Skip to content

iQoo 12 5G Launch Date: इसी साल लॉन्च होने जा रहा है iQoo का यह दमदार स्मार्टफोन

iQoo 12 5G Launch Date

iQoo अब जल्दी भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQoo 12 5G लॉन्च करने जा रहा है। आपको बता दे स्मार्टफोन में आपको अब तक के सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन गेमिंग और परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे होने वाला है। इसमें आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। 

iQoo 12 5G Launch Date
iQoo 12 5G Launch Date

इस लेख में हम आपको iQoo  के आने वाले स्मार्टफोन के बारे में सारी चीज बताएंगे इसी के साथ आपको बता दे इस स्मार्टफोन में आपको काफी ज्यादा लंबी बैटरी भी देखने के लिए मिलने वाली है। इसी के साथ स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट आपको 144 hz तक का मिलेगा इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स हमें स्मार्टफोन में देखने के लिए मिलने वाले हैं। आई बात कर लेते हैं, आखिर कंपनी इसे भारत में कब लॉन्च करने जा रही है। 

iQoo 12 5G launch Date in India

iQoo ने इस लेटेस्ट iQoo 12 5G की लॉन्च तारीख कंफर्म कर दी है और कंपनी इसे भारत में 12 दिसंबर 2023 को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसे 7 नवंबर को ही Globally लॉन्च कर दिया था। आप ही स्मार्टफोन को बड़ी आसानी से लांच होने के बाद अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की मदद से खरीद पाएंगे। 

स्मार्टफोन लॉन्च के पहले फ्री बुकिंग करने वालों को काफी ज्यादा भारी डिस्काउंट देखने के लिए मिल सकता है। इसी के साथ अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से iQoo 12 5G क्रेडिट कार्ड है। डेबिट कार्ड की मदद से खरीदने पर भी डिस्काउंट मिल सकता है लिए आप जान लेते हैं कि आखिर आपको iQoo 12 5G  में कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं। 

ComponentSpecifications
Device Name iQoo 12 5G
Launch Date (India)12th December 2023
ColoursBlack, White, and Red
Refresh Rate144 Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
GPUAdreno 750
Back Camera50 MP+64 MP+50MP Triple Camera Setup
Front Camera16 MP
Video Recording8k at 30 fps, 4k/24/30/60fps, & 108p at 30/60/120/240fps
Storage256 GB/512 GB
RAM12 GB/ 16 GB
Network Support5G VoLTE
iQoo 12 5G Speciation’s

Display & Speciation 

iQoo 12 5G में आपको 1260×2800 pixels का अमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले देखने के लिए मिलने वाला है। इस स्क्रीन का साइज लगभग 6.78 इंच का होगा जिस पर वीडियो तथा मूवीस देखने का मजा और भी ज्यादा आने वाला है। इसी के साथ आपको बता दे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट लगभग 144 Hz का होने वाला है। 

इस स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस 14 मिलेगा हालांकि जिसे आप आगे चलकर अपडेट भी कर सकते हो। इसी के साथ इसमें आपको Funtouch 14 का कस्टम यूआई भी मिलने वाला है। इसमें आप दो सिम कार्ड का उपयोग एक ही बार में कर पाओगे या स्मार्टफोन आपको लगभग तीन कलर में देखने के लिए मिल सकता है। जो की ब्लैक, व्हाइट, और रेड हो सकता है। 

Also, Read: 2024 Nothing Phone 4 Launch Date: दमदार कैमरा और फीचर्स के साथ जल्द ही होंगा लांच

Processor and Storage

किसी भी स्मार्टफोन की सबसे महत्वपूर्ण चीज उसका प्रोसीजर ही होता है। इस स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा जिसमें आप बड़ी आसानी से बड़े से बड़ा गेम भी बड़े मजे से खेल पाओगे। इतना ही नहीं इसमें आपको Adreno 750 का GPU भी देखने के लिए मिलेगा जो की काफी ज्यादा अच्छी बात है। 

यदि स्टोरेज और RAM की बात की जाए तो इसमें आपको दो वेरिएंट देखने के लिए मिल सकते हैं। एक 256 GB/12 GB RAM वेरिएंट और दूसरा 512GB/16GBइन दोनों ही वेरिएंट में आपको एचडी माइक्रो मेमोरी कार्ड का slot भी मिलने वाला है। जिसके साथ आप इस फोन की एक्सटर्नल स्टोरेज को काफी हद तक बढ़ा सकते हो। अब बात कर लेते हैं इसके कैमरा के बारे में। 

iQoo 12 5G का कैमरा कैसा है?

iQoo 12 5G
iQoo 12 5G

जब भी हम कोई भी स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं। तब हम सबसे पहले उसका कैमरा जरूर से देखते हैं। आपको बता दे की iQoo 12 5G एक परफॉर्मेंस फोन होने वाला है। लेकिन इसमें आपको दमदार कैमरा भी देखने के लिए मिलेगा इसका प्राइमरी कैमरा लगभग 50 मेगापिक्सल का होने वाला है और इसी के साथ आपको इसमें 64MP का टेलीस्कोपिक तेल फोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा सेटअप मिलेगा। 

अब बात कर लेते हैं कि इसका सैंपल पेपर कैमरा कैसा होने वाला है रिपोर्ट के अनुसार इसमें हमें लगभग 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने के लिए मिलेगा। जो की काफी ज्यादा ब्राइट फोटो लेने की क्षमता रखेगा आप इसके फ्रंट कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग बड़ी आसानी से कर पाओगे। 

iQoo 12 5G में आप 8K  वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps में बड़ी आसानी से कर पाऊंगा और इसमें आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 24/30/60fps पर भी कर सकते हो। वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में भी या स्मार्टफोन आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला है। इसीलिए यदि आप एक कैमरा फोन की भी तलाश में हो तब भी आप इस फोन को खरीद सकते हो। 

Battery & Connectivity Features

पावरफुल परफॉर्मेंस के बाद अब बारी आती है। बैटरी के बारे में आपको बता दे इस फोन में आपको 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी मिलने वाली है। इस फोन में आपको काफी लंबा बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा। लंबी बैटरी के साथ इसे आप 120 वोल्ट के फास्ट चार्जर को इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से कुछ ही समय में पूरा चार्ज कर सकते हो। 

इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जिसमें आप इसे वॉयरसली चार्ज कर सकते हो। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको Wi-Fi 802.11, BT 5.4, USB Type-C, 5G VoLTE, और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने के लिए मिलने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *