Bajaj CT 110x यह एक किफायती और माइलेज बाइक है। जिसे भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हीरो स्प्लेंडर के बाद लोग इसी बाइक का नाम सबसे पहले लेते हैं। आपको बता दे यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जिससे लोग इस बाइक को माइलेज किंग भी कहते हैं।
यदि आप भी Bajaj CT 110x को खरीदना चाहते हो। लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है। कि आप इसके ऑन रोड कीमत से डायरेक्ट इसे खरीद पाए। तब आज हम आपको एक ऐसा फाइनेंस एमी ऑफर बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप इस बाइक को मात्र ₹20,000 के डाउन पेमेंट करके आज ही अपने घर ला सकते हो।
इस फाइनेंस ऑफर को जानने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पड़े इसमें हमने आपको फाइनेंस ऑफर के बारे में हर एक बात बिल्कुल आसान शब्दों में बताई है।

Table of Contents
Bajaj CT 110x Finance EMI Plan
Bajaj CT 110x कि भारत में ऑन रोड एक शोरूम कीमत लगभग ₹84,721 से शुरू होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा फाइनेंस एमी ऑफर बताएंगे जिसकी मदद से आप इसे मात्र 20000 में खरीद सकते हो। इसके लिए आपको Bajaj CT 110x को 3 साल के लिए फाइनेंस करवाना होगा जिसमें आपको 20000 का डाउन पेमेंट करना होगा।
इस फाइनेंस प्लान के मुताबिक बैंक आपके ऊपर लगभग 9.7% का ब्याज लगाएंगे। जिसके अनुसार आपको हर महीने ₹2,079 की किस पूरे 36 महीने तक देना होगा। इस ऑफर ऑफर प्लान के अनुसार आपका लोन अमाउंट ₹74,844 का होता है जिसमें आपके पूरे ₹10,123 रुपए ज्यादा देना पड़ता है।
तो इस तरह आप Bajaj CT 110x बाइक को मात्र 10000 के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हो। इस ऑफर प्लान को और भी अच्छी तरह से समझने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिया गया टेबल पड़े।
Components’ | Details |
---|---|
On-Road Price | Rs.84,721 |
Duration | 3 years |
EMI Amount | Rs. 2,079 |
Loan Amount | Rs. 64,721 |
Extra Amount to Pay | Rs. 10,123 |
Engine
बजट सेगमेंट में होने के बावजूद भी Bajaj CT 110x परफॉर्मेंस के मामले में किसी से भी काम नहीं है. क्योंकि कंपनी ने इसमें 115.45 सीसी का एयर कूलर इंजन दिया है। जो की परफॉर्मेंस के मामले में सबसे अच्छा है। यह दमदार इंजन आपको 8.6 PS का पावर देने की ताकत रखता है। इतना ही नहीं यह इंजन 9.81Nm का न्यूटन टॉर्क भी प्रोड्यूस करता है। यह इंजन का स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Bajaj CT 110x की टॉप स्पीड लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस बाइक में आपको 11 लीडर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और माइलेज की बात की जाए तो 1 लीटर पेट्रोल में यह लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Bajaj CT 110x: Features

फीचर्स की बात करें तो Bajaj CT 110x एक बजट बाइक है। जिसमें आपको बजट सेगमेंट के हिसाब से फीचर्स दिए गए हैं कंपनी ने इसमें बेसिक फीचर दिए हैं। जैसे कि इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसी के साथ इसमें कंपनी ने स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज,, सीटों इंडिकेटर और हेडलाइट Guard, जैसे फीचर्स दिए हैं।
Components’ | Features |
---|---|
Engine | 115.45cc |
Type | 4 Stroke, Single Cylinder |
Fuel Capacity | 11 Liters |
DRLs | Yes |
Speedometer | Analogue |
Odometer | Analogue |
Braking Type | Combi Braking Type |
Also, Read: Second Hand KTM RC 200 खरीदे मात्र ₹50,000 के बजट में, जाने कहां से और कैसे
Bajaj CT 110x Rivals
वैसे तो यह बाइक बजट सेकंड में काफी बेस्ट मानी जाती है। लेकिन Bajaj CT 110x में आपको सभी तरह के बेसिक फीचर देखने के लिए मिलते हैं। यदि आप इसकी जगह हीरो स्प्लेंडर एक्सट्रैक्ट मॉडल के साथ जाते हो। तो उसमें आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं।