Skip to content

Realme C67 5G Launch in India: 6 GB रैम के साथ आएंगा ये फ़ोन कीमत मात्र ₹19,999

Realme C67 5G Launch in India

बड़े समय के इंतजार के बाद आखिर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन Realme C67 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसे हम बड़ी आसानी से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की मदद से सबसे पहले खरीद सकते हैं। रियलमी ने स्मार्टफोन का काफी ज्यादा सस्पेंस बना कर रखा था। 

ऐसा पहली बार हुआ है जब रियलमी कंपनी ने अपनी C सीरीज को इतना ज्यादा अपडेट किया Realme C67 5G बजट सेगमेंट में देखने के लिए मिलने वाला है। आपको बता दे कंपनी इसकी जल्द ही अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर सेल स्टार्ट करने वाली है। जिसके बारे में हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी देंगे। 

Realme C67 5G Launch in India
Realme C67 5G Launch in India

Realme C67 5G Price and Sale 

रियलमी ने अपने इस लेटेस्ट Realme C67 5G की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ₹13,999 रखी है। जिसके साथ आपको दो वेरिएंट देखने के लिए मिल सकते हैं। जो की 6GB रैम और 12gb रैम वेरिएंट होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 20 दिसंबर से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रही है। सेल के दिन कंपनी स्मार्टफोन को डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 का भारी डिस्काउंट भी देने वाली है। अब बात कर लेते हैं इस फोन के साथ मिलने वाले फीचर्स के बारे में। 

Realme C67 5G Design and Looks

Realme C67 5G
Realme C67 5G

Realme C67 5G देखने में काफी प्रीमियम और स्टाइलिश लगता है स्मार्टफोन के पीछे की तरफ आपको कैमरा ग्रिल देखने के लिए मिलती है। जो की स्मार्टफोन को काफी ज्यादा प्रीमियम लुक देती है। कंपनी ने कैमरा के ठीक नीचे अपनी ब्रांडिंग को भी मेंशन किया है। 

स्मार्टफोन की नीचे की और आपको एक हेडफोन जैक, टाइप सी यूएसबी पोर्ट, और स्पीकर ग्रिल देखने के लिए मिल जाती है। आप ही स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो। 

Realme ने इस बार स्मार्टफोन में काम से कम bazel दिए हैं जिससे स्मार्टफोन का डिस्प्ले और भी ज्यादा बड़ा लगता है। स्मार्टफोन के आगे की तरफ आपको एक पंच होल कैमरा भी देखने के लिए मिलेगा। 

Realme C67 5G Features and Performance

फीचर्स के मामले में इसमें आपको बजट सेगमेंट स्मार्टफोन की तरह सभी तरह के फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डायमंड सिटी 6100 + का चिपसेट इस्तेमाल किया है। जो की 2.2 Ghz के ऑक्टा कोर सीपीयू के साथ आता है बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद भी इसमें आपको Mali G57 MC2 के ग्रैफिक्स देखने के लिए मिलते हैं। 

Realme C67 5G स्मार्टफोन को यदि आप गेमिंग के लिए इस्तेमाल करते हो। तो इसमें आपको बिल्कुल एवरेज परफॉर्मेंस देखने के लिए मिलेगा। इसमें आप Low resolution सेटिंग पर गेम खेलने का मजा उठा सकते हो। इस स्मार्टफोन के और भी अन्य फीचर्स को जानने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिया गया टेबल भी पढ़ सकते हो। 

Components’ Feature’s
ChipsetMediaTek Dimensity 6100 Plus
GraphicsMali-G57 MC2
Display TypeIPS LCD
Brightness550 nits
Camera Setup 50MP+2MP
Selfie Camera8 MP
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
RAM4GB/6GB
Screen Size6.72 inches (17.07 cm)
Battery5000 mAh
Realme C67 5G Features

Also, Read: Redmi Note 13 5G Series Launch Confirmed: 4 जनवरी को आ रहा है, रेडमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन!

Realme C67 5G Camera

Realme C67 5G Launch
Realme C67 5G Launch

Realme C67 5G में आपको डबल कैमरा सेटअप देखने के लिए मिलता है। जो की 50MP+2MP का है। इस कैमरा सेटअप की मदद से आप बड़ी आसानी से 1920×1080 पिक्सल में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो और इसमें आपको ऑटो फोकस का भी फीचर देखने के लिए मिल जाता है। यह कैमरा आपको 10x Zoom भी प्रोवाइड करता है। 

अब बात कर लेते हैं Realme C67 5G के सेल्फी कैमरा के बारे में इसमें आपको सिंगल 8 Mp सेल्फी कैमरा देखने के लिए मिल जाएगा। जो की 2.05 के वाइड एंगल के साथ आता है। सेल्फी कैमरा के साथ आपको किसी भी तरह का ऑटो फोकस फीचर स्मार्टफोन के साथ देखने के लिए नहीं मिलेगा। यदि वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करी जाए तो इसके सेल्फी कैमरा के साथ 1920×1080 px 30 fps पर बड़ी आसानी से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *