Skip to content

Hero Karizma zmr Launch Date:दमदार फीचर्स के साथ आया नया लुक सामने

Hero Karizma zmr Launch Date

Hero karizma इस बाइक से हीरो कंपनी का काफी पुराना नाता जुड़ा हुआ है। आज से कुछ 20 साल पहले अन्य की कुल 2003 से 2004 के बीच में हीरो कंपनी ने हीरो करिज्मा बाइक को लांच किया था। लॉन्च लेकिन उसे समय मार्केट में होंडा और बजाज कंपनियों की गाड़ी काफी ज्यादा धूम मचा रही थी। जिसके कारण हीरो करिज्मा बाइक को ज्यादा सफलता नहीं मिली। जिसके कारण Hero Motorcrop ने इस बाइक की प्रोडक्शन बंद कर दी थी। 

लेकिन आप हीरो मोटर्स कंपनी ने इस बाइक के प्रोडक्शन फिर से शुरू कर दी है और इस बाइक का नया लुक की झलक भी अपने कस्टमर को दिखा दी है। इस बार कंपनी ने इस बाइक का नाम Hero karizma zmr रखा है। जो कि अपने अपडेटेड फीचर्स और सभी तरह के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ हमें मार्केट में देखने के लिए मिलेंगे। इतना ही नहीं यह  बाइक लगभग 200cc तक के इंजन सेगमेंट में लांच होने वाली है। अब जान लेते हैं इस बाइक की कीमत और लॉन्च डेट क्या होने वाली है। 

Hero Karizma zmr Launch Date
Hero Karizma zmr Launch Date

Hero karizma zmr Launch Date

Hero Motorcrop ने अब तक बाइक की लॉन्च डेट के लिए किसी भी तरह की तारीख अभी तक जारी नहीं की है। लेकिन Hero karizma zmr बाइक को लेकर बाइक एक्सपर्ट्स के अनुसार हीरो। इस बाइक को लगभग 2024 से 2025 के बीच में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जल्द ही लॉन्च करेगा। 

Hero karizma zmr Price

यदि कीमत की बात की जाए तो Hero karizma zmr की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹ 1,79,0000 से शुरू होगी और इसके टॉप वैरियंट की कीमत हमें 2 लाख तक देखने के लिए मिल सकती है।  

Hero karizma zmr Features

Hero Karizma zmr
Hero Karizma zmr

हीरो करिज्मा zmr बाइक के साथ हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने के लिए मिल सकता है। जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से हम बड़ी आसानी से  फोन कॉल और एसएमएस अलर्ट्स को कंट्रोल कर पाएंगे। इतना ही नहीं इस मीटर की मदद से आप रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, साइट टर्न इंडिकेशन, फ्यूल इंडिकेटर, जो ट्रिप मीटर जैसे कई सारी कंफीग्रेशन आप कर सकते हो। 

इसी के साथ आपको इस बाइक में i3s फीचर्स भी मिल सकता है कंपनी बाइक के दो वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। जिसके बेस वेरिएंट में आपको सिर्फ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने के लिए मिल सकता है और टॉप वैरियंट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। 

Component’s Features
Tail LightSignature H Shaped LED
Instrument ConsoleDigital
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
TachometerDigital
USB Charging PortYes
Hero karizma zmr Features

Hero karizma zmr: Look and Design

लुक्स के मामले में इस बाइक को कोई भी डॉक्टर नहीं देने वाला है क्योंकि हीरो करिश्मा zmr बाइक में आपको एग्रेसिव लोक देखने के लिए मिलेगा। जो की देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है। इसी के साथ हीरो ने इस बाइक को काफी ज्यादा एयरोडायनेमिक तरीके से डिजाइन किया है। जिससे कि इस बाइक का परफॉर्मेंस काफी हद तक बढ़ जाता है। 

बाइक के साथ कंपनी ने इसमें ब्लैक विंडशील्ड भी इस्तेमाल की है। जिसे कर करते हुए साइड मिरर्स दिखाई पड़ते हैं। जो की बाइक को काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं बाइक में इस्तेमाल की जाने वाली pillion seat भी काफी अच्छी तरीके से डिजाइन की गई है। बाइक का फ्यूल टैंक हमें डुएल टोन कलर के साथ दिखाई पड़ता है। इसी के साथ हीरो ने अपनी करिश्मा ब्रांडिंग को भी बाइक पर मेंशन किया है। 

बाइक में हमें फ्रंट लुक से Hero H-LED हेडलाइट देखने के लिए मिलते हैं। क्योंकि देखने में काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं। कंपनी इस बाइक को तीन कलर वेरिएंट के साथ लांच कर सकती है। जिसमें हमें ब्लैक, येलो, और रेड कलर का कॉन्बिनेशन देखने के लिए मिल सकता है। हालांकि यह सभी कलर अपने डुएल टोन कलर के साथ मार्केट में लॉन्च होंगे। 

Hero karizma zmr Engine

हीरो करिज्मा बाइक के लुक्स और डिजाइन के बाद अब बात कर लेते हैं। इसके इंजन परफॉर्मेंस के बारे में हीरो इसमें अपना सबसे पावरफुल 210 सीसी का 4 stock सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन दे सकता है। यह पावरफुल इंजन हीरो करिज्मा बाइक को एक बार में 25.5PS तक का पावर जेनरेट करने में मदद करेगा और इसी के साथ हमें इस बाइक में 20.4NM का न्यूटन टॉर्क देखने के लिए मिल सकता है। 

Hero karizma zmr Rivals

हीरो कंपनी की यह आने वाली अपकमिंग हीरो करिज्मा बाइक अपने लगभग 200 सीसी इंजन के साथ मार्केट में आने वाली है। 200 सीसी का इंजन होने के साथ ही इस बाइक को KTM RC 200 बाइक से काफी ज्यादा तगड़ा कंपटीशन देखने के लिए मिल सकता है। इसी के साथ हीरो करिश्मा को Bajaj Pulsar NS200 से सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *