होंडा ने अब हाल ही में अपनी लेटेस्ट दमदार बाइक को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक का नाम Honda H’ness CB350 क्यूकि इसके नाम के पीछे इसका दमदार इंजन छुपा हुआ है। क्योंकि इस बार होंडा ने अपनी इस लेटेस्ट बाइक में 348.86 cc का पावरफुल इंजन दिया है। जो की काफी ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस कस्टमर को देने वाला है।

आपको बता दे की होंडा की यह लेटेस्ट बाइक सीधे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने वाली है। क्योंकि दोनों ही बाइक में हमें एक जैसा ही इंजन देखने के लिए मिलता है। हालांकि फीचर्स के मामले में दोनों बाइक एक दूसरे से काफी हद तक अलग है। होंडा की इस लेटेस्ट बाइक में हमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ सभी तरह के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स भी देखने के लिए मिलेंगे जो की काफी अच्छी बात है। होंडा की इस लेटेस्ट बाइक की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में क्या हो सकती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Honda Hness CB350 में आपको कंप्लीट टेक्नोलॉजी पैकेज फीचर मिलने वाले हैं। कंपनी ने इसमें इस बार एलइडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया है। किसी के साथ इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जो की सेमी डिजिटल होने वाला है। ध्यान दें आपको बाइक में किसी भी तरह से फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं मिलेगा।
इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आप कई सारी चीज देख सकते हो। जैसे कि यह आपको रियल टाइम माइलेज, बैटरी वोल्टेज, गैर पोजीशन इंडिकेटर, और फ्यूल कैपेसिटी जैसे कई सारी चीज बताता है। इसके अलावा बाइक में आपको और भी कई सारे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे जैसे कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वॉइस कमांड फीचर जिससे कि आप बड़ी आसानी से कॉल और म्यूजिक का मजा उठा सकते हैं।
Also, Read: Hero Splendor Plus: बजट बाइक होने के साथ मिलेंगे सभी तरह के धांसू फीचर
Honda H’ness CB350 Competitors

Honda Hness CB350 यह बाइक सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती है। इसके अलावा भी होंडा को टक्कर कि इस बाइक को देने के लिए मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है। जैसे की बजाज डोमिनार 400, Triumph Speed 400, और KTM Duke 350.
Honda H’ness CB350 की शुरुआती कीमत क्या होगी?
होंडा की इस लेटेस्ट बाइक की शुरुआती ऑन रोड एक शोरूम कीमत कंपनी ने ₹ 2,09,857 तक रखी है। हालांकि बेस वेरिएंट DLX Trim की है इसी के साथ कंपनी ने इसका प्रो वेरिएंट भी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत आपको लगभग ₹12000 शुरुआती ऑन रोड कीमत से ज्यादा देखने के लिए मिलेंगे।
इतना ही नहीं इसमें आपको क्रोम एडिशन भी मिलने वाला है। क्रोम एडिशन की ऑन रोड दिल्ली एक शोरूम कीमत लगभग ₹ 2.14 लाख होने वाली है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन के मामले से होंडा का कोई भी तोड़ नहीं है क्योंकि इस बार के लेटेस्ट वर्जन Honda H’ness CB350 में आपको शानदार 348.36cc का सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलने वाला है। जो की 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगा यह पावरफुल इंजन 5500 आरपीएम पर पूरे 21 PS तक का पावर जनरेट करने की ताकत रखता है। इतना ही नहीं यह इंजन 3000 आरपीएम पर 30 Nm का torque पैदा कर सकता है।
बाइक में आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक सस्पेंशन मिलते हैं। वहीं रेयर (rear) में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसी के साथ आपको बाइक में डुएल चैनल ABS भी देखने के लिए मिलता है।