दोस्तों यदि आप भी 2024 के शुरुआत में किसी SUV घर को खरीदने का सोच रहे हैं। तब आपके लिए टाटा नेक्सों सबसे अच्छी साबित हो सकती है। Tata Nexon अपने शानदार और दमदार फीचर्स के साथ आती है। इसमें आपको हर तरह के SUV फीचर्स मिल जाते हैं। जो की एक अन्य एसयूवी में होना काफी ज्यादा जरूरी होते हैं।
टाटा ने इसमें काफी ज्यादा पावरफुल 1.5 लीटर का इंजन इस्तेमाल किया है। जो कि लगभग 113 bhp तक का पावर पैदा करने की ताकत रखता है। यदि सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह मौजूद है। जिससे आप इसे बड़ी आसानी से फैमिली ट्रिप के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। आज के इस लेख में हम आपको Tata Nexon का एक धांसू फाइनेंस ऑफर बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप इस दमदार SUV को मात्र ₹50,000 के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हो।

Table of Contents
Tata Nexon Price and Variants
Tata Nexon की ऑन रोड एक शोरूम कीमत लगभग Rs. 8.10 lakhs से शुरू होती है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट के साथ लांच किया है। जो की Smart, Pure, Creative और Fearless है। इसी के साथ कंपनी ने इसमें 7 कलर ऑप्शन दिए हैं। जिसे आप अपने मुताबिक ले सकते हो। इसमें आपको Fearless Purple, Creative Ocean, Pure Grey, Flame Red, Daytona Grey, Calgary White और Pristine White है।
Tata Nexon Offer Plan

Tata Nexon के इस ऑफर प्लान के अनुसार आपको सबसे पहले टाटा नेक्सों को फाइनेंस करवाना होगा। जहां पर आपको कंपनी को लगभग ₹50,000 का डाउन पेमेंट करना पड़ता है। इसमें बैंक आपके ऊपर लगभग 9.8 प्रतिशत का ब्याज लगती है। जिससे आपका पूरा लोन अमाउंट लगभग 10.90 लाख का होता है।
इस प्लान में आपको Tata Nexon को लगभग 5 साल के लिए फाइनेंस करवाना होगा। जिसमें आपको ₹1,81,72 रुपए की किस्त पूरे 60 महीना तक देना होगा। इस ऑफर प्लान के अनुसार आपके ₹ 2.31 lakh से ज्यादा जाने वाले हैं और इसमें आपका लोन अमाउंट लगभग ₹8.59 लख रुपए का होगा। इस फाइनेंस प्लान को और भी अच्छी तरह से समझने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिया गया टेबल देख सकते हैं।
Details | Numbers |
---|---|
On Road Price | ₹8.10 Lakhs |
Down-Payment | ₹50,000 |
Interest | 9.8% |
EMI | ₹18,172 |
Period | 5 years |
Extra Amount to Pay | ₹2,31 lakhs |
Tata Nexon Engine
Tata Nexon दमदार इंजन परफॉर्मेंस के साथ आती है। कंपनी ने इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन दिए हैं जो की काफी अच्छी बात है। इसका पेट्रोल इंजन लगभग 1.02 लीटर का है। जो की एक बार में लगभग 120 PS का पावर पैदा करने की ताकत रखता है जबकि इसका डीजल इंजन हमें लगभग 115 PS तक का पावर देता है।
टाटा ने इन दोनों ही इंजन ऑप्शन के साथ फॉर स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, और 6 Speed Automatic ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है। इसका डीजल यूनिट मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ आता है। जबकि इसका पेट्रोल वेरिएंट केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है।
Tata Nexon Features
Tata Nexon features की बात कर तो इसमें आपको सबसे पहले 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ड्राइवर के लिए डिजिटल 10.25 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। एडीशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वेंटीलेटर सेट, वायरलेस चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल सेट, क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमेटिक एक जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं।
सेफ्टी के मामले में भी टाटा ने किसी तरह की कमी नहीं की है। कंपनी ने इसमें सभी तरह के सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें हमें सबसे पहले 6 Airbags देखने के लिए मिलते हैं। इसी के साथ कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, और ABS with EBD जैसे फीचर्स दिए हैं।