Hero Splendor Plus XTEC अपने बजट सेगमेंट में मिलने वाली सबसे ज्यादा धांसू बाइक है। इस बाइक के फीचर्स ने हर किसी को हैरान करके रखा है। क्योंकि इस बाइक की ऑन रोड एक शोरूम कीमत ₹100000 के अंदर आती है और इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सभी तरह के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलते हैं।

कई सारे लोगों को Hero Splendor Plus XTEC को फाइनेंस करते वक्त कई सारी परेशानियां आती है और उन्हें फाइनेंस प्लान समझ में नहीं आते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा फाइनेंस प्लान लाए हैं। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से Hero Splendor Plus XTEC को मात्र ₹20000 के डाउन पेमेंट करके आज ही अपने घर ला सकते हो।
आज के इस लेख में हम आपको Hero Splendor Plus XTEC के फाइनेंस प्लान के साथ इसके सभी टेक्नोलॉजी फीचर्स के बारे में भी बताने वाली है। इसीलिए आप हमारे इसलिए को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
Splendor Plus XTEC On-Road Price
Splendor Plus XTEC की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹ 92,549 से शुरू होती है। आपको बता दे यार दिल्ली ओं रोड एक शोरूम कीमत है। जो कि आपके शहर के हिसाब से अलग भी होती सकती है। इसकी एग्जैक्ट कीमत जानने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम या फिर डीलर से मुलाकात ले सकते हो।
Latest Hero Splendor Plus XTEC Finance EMI Plans

इस फाइनेंस प्लान को समझने के लिए आप हमारा यह लेख बड़ा अच्छी तरह से पढ़े क्योंकि यदि आप एक चीज को भी छोड़ देते हो। तो आपको इस फाइनेंस प्लान को समझने में मुश्किल हो सकती है। अब जान लेते हैं ₹20000 का ऐसा कौन सा फाइनेंस प्लान आपको इस बाइक के साथ मिलने वाला है।
इस फाइनेंस प्लान के मुताबिक यदि आप ₹20000 का डाउन पेमेंट करते हो और बाइक को 3 साल के लिए फाइनेंस करवाना चाहते हो। तो यहां पर आपका लोन अमाउंट पूरे ₹72,549 का होता है और इस फाइनेंस प्लान के अंतर्गत आपको बैंक को पूरे ₹83,916 का अमाउंट देना पड़ता है आपको बता दे। यहां पर आपकी बाइक की ऑन रोड एक शोरूम कीमत ₹92,549 होती है।
इसमें आपकी बाइक की ईएमआई पूरे ₹2331 रुपए की होती है। जो कि आपके पूरे 3 महीने यानी की 36 महीना तक बैंक को देना पड़ता है। इस फाइनेंस प्लान के मुताबिक बैंक ने आपके ऊपर 9.7 प्रतिशत का ब्याज लगाया है। जो कि आपको 3 साल में चुकाना होगा आपको बता दे यदि आप इस फाइनेंस प्लान के अनुसार जाते हो। तो आपके पूरे ₹ 11,331 ज्यादा जाने वाले हैं। यदि आपको इस फाइनेंस प्लान को और भी अच्छी तरह से समझना है। तो आप नीचे दिए गए फाइनेंस प्लान समरी को एक बार जरूर से पढ़े।
Finance EMI Plans Summary
- Variant Name: Hero Splendor Plus XTEC
- On-Road Price: ₹92,549
- Loan AMT: ₹83,549
- EMI: ₹2,648
- Duration: 3 Years
- Bank Interst Rate: 9.7%
- Extra Amt to Pay: ₹13,075
Also, Read: Upcoming 2024 Royal Enfield Shotgun 650 Launch Date: इस बाइक के लुक्स देखकर हर कोई हैरान
Splendor Plus XTEC: Features and Speciation’s
दोस्तों फीचर्स के मामले में इस बाइक को कोई भी नहीं हरा सकता क्योंकि बजट सेगमेंट में होकर भी इसमें आपको फुली डिजिटल एलसीडी डिस्पले मिलने वाला है। जिसे आप बड़ी आसानी से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते हो। जहां पर आपको इसमें मैसेज और मोबाइल कॉल्स की सुविधा भी मिलती है।
इसी के साथ इस बाइक के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आप रियल टाइम माइलेज, साइट टर्न इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, और फ्यूल स्टेटस जैसी कई सारी चीज देख सकते हो। इसी के साथ इस वाले लेटेस्ट मॉडल में आपके मोबाइल चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।