Skip to content

TMKOC Update: शो में दया बहन की वापसी को लेकर जेनिफर मिस्ट्री ने किया खुलासा

TMKOC Update

TMKOC  तारक मेहता का उल्टा चश्मा यह टीवी सीरियल भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। हर कोई इस टीवी सीरियल को देखना पसंद करता है। लेकिन पिछले कुछ महीनो से इस शो की टीआरपी काफी हद तक गिर चुकी थी। टीआरपी बढ़ाने के लिए शो के मार्क्स ने शो में दया बहन की वापसी को लेकर दशकों से वादा किया। शो के मार्क्स ने दशकों से खूब बहुत ऐसा खेल खेल जिससे कि ऐसा लग रहा था कि शो में इस बार दया बहन की वापसी हो जाएगी। 

 लेकिन जैसा ही हम सभी ने देखा शो के अंत में हमें दया बहन की वापसी इस बार भी देखने के लिए नहीं मिलती है। दया बहन की वापसी को लेकर शो को काफी ज्यादा टीआरपी मिली। लेकिन इससे TMKOC के सभी फैंस काफी ज्यादा निराश हो चुके हैं। शो के मार्क्स ने इस बार भी दर्शकों को बेवकूफ बनाकर टीआरपी बढ़ा ली ऐसे में जेनिफर मिस्ट्री इन्होंने TMKOC में इसके पहले रोशन सोढ़ी का किरदार निभाया था। इन्होंने दयाबेन की वापसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। 

TMKOC Update
TMKOC Update

Boycout TMKOC क्यों ट्रेंड कर रहा है?

पिछले कुछ दिनों से ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #Boycout TMKOC काफी ज्यादा ट्रेन कर रहा है। इसके सबसे पहले वजह तो यह है कि शो के मार्क्स लगातार शो के किरदारों को बदल रहे हैं और शो में नए-नए किरदार की एंट्री की जा रही है। 

ऐसे में इस बार जैसे कि शो में सस्पेंस बनाकर रखा था कि शो में जल्द से जल्द दया बहन की एंट्री की जाएगी। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी शो में दया बहन की एंट्री नहीं की जाती है। इससे शो को टीआरपी तो मिल गई लेकिन शो के फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बॉयकॉट ट्रेंड होने लगा। 

TMKOC Boycout पर जेनिफर मिस्ट्री ने क्या कहा?

जिस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार तारक मेहता का उल्टा चश्मा  बॉयकॉट ट्रेन कर रहा है। इस पर जेनिफर मिस्ट्री ने जवाब दिया है उन्होंने कहां की तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में लगभग 200 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं और अगर शो बंद हो। गया तो उन्हें नौकरी ढूंढने में काफी ज्यादा परेशानी होगी उन्होंने। यह भी कहा कि शो को बंद करना अच्छा नहीं है शो में यदि कुछ सुधारना है की जाए तो यह शो दुनिया का सबसे बेहतरीन शो बन सकता है और उन्होंने यह भी कहा कि शो में दया बहन की वापसी को लेकर नौटंकी मार्क्स ने अब बंद कर देनी चाहिए। 

जेनिफर मिस्ट्री ने दया बहन की वापसी को लेकर क्या खुलासा किया?

taarak mehta kka chhota chashmah
taarak mehta kka chhota chashmah

जेनिफर मिस्ट्री ने अपने इंटरव्यू में कहां की तारक मेहता शो के मार्क्स ने इसके पहले भी ऐसे कई सारे ट्रैक पेश किए हैं। जिसमें कि यह वादा किया जाता है कि वह इस बार दया बैंक की वापसी जरूर से कर करेंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। शो के मार्क्स दर्शकों के भावना के साथ हमेशा खिलवाड़ करते हैं और उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भी दया बहन की वापसी को लेकर पता नहीं है की दया बहन की वापसी शो में होगी या फिर नहीं। 

जेनिफर मिस्ट्री ने यह भी कहा की दिशा वकानी ( दया बहन) की वापसी शो में नहीं हो सकती बल्कि दिशा वकानी की जगह शो के मार्क्स नया किरदार ला सकते हैं। शो के मार्क्स ऐसा किरदार ढूंढ रहे हैं। जो की दिशा वकानी की ही तरह एक्टिंग और डायलॉग बोल पाएंगे ऐसे में आप यह देखना काफी ज्यादा मनोरंजक होगा।की दिशा वकानी की जगह शो के मार्क्स ऐसा कौन सा नया किरदार लाने वाले हैं। 

Also, Read: Animal Box Office Collection Day 7: रिलीज के सातवें दिन भी जमी रही ‘एनिमल’ !

तारक मेहता शो में दया बहन की वापसी कब तक होगी?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को आज लगभग 15 साल हो चुके हैं। इस टीवी सीरियल की भारत में काफी ज्यादा पापुलैरिटी है। इतना ही नहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स भी बन चुके हैं। पिछले 6 सालों से शो में दया बहन की जगह हमें कोई भी नया किरदार देखने के लिए नहीं मिला है। 

जैसा कि इस बार के लेटेस्ट एपिसोड पर हमने देखा कि सुंदर दया बहन को इस दिवाली गोकुलधाम में लेकर आने का वादा जेठालाल से करता है। लेकिन हर बार की तरह सुंदरलाल जेठालाल को कोई ना कोई बहाना बना कर दया बहन की वापसी नहीं करता है। लेकिन सुंदर जेठालाल से वादा करता है। कि वह नए साल के आगमन में गोकुलधाम में दया बहन को लेकर जरूर से आएगा। 

इस एपिसोड से हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि शो के मार्क्स दया बैंक का किरदार निभाने के लिए कोई ना कोई एक्टर की तलाश में है। जैसे ही उन्हें एक परफेक्ट एक्टर मिल जाता है। हमें दयाबेन की जगह उसे एक्टर का चेहरा देखने के लिए मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *