Skip to content

Hyundai Creta: 16 KMPL माइलेज और 1.5L वाली पहली SUV जिसने भारत में धूम मचा दी

Hyundai Creta 2023

भारत में Hyundai Creta के लॉन्च होते ही इसे काफी जल्द सफलता देखने के लिए मिली लोगों ने इसे काफी ज्यादा प्यार दिया है। इसके तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखकर हर कोई इसे पहली नजर में ही खरीदना चाहता है। आपको बता दे कि इस एसयूवी ने अपने डॉमेस्टिक मार्केट में पूरे 9 लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री की है इतना ही नहीं इसने अपने पिछले महीने जुलाई 2023 में पूरे 14062 यूनिट की बिक्री की जिससे कि हुंडई क्रेटा का वेटिंग टाइम भी काफी ज्यादा बढ़ चुका था।

चलिए लिए जान लेते हैं कि आखिर इस एसयूवी में ऐसा क्या खास है। जिससे कि लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं Hyundai Creta मैं आपको 1.5 liter का इंजन दिया है। जो की एक बार में लगभग 113 bhp का हॉर्स पावर जेनरेट करता है। इसकी मदद से हुंडई क्रेटा काफी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस कस्टमर को प्रोवाइड करती है।  इतना ही नहीं इसमें लगभग पांच लोगों के बैठने की जगह मौजूद है। जिससे कि आप इसे बड़ी आसानी से फैमिली ट्रिप के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। Hyundai Creta के बारे में और भी चीज जानने के लिए आप हमारा यह लेख पूरा पड़े। 

Hyundai Creta 2023
Hyundai Creta 2023

New Hyundai Creta: Price & Variants

यदि आपका बजट  10 से 15 लाख के बीच में है तब आपके लिए यह सबसे अच्छी SUV साबित हो सकती है।  क्योंकि हुंडई क्रेटा की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत लगभग Rs. 10.87 लख रुपए से शुरू होती है। यदि इसकी टॉप लाइनअप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत लगभग 19.20 लाख से शुरू होती है। यह दिल्ली on road एक्स शोरूम की कीमत है यह आपके स्टेट और सिटी के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकती है। 

Hyundai Creta मैं आपको साथ-साथ बोर्ड वेरिएंट देखने के लिए मिलते हैं जो की E, EX, S, S+, SX Executive और SX(0) हुंडई अभी क्रेटा का हाल ही में एक और नया वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसका नाम “ एडवेंचर” रखा गया है। इसमें आपको 6 मोनीट्यून और एक डुएल टोन कलर ऑप्शन मिलता है। 

हुंडई क्रेटा का मोनो ट्यून कॉलर देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है। इसमें आपको ध्रुवीय सफेद, लाल शहतूत, सफेद, डेनिम नीला, फैंटम काला, टाइटन ग्रे, और टाइफून सिल्वर मिलता है। इसी के साथ हुंडई क्रेटा का लिमिटेड एडिशन एडवेंचर मॉडल मैं आपको ख़ासकर Ranger Khaki Paint ऑप्शन दिया गया है। जो की देखने में सबसे हटकर और शानदार लगता है। 

Hyundai Creta
Hyundai Creta

Hyundai Crate: Engine & Transmission

इंजन ऑयल ट्रांसमिशन के मामले में हुंडई क्रेटा सबसे आगे है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने यहां पर दो इंजन ऑप्शन कस्टमर के लिए लांच किए हैं। इसमें आपको सबसे पहले पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 1.5 लीटर का है।  यह पेट्रोल इंजन एक बार में 115 स का पावर और 144 Nm का पावरफुल टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 

जबकि इसका डीजल यूनिट 116 Ps का पावर और 250 Nm का न्यूटन टॉर्क जनरेट कर पता है। इसमें आपको सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल जाते हैं। 

कई सारे लोगों के मन में एक सवाल जरूर से आता है कि उन्हें मैन्युअल ट्रांसमिशन या फिर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन किसके साथ जाना चाहिए?

यहां पर मैं आपको बता दूं यदि आपको माइलेज के हिसाब से SUV खरीदनी है। तब आप मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जा सकते हो। क्योंकि यहां पर आपको दमदार परफॉर्मेंस के साथ ज्यादा माइलेज भी देखने के लिए मिलता है।  जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आपको कम माइलेज देखने के लिए मिल सकता है। 

Top Features 

हुंडई क्रेटा में आपको फीचर्स में किसी भी तरह से कमी देखने के लिए नहीं मिलने वाली है। इसमें आपको वह सभी फीचर्स मिलेंगे जो की एक SUV में होना जरूरी होते हैं। जैसे कि इसमें आपको  सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसे आप बड़ी आसानी से अपने डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हो। इतना ही नहीं इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग जैसी चीज फीचर्स भी मिलने वाले हैं। 

एडीशनल फीचर्स में हुंडई क्रेटा एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटीलेटर फ्रंट सीट जैसे कई सारे फीचर्स भी देती है। यदि आप इसी प्राइस रेंज में मिलने वाली Kia Seltos से इसकी तुलना करते हो। तब तो यहां पर आपको थोड़ी बहुत कम ही महसूस हो सकती है क्योंकि किया सेल्टो अपने सभी टेक फीचर्स के लिए जानी जाती है। यदि आपको परफॉर्मेंस छोड़कर फीचर्स की जरूरत है तब आप जरूर से kia seltos के साथ जा सकते हो। 

इसे भी पढ़े: New 2023 Tata Harrier: अपने फीचर्स और मजबूती के मामले में सबसे आगे

Safety and Rival

Hyundai Creta अपने टेक फीचर्स को छोड़कर ज्यादातर सेफ्टी के लिए ही जानी जाती है क्योंकि इसमें आपको लगभग 6 एयरबैग मिलते हैं। इसी के साथ इसमें आपको व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको ABS with EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, और रेयर पार्किंग कैमरा जैसे कई सारे एडीशनल फीचर्स भी मिलते हैं। 

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है Hyundai Creta अपने सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसीलिए यदि आपको टेक्नोलॉजी फीचर्स की जरूरत है। तब आप किया सेल्टो, ग्रैंड विटारा, और टाटा हैरियर जैसे SUV के साथ जा सकते हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *