FREE FIRE ID Unban कैसे करें (100% Working Method)

दोस्तों कई सारे फ्री फायर गेम प्लेयर को एक समस्या काफी ज्यादा परेशान कर रही है।  और वह है Free Fire ID Banned को लेकर अक्सर हम गेम खेलते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं कि जिससे फ्री फायर गेम कंपनी हमारी गेम आईडी को ही बन कर देती है। लेकिन आपको इससे घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे थे कि आप Free Fire Id Unban Kaise kare सकते हो। 

वैसे देखा जाए तो फ्री फायर गेम आईडी को unban करना काफी ज्यादा आसान है। लेकिन कई सारे लोगों को फ्री फायर गेम की आईडी unban करने में काफी ज्यादा परेशानी होती है। किसी चीज का हाल आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप मात्र 2 मिनट के अंदर अपनी किसी भी Free Fire Game ID Unban कर सकते हो और वह भी बिल्कुल फ्री में इसे जानने के लिए आप हमारा यह लेख पूरा अंत तक जरूर पढ़े। 

FREE FIRE ID Unban kaise kare
FREE FIRE ID Unban kaise kare

Free Free Id Ban क्यों होती है?

दोस्तों फ्री फायर गेम आईडी को unban कैसे करें इसे जानने के पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर हमारी गेम आईडी बना क्यों हो जाती है। यह जानना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी बन जाता है। क्योंकि यदि आप एक ही तरह की गलतियां बार-बार करते हो। तो आपकी गेम आईडी हमेशा के लिए बहन भी हो सकती है। इसीलिए अब हम सबसे पहले यह जान लेते हैं कि फ्री फायर गेम आईडी को ban क्यों करता है। 

  1. आपको फ्री फायर गेम खेलते वक्त VPN का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे आपकी आईडी का बन होने का खतरा बना रहता है। 
  2. गेम खेलने के लिए आप हमेशा ऑफिशल एप्लीकेशन और वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। 
  3.  किसी भी तरह की थर्ड पार्टी वेबसाइट का उपयोग करना बंद करें। 
  4.  कई बार गेम में डायमंड खरीदने के लिए कई सारे लोग नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। 
  5.  गेम के अंदर आपको किसी भी तरह के कोड या फिर थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

दोस्तों यहां पर हमने आपके ऊपर कुछ बातें बताइए जिसे यदि आप अच्छी तरह से फॉलो करते हो। तो आपका गेम आईडी कभी भी banned नहीं हो सकता है। चलिए अब जान लेते हैं कि अगर आपका Free Fire Game ID Ban हो चुका है।  तो आप उसे कैसे Unbanned कर सकते हो। इसे जानने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए सभी फोन को अच्छी तरह से पड़े। 

Free Fire ID को Unbanned करने का सही तरीका 

यदि आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो कर लेते हो। तो आप बड़ी आसानी से मात्र 2 मिनट के अंदर अपने किसी भी Free Game ID को unbanned कर सकते हो और इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएंगे। इसीलिए आप हमारे द्वारा नीचे गए सभी स्टेप को बड़े ध्यान से फॉलो करें। 

Step 1
Step 1

1. सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर “Free Fire Help Center” लिखकर पहले वाले वेबसाइट को ओपन कर लेना है। अब आप जैसे ही वेबसाइट को ओपन कर लेते हो अब यहां पर आपको अपने जीमेल के मदद से साइन इन कर लेना है। 

Step 2
Step 2

2. जैसी आप अपने जीमेल अकाउंट की मदद से साइन इन करते हो। अब आपके यहां पर Summit Request ऑप्शन पर क्लिक करे। 

Step 3
Step 3

3. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे ध्यान दें यहां पर हमें हमारी गेम आईडी unban करनी है। इसीलिए हम यहां पर अब “Ban Appeal” को सेलेक्ट कर लेंगे इसे समझने के लिए आप ऊपर दिए गए फोटो में भी देख सकते हो। 

Step 4
Step 4

4. अब आपको बड़ी सावधानी से अपने फ्री फायर गेम की Account UID को डालना होगा और ठीक इसी के नीचे आपको अपने गेम का अकाउंट नंबर भी डालना होगा ध्यान दें। आप अकाउंट नंबर डालते वक्त किसी भी तरह की गड़बड़ ना करें इसे आपको गेम id unbanned करने में परेशानी भी हो सकती है। 

Step 5
Step 5

5. अब आपके यहां पर अपने गेम का स्क्रीनशॉट सेंड करना होगा। इसके लिए आप सबसे पहले अपने गेम को ओपन कर कर उसका स्क्रीनशॉट निकाल ले और फिर इस वाले वेबसाइट पर आकर उसे सबमिट कर दे। 

Step 6
Step 6

6. अब आपके यहां पर सबसे लास्ट में डिस्क्रिप्शन लिखना होगा। आप इसमें अपनी सारी बातें बताएं जो कि आपके साथ हुई है आपका गेम किस तरह से ban हुआ है ध्यान दें। यहां पर आप जितनी अच्छी तरह से बताएंगे आपकी गेम आईडी इतनी ही जल्दी unban होंगी। इसीलिए आप डिस्क्रिप्शन बॉक्स भरते वक्त किसी भी तरह की गड़बड़ ना करें।   

डिस्क्रिप्शन बॉक्स भरने के बाद आप इस अपील को सेंड कर दे। जिससे कि आपको 24 घंटे के अंदर गरेना फ्री फायर गेम की तरफ से कुछ ना कुछ रिप्लाई मिलेगा जिसे पढ़कर आप अपने परेशानी का समाधान ले सकते हो। 

Also, Read: Best Trick: Banned WhatsApp Number Ko Unbanned Kaise Kare

Genera Free Fire Ban Problem  को कब तक ठीक करेगा?

पिछले कुछ महीनो से काफी सारे गेम प्लेयर्स को यह परेशानी हो रही है क्योंकि उनकी गेम आईडी बार-बार गरेना फ्री फायर की तरफ से Banned की जा रही है।  इसमें कई सारे गेम प्लेयर्स का यह भी कहना है कि उनका नॉर्मल गेम खेलते वक्त अचानक ही आईडी Banned कर दी गई है। इस बात को लेकर काफी सारे लोग परेशान रहते हैं और आप नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। जिससे कि उनकी आईडी बड़ी आसानी से unban हो सके। 

वैसे तो गरेना फ्री फायर की ऑफिशल वेबसाइट पर हम विजिट कर कर Ban Appeal मैसेज सेंड करके बड़ी आसानी से हमारी गेम आईडी को unbanned भी कर सकते हैं। लेकिन कई सारे यूजर्स इस बात को लेकर भी काफी ज्यादा परेशान है। वैसे तो करीना ने अब तक के इस बात का कोई भी ऑफिशियल सॉल्यूशन नहीं बताया है। हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही फ्री फायर गरेना कोई लेटेस्ट अपडेट लाकर अपने इस प्रॉब्लम को फिक्स कर सकता है। 

Free Game में Update कब आएंगे 

दुनिया भर में फ्री फायर गेम खेलने वाले करोड़ों यूजर्स है जो की काफी ज्यादा है।  यदि बात की जाए अभी जो लेटेस्ट अपडेट हमें फ्री फायर गेम में देखने के लिए मिला था। जो की काफी ज्यादा मनोरंजक और आकर्षक था। इस अपडेट में हमें कई सारी नई गाड़ियां और Maps देखने के लिए मिले थे। जिन्हें खेलने में काफी ज्यादा मजा आता था। 

इसी के साथ फ्री फायर गेम के लेटेस्ट अपडेट आने से कई सारे Bug’s को भी ठीक कर गया था। इतना ही नहीं गरेना फ्री फायर वालों ने ओवरहीटिंग प्रोबलम को भी काफी हद तक सॉल्व भी कर दिया था। लेकिन जैसे ही इस अपडेट को लाया गया तो गेम में कई सारे यूजर्स को ID banned की समस्या भी होने लगी। ऐसे में आप फ्री फायर जल्दी अपना लेटेस्ट अपडेट लाने की तैयारी में है। जिससे कि इस प्रॉब्लम को भी जल्दी सॉल्व कर दिया जाएगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top