Skip to content

Toyota Fortuner को टक्कर देने रही है Hyundai Santa Fe कि यह धातु SUV

Hyundai Santa Fe

Hyundai Santa Fe: हुंडई कंपनी की तरफ से मिलने वाली सभी SUV’s अपने दमदार फीचर के साथ इंजन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्केट और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हुंडई की सभी SUV की काफी ज्यादा भारी डिमांड रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप हुंडई जल्दी अपनी लेटेस्ट SUV Hyundai Santa Fe को लॉन्च करने जा रहा है। 

आपको बता दें हुंडई कंपनी की यह एसयूवी सीधे मार्केट में मौजूद टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी हेक्टर को टक्कर लेने वाली है। जिन गाड़ियों के बीच में हमें काफी ज्यादा तगड़ा कंपटीशन देखने के लिए मिलेगा। हुंडई इस SUV है को काफी ज्यादा बेहतरीन ढंग से डिजाइन और कस्टमाइज करने वाला है। जिससे कि हमें इसमें काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देखने के लिए मिलेगा। 

Hyundai Santa Fe
Hyundai Santa Fe

Hyundai Santa Fe हमें इसी साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखने के लिए मिलने वाली है। हालांकि कंपनी इसे अब जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेंगे उम्मीद है कि Hyundai Santa Fe हमें 2024 के अंत या फिर 2025 के शुरुआत में देखने के लिए जरूर से मिलेंगे।  

Hyundai Santa Fe Design

जब भी हम हुंडई की किसी भी SUV की बात करते हैं तब सबसे पहले मन में उसके डिजाइन को लेकर काफी सारे सवाल उठाते हैं। क्योंकि हुंडई कंपनी हर बार अपने गाड़ियों में नया लुक देने की कोशिश करती है। ठीक इसी तरह Hyundai Santa Fe हमें काफी ज्यादा अलग लुक देखने के लिए मिलता है। जो की काफी ज्यादा एग्रेसिव फीलिंग देता है। 

इतना ही नहीं होंडा की यह आने वाली सव काफी ज्यादा लंबी होने वाली है। जिसमें हमें पैनोरमिक सनरूफ भी देखने के लिए मिलेगा। इसी के साथ इस एसयूवी में लगभग 5 से लेकर 7 लोगों के बैठने की जगह मौजूद होंगी। जिस कारण आप इस फैमिली ट्रिप के लिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे। 

कंपनी की माने तो इसमें आपको लंबा व्हीलबेस बेस और बॉक्सी डिजाइन देखने के लिए मिलेंगे। इस एचपी के सामने की और हमें हल्का सा ग्रिल डिजाइन देखने के लिए मिल सकता है। इसी के साथ इसमें हमें क्लासिक कलर और डुएल टोन कलर जैसे कलर ऑप्शन भी देखने के लिए मिलेंगे।

Hyundai Santa Fe Features

Hyundai Santa Fe Features
Hyundai Santa Fe Features

अब बात कर लेते हैं फीचर्स की हुंडई कंपनी ने इस एसयूवी में फीचर्स की किसी भी तरह से कमी नहीं की है। इस एसयूवी में हमें 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसी के साथ हमें इसमें एप्पल और एंड्रॉयड कर प्ले भी देखने के लिए मिलने वाला है। इतना ही नहीं इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी देखने के लिए मिलने वाले हैं। 

इसी के साथ इसमें आपको और भी कई सारे अन्य फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि वायरलेस चार्जिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट एडजेस्टेबल सेट, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। 

Components’ Details
City Mileage10.0 kmpl
Power SteeringYes
Anti Lock Braking SystemYes
Automatic Climate ControlYes
Alloy WheelsYes
Passenger AirbagYes
Fog Lights – FrontYes
Hyundai Santa Fe Features

Hyundai Santa Fe Safety Features

हर गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स होना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और यह बात हुंडई को अच्छी तरह से पता है। हुंडई अपनी आने वाली एसयूवी के अंदर 6 Aribags,  पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, और ABS with EBD जैसे कई सारे फीचर्स दे सकता है। 

Hyundai Santa Fe Engine

इंजन कंफीग्रेशन की बात की जाए तो इसमें हमें दो तरह की इंजन ऑप्शंस हुंडई की तरफ से देखने के लिए मिल सकते हैं। जिसमें हमें 2.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है। जो की एक बार में लगभग 280 बीएचपी तक का पावर जेनरेट करने की ताकत रख पाएगा और हमें 1.6 लीटर का टर्बो चार्ज हाइब्रिड इंजन भी देखने के लिए मिल सकता है। आपको बता दे यह इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में काम पावर जेनरेट करेगा। यानी कि इसमें हमें 180 बीएचपी का पावर देखने के लिए मिल सकता है। 

Hyundai Santa Fe Launch Date and Price

Hyundai Santa Fe SUV
Hyundai Santa Fe SUV

हुंडई की आने वाली यह Hyundai Santa Fe SUV हमें जल्द ही ही भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह एसयूवी हमें जल्द ही भारतीय बाजार में लगभग 2024 में देखने के लिए मिल सकती है। हालांकि कंपनी ने अब तक इसके बारे में किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। 

यदि हम हुंडई की सभी एसयूवी के कीमत का कंपैरिजन करते हैं तो हमें हुंडई की तरफ से आने वाली इस एसयूवी की कीमत का एक अंदाजा जरूर से मिल जाता है एक्सपर्ट रिपोर्ट की माने तो इस एसयूवी की ऑन रोड एक शोरूम कीमत हमें लगभग 45 लख रुपए तक देखने के लिए मिल सकती है। इसी के साथ हुंडई इसे लॉन्च के टाइम कई सारे ऑफर्स भी अपने कस्टमर के लिए देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *