Skip to content

KTM 250 Duke Sports Bike: दमदार ऑफर्स के साथ ₹5,000 में लाए आज ही अपने घर

KTM 250 Duke Sports Bike

दोस्तों आज की तारीख में स्पोर्ट्स बाइक लेना किसे पसंद नहीं है। हर कोई स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहता है। स्पोर्ट्स बाइक में सबसे मशहूर KTM 250 Duke Sports Bike का आज के तारीख में हर कोई दीवाना है और हर कोई इसे खरीदना चाहता है। लेकिन इस बाइक को खरीदने में हर किसी को एक समस्या आती है? इसकी ऑन रोड एक शोरूम कीमत को लेकर। 

KTM 250 DUKE Bike की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत काफी ज्यादा होने के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पता है। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसा ऑफर प्लान बताएंगे जिसकी मदद से आप मात्र ₹5000 का डाउन पेमेंट करके बड़ी आसानी से केटीएम 250 ड्यूक स्पोर्ट्स बाइक को अपने घर ला सकते हो। इस फाइनेंस प्लान को जानने के लिए आप हमारे इसलिए को पूरा अंत तक पड़े। 

KTM 250 Duke Sports Bike
KTM 250 Duke Sports Bike

KTM 250 Duke की कीमत कितनी है?

केटीएम की इस 250 ड्यूक स्पोर्ट्स बाइक की कीमत दिल्ली ओं रोड एक्स शोरूम के हिसाब से लगभग ₹ 2,75,000 से शुरू होती है। यह बाइक अपने दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए जानी जाती है। इस बाइक में आपको 249cc का पावरफुल इंजन मिलता है और इसी के साथ इसमें आपको किसी भी फीचर्स की कमी देखने के लिए नहीं मिलेंगे। इसी के साथ इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे भी फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं। अब जान लेते हैं इस बाइक के ऑफर के बारे में। 

KTM 250 Duke Sport Bike: Offer Plan

DetailsAmount
Varaint NameKTM 250 Duke
On Road PriceRs.2,75,000
Bank Interest9.7%
Down PaymentRs. 5000
EMIRs. 8,674
Duration3 years
Laon AmountRs. 2,70,000
Extra Amount to Pay Rs.42,264

दोस्तों यदि आप केटीएम ड्यूक 250 बाइक को डाउन पेमेंट देकर खरीदना चाहते हो। तो अब आप इसे मात्र ₹5000 का डाउन पेमेंट करके आज ही अपने घर ला सकते हो। इस फाइनेंस प्लान के अंतर्गत आपको बाइक सिर्फ 3 साल के लिए फाइनेंस करवानी होती है। इस फाइनेंस प्लान की सारी डिटेल हमने नीचे दी है। जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हो। 

यदि आप केटीएम 250 बाइक को ₹ 2,75,000 की ऑन रोड एक शोरूम कीमत पर खरीदने हो और बाइक को ₹ 5,000 के डाउन पेमेंट पर फाइनेंस करवाते हो। तब आपको ₹ 8,674 कि किसने पूरे 36 महीने यानी की पास 3 साल तक बैंक को देनी होंगे। यहां पर ध्यान दें बैंक ने आपके ऊपर लगभग 9.7 प्रतिशत का ब्याज लगाया है इस फाइनेंस प्लान  के अंतर्गत आपके 42264 ज्यादा जाने वाले हैं। जहां पर आपका पूरा लोन अमाउंट ₹ 2,70,000 का होने वाला है। यहां पर आपको एक और बात ध्यान में रखनी है इस यह फाइनेंस प्लान KTM 250 Duke STD वेरिएंट के लिए बताया है। 

KTM 250 Bike: इंजन और परफॉर्मेंस

KTM 250 Duke Sports
KTM 250 Duke Sports

केटीएम की इस धांसू बाइक में आपको 249cc का लिक्विड गोल्ड सिंगल सिलेंडर LC4c मिलने वाला है। आपको बता दे यह पावरफुल इंजन ट्रांसमिशन के मामले में एक ही बार में 31.27PS तक का पावर जेनरेट कर सकता है। इतना ही नहीं इस बाइक में आपको 25 Nm का पिक Torque भी देखने के लिए मिलेगा। 

यदि आपको स्पोर्ट्स बाइक लेना काफी ज्यादा पसंद है तब आप इस भाई को जरूर से खरीद सकते हो क्योंकि स्पोर्ट्स बाइक के हिसाब से आपको इसमें काफी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस देखने के लिए मिलता है। इसी के साथ इस बाइक का टोटल वर्जन पूरे 163 किलो का है। जिसमें आपको 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। 

Also, Read: 2023 Harley Davidson X440 Price, Engine, Features, and Competitors

KTM 250 Bike के सभी फीचर्स

फीचर से बात की जाए तो इस बाइक में आपको 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।  जिसे आप बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन की मदद से कनेक्ट भी कर सकते हो और फिर आप इस कंसल में अपने कॉल और मैसेज alerts को भी कंट्रोल कर सकते हो। इसी के साथ इसमें आप रियल टाइम माइलेज, गैर इंडिकेशन, साइट टर्न इंडिकेशन, जैसी कई सारी चीज देख सकते हो। 

केटीएम 250 बाइक देखने में काफी ज्यादा आकर्षक और एग्रेसिव लोग देती है। इस बाइक में आपको पूरी स्पोर्ट्स फील्ड मिलने वाली है। कंपनी ने अपनी ब्रांडिंग फ्यूल टैंक पर मेंशन की है बाइक में आपको काफी अच्छे सस्पेंशन मिलते हैं। जिससे कि आपको कंफर्टेबल राइट मिल सके इतना सब कुछ होने के बावजूद भी इस बाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई सारी गाड़ियां पहले से ही मौजूद है। इसमें सबसे पहला नाम सुजुकी जिक्सर 250 और बजाज डोमिनार का आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *