाषा जैसे की तेलुगू, कनाड, मलयालम और हिंदी जैसे भाषा में भी देखने के लिए मिलेंगे। 

#2 Pulimada

Pulimada
Pulimada

Pulimada यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे AK Sajan द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म में हमें Aishwarya Rajesh और Joju George लीड रोल में दिखाई देंगे। मार्क्स ने इस फिल्म को नेटफ्लिक्स जैसे OTT Platform प्लेटफार्म पर रिलीज करने की तारीख  जारी कर दी है। मार्क्स इस फिल्म को 23 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने वाले हैं। 

Pulimada यह फिल्म मलयालम भाषा में बनाई गई है हालांकि इस नेटफ्लिक्स पर और भी कई सारी भाषाओं में डब किया गया है। यह फिल्म हमें मलयालम के साथ हिंदी, तेलुगू, तमिल, और कन्नडा भाषाओं में देखने के लिए मिलेंगे। 

#1 Oppenheimer 

Oppenheimer
Oppenheimer

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म Oppenheimer ने सिनेमा घरों में पहले महीने में लगभग एक बिलियन डॉलर से भी अधिक का कलेक्शन जमा किया। फिल्म का इतना क्रेज बढ़ गया था की कई सारे लोगों ने इस डबल सिनेमा घरों में जाकर फिल्म का मजा उठाया तो कई सारे लोग इसके OTT Release का इंतजार कर रहे हैं। 

आपको बता दे Oppenheimer फिल्म यह एक अमेरिकन साइंटिस्ट J. Robert Oppenheimer की कहानी पर आधारित है और इसे Christopher Nolan द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यह फिल्म हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म BookMyShow पर 22 नवंबर 2023 को देखने के लिए मिल सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *