होंडा कंपनी अपने बजट सेगमेंट और शानदार बाइक के लिए जानी जाती है। ऐसे में आप होंडा ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट बाइक लॉन्च की है। इस बाइक का नाम होंडा ने Honda LIVO रखा है। इस बाइक में आपको होंडा की सभी बाइक की तरह दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाला है। इसी के साथ कंपनी ने इस बार बाइक को काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने की कोशिश की है। कंपनी ने बाइक को इस तरह से डिजाइन किया है जिससे कि देखने में यह स्पोर्ट्स लुक देती है।
इतना ही नहीं इस बाइक में आपको सभी तरह के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं। होंडा ने इस बाइक को सीधे तौर पर हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए तैयार किया है। आज के इस लेख में हम आपको होंडा लिओ बाइक के फीचर्स, कीमत, इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देंगे।

Table of Contents
Honda Livo Bike Price
होंडा की तरफ से आने वाली यह लेटेस्ट धांसू भाई हमें बजट सेगमेंट में देखने के लिए मिलती है। इस बाइक की शुरुआती ऑन रोड एक शोरूम कीमत कंपनी ने लगभग ₹ 78,500 तक रखी है। हालांकि यह बसें वेरिएंट की कीमत है। कंपनी ने इसमें Disc भी लॉन्च करने की बात की है। जिसकी कीमत हमें लगभग ₹ 82,000 देखने के लिए मिलने वाली है।
Honda Livo Bike Engine
इंजन के मामले में यह बाइक बजट सेगमेंट में ज्यादा सबसे आगे होने वाली है क्योंकि होंडा लीवो में हमें लगभग 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कल इंजन मिलने वाला है। इसी के साथ इस बाइक में हमें फॉर स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन मिलेगा।
ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह 109.51 सीसी का इंजन एक बार में 8.79PS का पावर पैदा करने की क्षमता रखता है वही यही इंजन 9.30Nm का न्यूटन टॉर्क जेनरेट करती है यह दमदार इंजन आपको बड़ी आसानी से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाला है।
यदि हम honda livo के 109.51 सीसी इंजन की बात की जाए तो। हमें यही इंजन होंडा के cd dream 110 में भी देखने के लिए मिलता है। हालांकि इस बार कंपनी ने बाइक में कई सारे अपडेटेड फीचर्स देने की कोशिश की है और बाइक का लुक भी काफी ज्यादा बेहतरीन किया है।
Honda Livo Bike Features

अब हम इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं बाइक में हमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। जिसमें की एनालॉग लेआउट बना होगा जिसकी मदद से हम बड़ी आसानी से स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, और ओडोमीटर की जानकारी को देख सकते हैं।
बजट सेगमेंट में होने के बावजूद भी इस बाइक में हमें हीरो स्प्लेंडर की तरह टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने के लिए नहीं मिलने वाले है। कंपनी ने इस बाइक में रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्टी फीचर को नहीं दिया है। यही इस बाइक की सबसे बड़ी कमी हमें देखने के लिए मिलने वाली है।
वहीं इस बाइक की सबसे खास बात यह भी होगी कि इसमें हमें इंजन किल स्विच मिलेगा जो की काफी अच्छी बात है।
Components | Features |
---|---|
Ex-Showroom Price | 78,500 – 82,500 |
Mileage (KMPL) | 50 KMPL |
Engine in CC | 109.51 cc |
Service Due Indicator | Yes |
Tachometer | Digital |
Odometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Speedometer | Analogue |
Also, Read: 2023 Maruti Grand Vitara दमदार फीचर्स के साथ अब मिलेंगी ₹10.10 लाख की ऑन रोड कीमत में
Honda Livo Bike Suspension and Brakes
अब बात कर लेते हैं होंडा लिओ बाइक के सस्पेंशन और ब्रिक्स के बारे में राइडर्स को कंफर्टेबल राइट मिले और बाइक चलाते वक्त किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इस बात का होंडा ने काफी अच्छी तरीके से ध्यान रखा है और इसी के कारण हमें होंडा लिओ बाइक में दमदार सस्पेंशन देखने के लिए मिलते हैं। होंडा लिओ बाइक में हमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और बाइक रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं।
सस्पेंशन के साथ बाइक में हमें आगे की तरफ 240 mm का ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिलता है। वही कंपनी ने रियर में 120 mm का डिस्क डिस्क मिलता है। यदि बाइक के वजन की बात की जाए तो। इस बाइक का वजन तकरीबन 113 किलो का होने वाला है और इस बाइक में हमें लगभग 9 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने के लिए मिलेंगे।
Honda Livo Bike Rivals
Honda Livo Bike को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है। जिसमें सबसे पहले तो हीरो स्प्लेंडर का नाम आता है। आपको बता दे होंडा लीवो बाइक जी प्राइस सेगमेंट में आती है इस सेगमेंट में हमें हीरो स्प्लेंडर भी देखने के लिए मिलती है। हीरो स्प्लेंडर में हमें कई सारे टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं। जो की होंडा लिओ में कंपनी ने नहीं दिए हैं।
इसी के साथ होंडा लिओ को टक्कर देने के लिए मार्केट में मौजूद बाइक (टीवीएस स्टार सिटी प्लस, हीरो पैशन प्रो 110 और सुजुकी एक्सेस 125) है।