दोस्तों आज आपको Paytm Sound Box Band Kaise kare इसके बारे में सारी चीज बताने वाले हैं। कई सारे लोगों को पेटीएम का साउंड बॉक्स बंद करने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम जब भी Paytm Sound Box Deactivate करने के लिए जाते हैं। तब हमें सही तरह से करना नहीं आता है। आज हम आपको इसका एक सही तरीका बताएंगे जिसके मदद से आप मात्र 5 मिनट के अंदर ही अपना पेटीएम साउंड बॉक्स डीएक्टिवेट कर सकते हो।
पेटीएम साउंड बॉक्स डीएक्टिवेट करने के लिए आपको किसी भी तरह से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप इसे कुछ ही समय के अंदर बड़ी आसानी से डीएक्टिवेट कर सकते हो। इसके लिए आपको कस्टमर केयर से बात करना पड़ता है। आज आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से Paytm Sound Box ko Band कर सकते हो।
Table of Contents
Paytm Sound Box क्या होता है?

ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अपना न्यू डिवाइस पेटीएम साउंड बॉक्स को ऑनलाइन 31 जुलाई 2023 में लॉन्च किया था। आपको बता दे पेटीएम साउंड बॉक्स साइज में काफी ज्यादा छोटा और कंपैक्ट था। जिसकी मदद से आप इसे अपने जेब में भी रख सकते हो। कंपनी ने इसे पॉकेट साउंड बॉक्स का भी नाम दिया था।
पेटीएम साउंड बॉक्स एक पोर्टेबल साउंड स्पीकर है। जो कि ग्राहकों से प्राप्त हुए भुगतान का तत्काल ऑडियो कंफर्मेशन दुकानदार को देता है। पेटीएम साउंड स्पीकर को कनेक्टिविटी के लिए किसी भी तरह की वाई-फाई या फिर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ती है और इसे एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 8 से 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है।
Paytm Sound Box को Deactivate कैसे करे?

अब जान लेते हैं कि आखिर पेटीएम साउंड बॉक्स को डीएक्टिवेट कैसे किया जाता है और इसका डीएक्टिवेट प्रक्रिया क्या है। यदि आप पेटीएम साउंड बॉक्स को बंद नहीं करते हो। तो पेटीएम कंपनी आपके खाते में से हर महीने के ₹125 काट लेती है। आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को बड़े ध्यान से फॉलो करें ताकि पेटीएम साउंड बॉक्स को बंद करते वक्त आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
Method 1: Contact the Help Center
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में पेटीएम बिजनेस को ओपन कर ले।
- पेटीएम बिजनेस को ओपन करने के बाद अब आपको नीचे दिए गए राइट कॉर्नर पर ‘Help’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड पर दूसरे नंबर पर “Paytm Sound Box” ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।
- जैसे ही आप पेटीएम साउंड बॉक्स ऑप्शन को ओपन कर लेते हो आप आपके सामने पेटीएम का हेल्प सेंटर ओपन हो जाता है।
- अब आपको पेटीएम हेल्प सेंटर पर ‘Paytm Sound Box Deactivate Complain” दर्ज कर देनी है।
आप जैसे ही पेटीएम हेल्प सेंटर पर जाकर पेटीएम साउंड बॉक्स डीएक्टिवेट कंप्लेंट दर्ज करते हो। इसके बाद पेटीएम कंपनी आपसे 24 घंटे के अंदर कांटेक्ट करके आपका साउंड बॉक्स डीएक्टिवेट कंप्लेंट कंफर्मेशन कर लेती है और आपका साउंड बॉक्स डीएक्टिवेट कर देती है।
ध्यान दें जैसे ही आप पेटीएम साउंड बॉक्स डीएक्टिवेट कंप्लेंट दर्ज करवाते हो। इसके बात 7 दिनों के अंदर पेटीएम से अधिकारी आपके दिए गए एड्रेस पर आकर आपसे ओट लेकर साउंड बॉक्स ले जाता है और आपका साउंड बॉक्स हमेशा के लिए डीएक्टिवेट कर देता है। जिससे कि आपका हर महीने के 125 रुपए काटने से बच जाते हैं।
Method 2: By Merchant Helpdesk
दोस्तों यदि ऊपर बताए गए तरीके से आपका पेटीएम साउंड बॉक्स बंद नहीं होता है और आपकी कंप्लेंट दर्ज करने के बावजूद भी कंपनी आपके खाते में से हर महीने के 125 रुपए कट रही है। तब आप हमारे द्वारा बताए गए इस दूसरे तरीके को भी आजमा कर सकते हो। इससे आपका पेटीएम साउंड बॉक्स 100% गारंटी के साथ डीएक्टिवेट हो जाएगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पेटीएम बिजनेस पर आकर “Merchant Helpdesk” ऑप्शन को ओपन कर लेना है। जैसे ही आप इसे ओपन कर लेते हो। अब आपके सामने पेटीएम सपोर्ट द्वारा दो ऑप्शन दिए जाते हैं। इसमें आपको पेटीएम हेल्प सेंटर का मोबाइल नंबर और मैसेंजर दिया गया है।
जैसे ही आप पेटीएम हेल्प सेंटर द्वारा दिए गए कांटेक्ट नंबर (Paytm Merchant Helpdesk Contact No. 0120 4440 440) पर कॉल करते हो इसके बाद आपसे से आपकी परेशानी पूछी जाती है। तब आप उनसे अपने परेशानी के बारे में बात कर सकते हो और उन्हें बता सकते हो कि आपको तुरंत पेटीएम साउंड बॉक्स को बंद करना है। इसके बाद कस्टमर केयर वाले आपकी जरूर से मदद करेंगे और आपका साउंड बॉक्स तुरंत ही बंद कर देंगे।
Conclusion

Paytm Sound Box Deactivate करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम हेल्प सेंटर को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको पेटीएम साउंड बॉक्स बंद करने की शिकायत पेटीएम से करनी है। यहां पर आपकी शिकायत दर्ज होने के बाद पेटीएम 24 घंटे के अंदर आपके पेटीएम साउंड बॉक्स डीएक्टिवेट करने की प्रक्रिया शुरू कर देता है।
इस लेख में हमने आपको Paytm Sound Box Band Kaise kare इसके बारे में सारी चीज बता दी है। आप बड़ी आसानी से पेटीएम हेल्प सेंटर की मदद से अपने पेटीएम साउंड बॉक्स को डीएक्टिवेट कर सकते हो। इसे डीएक्टिवेट करना काफी ज्यादा आसान काम है। यदि आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करते हो। तो आप बड़ी आसानी से अपने Paytm Sound Box Deactivate कर सकते हो।
FAQ’s:
पेटीएम साउंड बॉक्स की कीमत कितनी होती है?
Ans: पेटीएम साउंड बॉक्स की कीमत लगभग ₹999 होती है।
पेटीएम साउंड बॉक्स लगाने के बाद हर महीने के कितने पैसे देना होता है?
Ans: यदि आप पेटीएम साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करते हो तब आपको हर महीने के 125 सब्सक्रिप्शन के तौर पर कंपनी को देना होता है।
पेटीएम साउंड बॉक्स कितनी भाषाओं में बात कर सकता है?
Ans: आप पेटीएम साउंड बॉक्स लगभग 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है जो की इंग्लिश, हिंदी, तमिल, कनाडा, बंगाली, मराठी, गुजराती, ओड़िआ, पंजाबी, मलयालम, और तेलुगु भाषा को सपोर्ट करता है।
क्या पेटीएम साउंड बॉक्स इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है?
Ans: आपको बता दे पेटीएम साउंड बॉक्स को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है।
पेटीएम साउंड बॉक्स में ब्लूटूथ होता है?
Ans: जी हां आप पेटीएम साउंड बॉक्स को ब्लूटूथ से कनेक्ट करके मन चाहे गाने लगा सकते हो।