Skip to content

New TVS Apache RTR 160 4V Launched in India – अब स्पोर्ट्स लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स  

TVS Apache RTR 160 4V Launched in India

आखिर बड़े समय के इंतजार के बाद TVS Motors ने दमदार बाइक Apache RTR 160 का नया और दमदार 4V वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट वेरिएंट में TVS ने काफी सारे बदलाव किए हैं। जिससे कि आप इस बाइक में हमें और भी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं। 

इतना ही नहीं TVS Apache RTR 160 4V Bike मैं हमें इंजन और ट्रांसमिशन में भी कई सारे बदलाव देखने के लिए मिलते हैं। इस बार इसमें 4V इंजन इस्तेमाल किया है। जो कि हमें काफी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन देने वाला है। बाइक में हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी। जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने के लिए मिलेंगे। इस लेख में हम TVS Apache RTR 160 4V की कीमत फीचर्स, इंजन, और इसके कंपीटीटर्स के बारे में सारी चीज जानेंगे। 

TVS Apache RTR 160 4V Launched in India
TVS Apache RTR 160 4V Launched in India

TVS Apache: RTR 160 2V Vs RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V मैं कंपनी ने काफी ज्यादा बदलाव की है इस बाइक का इंजन एक बार में लगभग 17.55 PS का पावर 9250rpm पर पैदा करने की ताकत रखता है। जबकि इसका पुराना वेरिएंट RTR 160 2V एक बार में मात्र 500 rpm का पावर जेनरेट कर सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इस बार के लेटेस्ट 4V वेरिएंट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं। और इसी के साथ इस लेटेस्ट बाइक में हमें अपडेटेड ग्राफिक्स और स्पोर्टी लुक मिलता है। 

TVS Apache RTR 160 4V Price

TVS Apache RTR 160 4V बाइक की कीमत भारतीय मार्केट में लगभग 123870 से शुरू होती दिखाई देगी। कंपनी ने इस बाइक के लगभग तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसमें हमें ड्रम वेरिएंट मिलता है और Disc वेरिएंट मिलता है। इसके Disc वेरिएंट की कीमत लगभग 127370शुरू होती है। कंपनी ने इसका एक और टेक्नोलॉजी वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स देखने के लिए मिलेगा इस वेरिएंट की कीमत 130670 रखी है। 

TVS Apache RTR 160 4V Features

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V के साथ आपको सभी तरह के फीचर्स का मजा उठाने का मौका मिलने वाला है। इस बाइक में हमें एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट देखने के लिए मिलता है। कंपनी ने इसके केवल इंडिकेटर के साथ ही हाइलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया है। 

बाइक में हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसे हम बड़ी आसानी से स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर सकते हो। इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आप बड़ी आसानी से अपना रियल टाइम माइलेज, फ्यूल इंडिकेशन, साइट एंड इंडिकेशन, ट्रैवलिंग डिस्टेंस, ट्रिप मीटर जैसी कई सारी चीजों को देख सकते हो। 

TVS Apache RTR 160 4V की सबसे खास बात यह भी होगी की कंपनी ने इस बार इस बाइक में हमें single channel ABS दिया है जो की सेफ्टी के हिसाब से काफी अच्छा है। राइडर को बाइक चलाते वक्त किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इसलिए कंपनी ने इस बार बाइक का हेंडलबार काफी ज्यादा सिंपल रखा है। जिस की बाइक चलाते वक्त काफी ज्यादा कंफर्टेबल लगता है। 

Components Feature’s
Engine Oil cooled, SOHC, Fuel Injection with 4 stroke
ABSSingle Channel
TachometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
SpeedometerDigital
ClutchWet multi plate RT slipper clutch
StartingSelf Start Only
Features of TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V Engine

TVS Apache RTR 160 4V का इंजन काफी ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि इस बार इस बाइक में हमें 159.7cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कल इंजन देखने के लिए मिलता है। यह इंजन काफी ज्यादा पावरफुल होने वाला है। जो की 17.55ps का पावर 9250 rmp पर जनरेट करने की ताकत रखता है और इसमें हमें 14.73 Nm का न्यूटन टॉप भी देखने के लिए मिलता है। 

इतना ही नहीं यदि आपको इससे ज्यादा पावरफुल इंजन की जरूरत है। तब आप इसके 160cc इंजन वेरिएंट के साथ भी जा सकते हो। TVS Apache RTR 160 4V Engine मैं आपको बाइक राइडिंग के लिए तीन तरह के ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं जो की Sports, Urban and Rain है। 

Also, Read: Honda Livo: 109 सीसी इंजन के साथ लॉन्च हुई बजट सेगमेंट में यह धांसू बाइक

TVS Apache RTR 160 4V Suspension and Brakes

RTR 160 4V पावरफुल बाइक होने के साथ कंपनी ने इसके सस्पेंशन और ब्रेकिंग पर काफी ज्यादा काम किया है। जिससे कि राइडर को बिल्कुल कंफर्टेबल राइट मिल पाती है। इस बाइक में हमें आगे की ओर टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन देखने के लिए मिलते हैं। वहीं इसके पीछे की ओर कंपनी ने मोनोशॉक अब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया है। 

यदि ब्रेकिंग की बात की जाए तो बाइक में हमें 270 mm की पेटल डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिलती है। वही बाइक का ड्रम वेरिएंट यूनिट 130mm का आता है। दोनों ही वेरिएंट के पीछे की ओर हमें ब्रेकिंग के लिए 200mm की डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल जाती है। TVS के अनुसार इस बाइक का टोटल वजन लगभग 145 किलो का है। 

TVS Apache RTR 160 4V Rivals

TVS Apache RTR 160 4V मैं वैसे तो फीचर्स और इंजन ट्रांसमिशन के हिसाब से कोई भी कमी नहीं है। लेकिन फिर भी इस टक्कर देने के लिए मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद है। इसमें सबसे पहला नाम सुजुकी जिक्सर का आता है। वही इस मार्केट में टक्कर देते हुए Bajaj Pulsar n160, Hero Xtreme 160R, और Yahama FZ-S V3 शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *