यदि आप भी एक दमदार और बजट में किसी एसयूवी की तलाश में हो। तब आपके लिए Tata Punch सबसे बेस्ट हो सकती है। टाटा पांच में आपको सभी तरह के फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस देखने के लिए मिलने वाला है। टाटा ने Punch SUV में किसी भी तरह की कमी नहीं की है जिससे हमें सभी तरह के फीचर्स मिलते हैं।
टाटा ने इस बार अपनी एसयूवी में 1199cc का दमदार इंजन इस्तेमाल किया है। जो कि हमें काफी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस देता है इसी के साथ यह एसयूवी हमें लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसी के साथ यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस लेख में हमने Tata Punch SUV के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। आप हमारा यह लेख पूरा अंत तक पड़े।
Table of Contents
Tata Punch: Price, Variants, and Colour

सबसे पहले बात कर लेते हैं Tata Punch SUV की ऑन रोड कीमत को लेकर इस एसयूवी की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत लगभग 6 लाख से शुरू होने वाली है और आपको बता दे इस एसयूवी का टॉप लाइनअप मॉडल लगभग Rs. 11 लाख तक आता है। यह दिल्ली On Road एक्स शोरूम कीमत है।
कंपनी ने इस एसयूवी को 4 board वेरिएंट में लॉन्च किया है जो की: Pure, Adventure, Creative, and Accomplished. यदि आपको टॉप लाइनअप वेरिएंट के साथ जाना है। तब आप इसके new Camo एडिशन के साथ भी जा सकते हो। जो की Adventure और Accomplished Trims में आता है।
Tata Punch की सबसे खास बात यह भी है कि यह आठ अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ आती है। जिससे कि कस्टमर को जी कलर की पसंद है। वह उसे खरीद सकता है। इसमें आपको Mateor Bronze, Atomic Orange, Foliage Green, Orcus White, Tornado Blue, और Calypso Red मिलता है।
Tata Punch: Engine and Transmissions

अब बात कर लेते हैं इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में आपको बता दे की टाटा को अच्छी तरह से पता है कि उसके कस्टमर को किस तरह का इंजन परफॉर्मेंस चाहिए होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टाटा ने इस बार Tata Punch में शानदार इंजन परफॉर्मेंस देने की कोशिश की है।
Tata Punch में हमें 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो की दमदार 88PS तक का पावर और 115Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। आपको बता दे कि यह इंजन मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है।
इसी के साथ टाटा पंच CNG सीएनजी इंजन के साथ भी आती है। आपको बता दे सीएनजी इंजन लगभग पेट्रोल इंजन के बराबर ही है। यहां पर भी हमें 1.1 लीटर का सीएनजी इंजन देखने के लिए मिलता है। जो की मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Tata Punch: Features and Safety

शानदार इंजन परफॉर्मेंस के साथ टाटा punch फीचर्स के मामले में भी किसी से काम नहीं है। इसमें कंपनी ने 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो की एप्पल और एंड्रॉयड कर प्ले के साथ आता है। आपको इसमें कंप्लीट म्यूजिक सिस्टम मिलता है। इसी के साथ इसमें आपको 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है। अन्य फीचर्स में शामिल आपको इसमें Auto AC Control और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें आपको आगे की तरफ Dual Airbags दिए गए हैं। इसी के साथ इसमें आपको एबीएस मिलता है। जो की EBD टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें पार्किंग सेंसर, rear view camers, और rear defoggers जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जो की काफी अच्छी बात है।
Also, Read: New 2023 Tata Harrier: अपने फीचर्स और मजबूती के मामले में सबसे आगे
Tata Punch: Mileage, Seating Capacity, and Boot Space

दोस्तों Tata Punch अपने दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जो कि पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट है। यह दोनों इंजन वेरिएंट अलग-अलग माइलेज देते हैं। इसमें से पेट्रोल इंजन हमें लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। जबकि इसका सीएनजी वेरिएंट हमें 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वही Tata Punch पांच का AMT ट्रांसमिशन हमें लगभग 18.8 कंपल तक का माइलेज देता है।
यदि आप किसी ऐसी एसयूवी की तलाश में हो जो कि आपके फैमिली ट्रिप में भी काम में आए तब आपके लिए यह बेस्ट हो सकती है। क्योंकि इसमें लगभग पांच लोगों के बैठने की जगह मौजूद है। वहीं यदि इसके बूट स्पेस की बात करें तो यहां पर आपके पूरे 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ग्राउंड क्लीयरेंस में भी यह किसी से काम नहीं है। यहां पर आपके पूरे 187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
Final Conclusion on Tata Punch

देखिए दोस्तों यदि आप किसी ऐसे एसयूवी की तलाश में हो। जो की 10 लाख के बजट में मिल जाए तब आपके लिए Tata Punch सबसे अच्छी साबित हो सकती है। वहीं यदि माइलेज की बात करें तो यह माइलेज से भी किसी से काम नहीं है क्योंकि इसका सीएनजी वेरिएंट आपको लगभग 26 kmpl तक का माइलेज देता है।
मार्केट में वैसे तो tata punch को टक्कर देने के लिए कई सारी गाड़ियां मौजूद है। जैसे कि इसमें सबसे पहला नंबर Hyundai Exter और Maruti Ignis का आता है आपको बता दे की टाटा जल्दी इसका नया अपडेटेड इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार टाटा इसे 2025 तक भारत में लॉन्च कर सकता है।