Skip to content

New Year Offer Bajaj Dominar 400: आज ही लाए अपने घर ₹7,964 रुपए की किस्त पर

New Year Offer Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400 New Year Offer: अगर आप भी इस नए साल की शुरुआत में किसी धातु भाई को खरीदने का सोच रहे हो। तब आपके लिए बजाज डोमिनार 400 सबसे अच्छी साबित हो सकती है। क्योंकि कंपनी इस बाइक पर नए साल के तौर पर काफी ज्यादा तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इसी के साथ इस बाइक को आप एमी किस्तों पर भी अपने घर ला सकते हो। आज के इस नए लेख में हम आपको  Bajaj Dominar 400 के ऑफर EMI Plans बताने वाले हैं। 

Bajaj Dominar 400 अपने आप में एक पावरफुल बाइक है क्योंकि कंपनी ने इसमें 373.3cc का पावरफुल इंजन दिया है और इस बाइक में आपको 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है। इस पर कब पूरा वजन 193 किलो का है। आज के इस लेख में हम आपको बजाज डोमिनार 400 के फाइनेंस एमी प्लान के साथ इसकी सारी जानकारी भी देने वाले हैं। इसलिए आप हमारा यह लेख पूरा अंत तक पड़े। 

New Year Offer Bajaj Dominar 400
New Year Offer Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400 Price

Bajaj Dominar 400 की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत भारत में ₹ 2.75 लाख से शुरू होती है। कंपनी ने इसके साथ दो कलर ऑप्शन दिए हैं। जो की Aurora Green और Charcoal Black है। कंपनी ने इस बाइक के अपने ज्यादातर वेरिएंट Charcoal Black कलर वेरिएंट के साथ ही बेचे हैं। 

Bajaj Dominar 400 New Year Offer Plan

2024 Bajaj Dominar 400
2024 Bajaj Dominar 400

अब बात कर लेते हैं बजाज डोमिनार 400 के बारे में इस ऑफर प्लान के अनुसार आपको। बजाज डोमिनार 400 बाइक को 30000 का डाउन पेमेंट करवा के फाइनेंस करवाना होगा। जिसमें बैंक आपके ऊपर 9.7% का ब्याज लगाएंगे। इस ऑफर प्लान के अनुसार आपको ₹7,964 की ईएमआई किस्ते लगभग 3 साल यानी की 36 महीना तक बैंक को देना होगा। 

इस न्यू ईयर ऑफर प्लान के अनुसार आपको बाइक बाइक का पूरा लोन अमाउंट ₹2.45 पड़ता है। जिसमें आपके ₹38,000 ज्यादा जाते हैं इस फाइनेंस प्लान को और भी अच्छी तरह से समझने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिया गया टेबल देख सकते हो। 

DetailsAmount
On-Road PriceRs. 2,75,890
EMI Amount Rs. 7,964
Loan Amount Rs. 2,47,890
Extra Amount to PayRs.38,814
New Year Offer Plan

Bajaj Dominar 400 Features

Bajaj Dominar 400 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता जो की स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, रियल टाइम माइलेज जैसी कई सारी चीजों की जानकारी देता है। इसमें आपको ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, गैर पोजीशन, जो डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी ने बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। जो की देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है। 

Bajaj Dominar 400 Engine

Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400

इंजन की बात करें तो इसमें आपको काफी ज्यादा पावरफुल सिंगल सिलेंडर 373cc इंजन मिलता है। जो की एक बार में लगभग 40 PS का पावर जनरेट करने की ताकत रखता है और इसमें आपको 35Nm का पीक पावर देखने के लिए मिल जाता है। आपको बता दे बजाज डोमिनार 400 के साथ मिलने वाला यह इंजन सीधे KTM 390 Duke को टक्कर देता है। 

इसे भी पढ़े: Yamaha YZF-R3 Launch In India: यामाहा की इस बाइक के सामने KTM 390 Duke भी फेल है!

Bajaj Dominar 400 Suspension and Brakes

बजाज ने अपने इस बाइक के साथ काफी ज्यादा अच्छे क्वालिटी के सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है। जिससे कि राइडर को बिल्कुल कंफर्टेबल राइट मिलती है। कंपनी ने यहां पर इनवर्टेड फोर्क और प्रीलोड अडजस्टेबले Gas-charged मनो शॉप का इस्तेमाल किया है। 

दमदार सस्पेंशन के साथ कंपनी ने इस बाइक में डिस ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। बाइक में आगे की और हमें 320mm और रियर में 320mm के डिस ब्रेक का इस्तेमाल किया है। बाइक के साथ कंपनी ने MRF के रेडियल टायर दिए हैं। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 157mm का है और इस बाइक का पूरा वजन लगभग 193 किलो का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *