Skip to content

मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट में मिल रही है Hero HF Deluxe, ऑफर सुनकर आज ही शोरूम दौड़ेंगे

मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट में मिल रही है Hero HF Deluxe, ऑफर सुनकर आज ही शोरूम दौड़ेंगे

कई सारे लोगों का बाइक लेने का सपना होता है लेकिन बजट न होने के कारण उनका सपना सपना ही बनकर रहता है। आज के इस लेख में हम आपको Hero HF Deluxe बाइक का एक ऐसा फाइनेंस प्लान बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप Hero HF Deluxe बाइक को मात्र ₹10000 के डाउन पेमेंट में आज ही अपने घर लाएंगे। 

Hero HF Deluxe एक बजट बाइक है जो कि अपने दमदार परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए जानी जाती है यदि आप एक माइलेज बाइक की तलाश में हो तब आपके लिए यह बाइक सबसे अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि इसमें आपको 70 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है यह एक स्ट्रीट बाइक होने वाली है। जिसके फाइनेंस प्लेन और फीचर्स के बारे में आज के इस लेख में हम बात करेंगे। 

मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट में मिल रही है Hero HF Deluxe, ऑफर सुनकर आज ही शोरूम दौड़ेंगे
मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट में मिल रही है Hero HF Deluxe, ऑफर सुनकर आज ही शोरूम दौड़ेंगे

Hero HF Deluxe की कीमत कितनी है?

Hero HF Deluxe बाइक अपने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में मिलती है। इस बाइक की शुरुआती ऑन रोड एक शोरूम कीमत लगभग 61620 है। यह इसके बेस वेरिएंट की कीमत है। जो की किक स्टार्ट मेकैनिज्म के साथ आता है। हीरो कंपनी ने HF Deluxe बाइक के सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट को भी मार्केट में उतारा है। जिसकी कीमत लगभग ₹67,268 से शुरू होती है।

कंपनी ने इस बजट बाइक का भी नाम दिया है क्योंकि यह मात्र 80 हजार रुपए के बजट में मिल जाती है और इसमें दमदार टेक्नोलॉजी फीचर्स भी कंपनी ने दिए हैं। यदि आप किसी एक बजट बाइक की तलाश में हो। तब आपके लिए यह सबसे बढ़िया हो सकती है। इस बाइक के बारे में और भी जानकारी जानने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।

HF Deluxe offer Plan क्या है ?

मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट में मिल रही है Hero HF Deluxe, ऑफर सुनकर आज ही शोरूम दौड़ेंगे
मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट में मिल रही है Hero HF Deluxe, ऑफर सुनकर आज ही शोरूम दौड़ेंगे

Hero HF Deluxeके ऑफर प्लान को जानने से पहले आपको बता दे कि इसमें आपको बाइक को फाइनेंस करवाना होता है। इस ऑफर प्लान में आपको बाइक को फाइनेंस करवा कर ₹10000 का डाउन पेमेंट करना होता है जिसमें कंपनी है आपके ऊपर 9.7% का ब्याज लगती है।

जहां पर आपको 1909 रुपए की किस्त पूरे 36 महीने यानी की 3 साल तक देनी पड़ती है। इस फाइनेंस ऑफर प्लान के अनुसार आपका पूरा लोन अमाउंट लगभग 38724 का होता है जहां पर आपकी बाइक की ऑन रोड एक शोरूम कीमत तकरीबन 69490 होती है। इस ऑफर प्लान के अनुसार आपके सिर्फ 9305 रुपए ही ज्यादा जाते हैं।

इस ऑफर प्लान की एक खास बात यह भी है कि आप बाइक को मात्र ₹10000 के डाउन पेमेंट देकर अपने घर लेकर जा सकते हो और आप इसे 3 साल के वजह 5 साल के लिए भी फाइनेंस करवा सकते हो। यह एक डीलरशिप ऑफर प्लान है जिसे आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर पूछ सकते हो। इस ऑफर प्लान को और भी आसानी से समझने के लिए आप नीचे दिया गया टेबल भी पड़े।

Loan DetailFeautures
Loan Amount Rs.59,419
On Road PriceRs.69,419
Extra Amount to PayRs.9,761
Total Amount Rs.72,180
offer Plan

Hero HF Deluxe के साथ कोन से फीचर्स मिलते है?

मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट में मिल रही है Hero HF Deluxe, ऑफर सुनकर आज ही शोरूम दौड़ेंगे
मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट में मिल रही है Hero HF Deluxe, ऑफर सुनकर आज ही शोरूम दौड़ेंगे

अब बात कर लेते हैं Hero HF Deluxe के साथ मिलने वाले फीचर्स के बारे में इस बाइक में आपको सभी तरह के बेसिक टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलते हैं। सबसे पहले इसमें आपको एलइडी लाइटिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी ने बाइक में किसी भी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल नहीं किया है।

इसकी जगह आपको यहां पर एनालॉग कंट्रोल देखने के लिए मिल जाता है जिसमें आपको बेसिक जानकारी जैसे की स्पीड और फ्यूल लेवल पता चलता है। इसी के साथ इस कंसोल में आपको सीटों इंडिकेशन भी देखने के लिए मिल जाता है।

यह एक बजट स्ट्रीट बाइक है जो कि अपने बजट सेगमेंट के साथ आती है। आप इस बाइक के Hero HF 100 मॉडल के साथ भी जा सकते हो। जिसमें आपको ब्लैक, रेड, और ग्रे कलर टोन देखने के लिए मिल जाता है, इस बाइक में आपको किसी भी तरह से इलेक्ट्रिक स्टार्ट या फिर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने के लिए नहीं मिलते हैं।

SpeedometerAnalogue
TripmeterAnalogue
OdometerAnalogue
Mileage70 KMPL
HeadlightHalogen
Turn Signal LampBulb
Suspension FrontTelescopic Hydraulic Shock Absorbers
Suspension RearSwingarm with 2-Step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers
Wheels TypeAlloy
Features

Hero HF Deluxe में कितने cc का इंजन मिलते है?

हीरो स्प्लेंडर बाइक की तरह Hero HF Deluxe के साथ भी आपको 97.2 सीसी का इंजन देखने के लिए मिल जाता है। जो की OBD 2 के एमिशन स्टैंडर्ड के साथ आता है। जिसमें हमें 8 PS का पावर और 8.05 NM का peak torque देखने के लिए मिलता है। यह बाइक अपने 4 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें हमें की स्टार्ट का ही ऑप्शन देखने के लिए मिलता है। हालांकि कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल में सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन भी दिया है। जिसकी कीमत आपको बेस वेरिएंट से ज्यादा दिखने मिल सकती है अब बात कर लेते हैं इसके सस्पेंशन और ब्रेकिंग के बारे में।

Hero HF Deluxe Bike: Suspension and Brakes

Hero HF Deluxe कंफर्टेबल राइट के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोप और रियर में टू स्टेप प्रीलोडेड एडजेस्टेबल ट्विन शॉक्स का इस्तेमाल करती है। ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इसमें 130mm के ड्रम ब्रेक्स इस्तेमाल किए हैं। कंपनी ने बाइक में किसी भी तरह से डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया है इसमें हमें केवल ड्रम ब्रेक ही देखने के लिए मिलते हैं।

इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 165 एमएम की है। वहीं इसके फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक इस्तेमाल किया है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो की काफी ज्यादा अच्छी बात है।

Hero HF Deluxe: Rivals

वैसे तो यह Hero HF Deluxe एक बजट बाइक है। लेकिन इस टक्कर देने के लिए मार्केट में गाड़ियां मौजूद है जिसमें सबसे पहला नंबर हीरो स्प्लेंडर का आता है। जो की एक लाख के बजट सेगमेंट में सबसे बेस्ट बाइक मानी जाती है लेकिन यदि आपका बजट थोड़ा काम है तब Hero HF Deluxe आप के साथ ही जा सकते हो। इसके अलावा यदि अन्य बाइक की बात की जाए।तो इसमें शामिल बजाज सीटी 100, और बजाज प्लैटिना 100 का नाम भी शामिल है।

Also, Read: Top 5 Best Electric Scooters: कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Hero HF Deluxe: क्या आपको खरीदना चाहिए या नहीं?

यदि बात की जाए Hero HF Deluxe बाइक को खरीदना चाहिए या फिर नहीं? तो यह पूरा आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि यदि आपके बजट सेगमेंट में किसी बाइक की तलाश है। जो कि अच्छा माइलेज देती हो तब आपके लिए Hero HF Deluxe सबसे अच्छी बाइक साबित हो सकती है।

लेकिन यदि आपके बजट सेगमेंट में बाइक खरीदना है और आपको टेक्नोलॉजी फीचर्स की जरूरत है। तब आप हीरो स्प्लेंडर प्लस के साथ जा सकते हो क्योंकि इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टार और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं। इस बाइक की ऑन रोड एक शोरूम कीमत लगभग 1 लख रुपए के अंदर की है। जो की Hero HF Deluxe बाइक की तरह ही दमदार माइलेज भी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *