Skip to content

Farzi Season 2 Release Date: जाने आखिर कब होगी फर्जी सीजन 2 रिलीज?

Farzi Season 2 Release Date

शाहिद कपूर की वेब सीरीज Farzi को  रिलीज हुए अब काफी दिन हो चुके हैं। आपको बता दे कि इस वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा धूम मचा दी थी। फर्जी सीरीज के मार्क्स ने अब तक इसका Farzi Season 1 ही रिलीज किया है। सीजन वन की स्टोरी को देखकर शाहिद कपूर के फैंस काफी ज्यादा खुश हुए और इस वेब सीरीज को काफी ज्यादा पापुलैरिटी भी देखने के लिए मिली। 

Farzi Season 2 Release Date
Farzi Season 2 Release Date

Farzi Season 1 पापुलैरिटी के बाद अब शाहिद कपूर के फैंस उनसे Farzi Season 2 तो की भारी डिमांड कर रहे हैं। सीजन 1 में जैसे कि हमने शाहिद कपूर जिन्होंने सनी का किरदार निभाया आया था और वेब सीरीज में दिखाए गए इनके दोस्त Buvan Arors फिरोज का किरदार निभाया था। इन दोनों की एक्टिंग देखने में काफी ज्यादा दमदार थी। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर फर्जी वेब सीरीज के मार्क्स कब तक सीजन Ferzi Session 2 रिलीज करने वाले हैं। 

Farzi Season 2 Release Date 

Farzi Season 2
Farzi Season 2

Farzi Season 2 के रिलीज को लेकर एक बार शाहिद कपूर ने खुद से ही इसके सीजन 2 की कन्फर्मेशन सभी फैंस को एक इवेंट के माध्यम से दी थी। जहां पर इवेंट में शाहिद कपूर से इंटरव्यूअर ने सीजन 1 के सक्सेस होने के बाद Farzi Season 2 यह रिलीज के बारे में पूछा तब शाहिद कपूर ने खुद से बताया कि “इस तरह की वेब सीरीज बनाने में वक्त लगता है” और वह खुद सीजन 2 में जल्द से जल्द काम करना चाहते हैं। 

इस इवेंट से हमें यह तो अंदाजा लग जाता है कि Raj & Dk यह फर्जी सीजन 2 हमें साल 2024 के अंत तक OTT Platforms पर देखने के लिए मिल सकती है। हालांकि इसकी ऑफिशियल कंफर्मेशन अब तक रिलीज नहीं हुई है। फिल्म के मार्क्स सीजन 1 के सक्सेस को लेकर काफी ज्यादा खुश है। जिससे कि वह जल्द से जल्द सीजन 2 पर भी काम करना शुरू कर देंगे। 

About Farzi Season 2 

 जैसा कि हमने वेब सीरीज के 8th एपिसोड में देखा कि सनी मंसूर दलाल से अपने नानू का बदला लेने के लिए ठिकाने पर पहुंच जाता है और जितने भी नोट वहां पर रखे होते हैं। सभी में आग लगाकर मंसूर को इसकी खबर पहुंचना है। वेब सीरीज के अंत तक इसमें काफी ज्यादा सस्पेंस बना रहता है वही माइकल सनी का चेहरा देख लेता है। 

जिससे माइकल सनी फोटो बनाने में काफी ज्यादा दिमाग दौड़ आता है। वहीं पर वेब सीरीज में दिखाई गई सनी और मेघा की केमिस्ट्री भी काफी ज्यादा सस्पेंस में ही रहती है। वेब सीरीज के अगले सीजन में हमें सनी और मंसूर दलाल के बीच में एक्शन और ड्रामा देखने के लिए मिल सकता है। 

Farzi Season 2 Cast

Farzi Season 2 Cast
Farzi Season 2 Cast

Farzi वेब सीरीज के अगले सीजन में हमें कुछ नए कैरेक्टर्स भी देखने के लिए मिल सकते हैं। हालांकि जो पहले के कैरेक्टर्स है उनका काफी ज्यादा महत्वपूर्ण किरदार सीजन 2 में भी होने वाला है। सीजन 2 में हमें  शाहिद कपूर (सनी),  जसवंत दलाल( शेखर),  विजय सेतुपति ( माइकल),  भुवन अरोड़ा ( फिरोज),  विजय कुमार ( जीतू काका), काय काय मनोन ( मंसूर दलाल) और राशि खन्ना ( मेघा) के रूप में देखने के लिए मिल सकते हैं। 

हमारे द्वारा बताई गई यह सभी किरदार फर्जी सीजन 2 के लिए काफी ज्यादा जरूरी है। इन सभी किरदारों का अहम रोल हमें सीजन 2 में देखने के लिए मिलेगा। इसी के साथ सीजन 2 काफी ज्यादा ड्रामा और एक्शन से भरा हो सकता है। इतना ही नहीं इसमें हमें यासिर चाचा का भी काफी ज्यादा किरदार देखने के लिए मिलने वाला है। 

About Shahid Kapoor’s Next Upcoming Project

शाहिद कपूर आप अपनी अगली आने वाली फिल्म के तैयारी में जूते भी है। शाहिद कपूर ने ऑफीशियली आकर इस फिल्म की रिलीज तारीख भी अपने फैंस को बता दी है। आपको बता दे शाहिद कपूर की इस आने वाली फिल्म का नाम “Deva” होने वाला है और इस फिल्म की रिलीज तारीख 11 अक्टूबर, 2024 रखी गई है। 

 इस फिल्म को Rosshan Andrrews द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म में हमें शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगडे लीड रोल में दिखाई देंगे फिल्म के मार्क्स ने इसका फर्स्ट पोस्ट भी फैंस के लिए रिलीज कर दिया है। जिसमें हम शाहिद कपूर का फिल्म में दिखाया गया फर्स्ट लुक देख सकते हैं। जिसमें शाहिद कपूर काफी ज्यादा एग्रेसिव लोक में दिखाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *