Skip to content

Honda Elevate पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, घर लाए मात्र 25,000 में

Honda Elevate Disocunt Offer

Honda Elevate अपने बजट सेगमेंट के साथ दमदार और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। होंडा की तरफ से आने वाली यह एसयूवी मार्केट में काफी ज्यादा धूम मचा रही है। जिसकी वजह इसके साथ मिलने वाले फीचर्स है। Honda Elevate के लगभग 20,000 से भी ज्यादा यूनिट भारत में अब तक बेचे गए हैं। इससे आप यह तो अंदाजा लगा सकते हो कि लोग किस तरह से होंडा एलीवेटर को खरीदना चाहते हैं। 

ऐसे में यदि आप भी Honda Elevate को खरीदना चाहते हो। तो आपके लिए एक खुशखबरी होने वाली है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Honda Elevate पर मिल रहे एक भारी डिस्काउंट फाइनेंस एमी ऑफर के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप इस एसयूवी को मात्र ₹25000 में अपने घर ला सकते हो। जिसमें आपको बैंक को कम से कम ब्याज देना होगा। इसी के साथ इस लेख में हम होंडा एलीवेट के सभी टेक्नोलॉजी फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में भी जानने वाले हैं। 

Honda Elevate Disocunt Offer
Honda Elevate Disocunt Offer

Honda Elevate Price in India

 भारत में Honda Elevate की ऑन रोड एक शोरूम कीमत लगभग 11 लख रुपए से शुरू होती है और इसका टॉप वैरियंट लगभग 16.28 लाख तक के आता है। इसमें आपको चार अलग-अलग वेरिएंट देखने के लिए मिल जाते हैं जो की SV, V, VX, और ZX है। इसके सभी वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको इसके बेस वेरिएंट के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। 

Honda Elevate Offer Plan

Honda Elevate
Honda Elevate

Honda Elevate के ऑफर प्लान के अनुसार आपको इस एसयूवी को 5 साल के लिए फाइनेंस करवाना होगा। जहां पर आपको मात्र ₹25,000 का डाउन पेमेंट करना पड़ता है इस ऑफर प्लान में बैंक आपके ऊपर लगभग 9.8% का ब्याज लगती है। जहां पर आपको ₹27190 रुपए की ईएमआई हर महीने बैंक को देनी पड़ती है यह एमी पूरे 60 महीना तक चलती है। 

यदि आप इस ऑफर प्लान के साथ जाते हो तो इसमें आपकी 345752 रुपए ज्यादा जाते हैं। यहां पर आपका पूरा लोन अमाउंट लगभग Rs. 1,63,140 का होता है नीचे हमने टेबल दिया है। जिससे आप इस फाइनेंस प्लान को और भी अच्छी तरह से समझ सकते हो। 

DetailsAmount
On Road Price Rs. 11.10 Lakhs
Down Payment Rs.25,000
EMI Duration5 Years
EMI Amount Rs. 27,190
Payable AmountRs.16,31,400
Extra Amount to PayRs.3,45,752
Bank Interest 9.8%

Honda Elevate Features

होंडा अपनी हर किसी एसयूवी में फीचर्स के मामले में कंजूसी बिल्कुल भी नहीं करता है। वह अपने कस्टमर को सभी तरह के फीचर्स देने की कोशिश करता है। इस तरह Honda Elevate में हमें सबसे पहले 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले सिस्टम देखने के लिए मिलता है। जो की वायरलेस एप्पल और एंड्रॉयड कर प्ले के साथ आता है। 

 इसी के साथ कंपनी ने यहां पर 7 इंच का सेमी डिजिटल डिसप्ले दिया है। जिसमें आप अपने एसयूवी की सभी तरह की कंफीग्रेशन को बड़ी आसानी से देख सकते हो। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस कनेक्टिविटी और सिंगल पैनल सनरूफ जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं। 

Honda Elevate Engine 

New Honda Elevate
New Honda Elevate

Honda Elevate की सबसे खास बात इसके साथ मिलने वाला 1.25 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो की एक बार में लगभग 121 PS का पावर और 145 Nm का न्यूटन टॉर्क पैदा करने की ताकत रखता है। यह इंजन 6 Speed मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है। जिसमें हमें इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ लगभग 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने के लिए मिलता है। जबकि इसका CVT ट्रांसमिशन इंजन 16.52 KMPL का माइलेज देता है। 

Also, Read: Upcoming Tata Cruvv EV के फीचर्स जानकर इसे तुरंत ही बुक करने दौड़ेंगे

Honda Elevate Safety

होंडा की तरफ से आने वाली सभी SUV अपने दमदार फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स के लिए भी जानी जाती है। Honda Elevate में हमें लगभग 6 एयरबैग मिल जाते हैं जो की सेफ्टी के हिसाब से काफी अच्छी बात है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में शामिल इसमें हमें हिल स्टार्ट एसिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी, रियल पार्किंग कैमरा, इमरजेंसी ब्रेकिंग, और ऑटोमेटिक high beam जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *