Skip to content

Big Boss 17 Contestants Name List With Photo: जाने इस बार के बिग बॉस सीजन 17 में किन एक्टर की होंगी एंट्री 

Big Boss 17 Contestants Name List With Photo

Big Boss 17के ग्रैंड प्रीमियम का सूट हो चुका है और हमें जल्दी बिग बॉस 17 टीवी पर देखने के लिए मिलेगा इस बार का बिग बॉस 17 काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग और मजेदार होने वाला है। क्योंकि इस बार काफी सारे नए एक्ट्रेस का चेहरा। हमें देखने के लिए मिलेगा पिछले सीजन की तरह इस बार भी हमें बिग बॉस 17 में कई सारे युटयुबर्स की एंट्री देखने के लिए मिलने वाली है। 

ऐसे में सलमान खान किस बिग बॉस का विजेता ठहराते हैं यह देखने में काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है।  इस बार हमें UK07 राइटर यानी की Anurag Dohbal  की बिग बॉस में एंट्री देखने के लिए मिलेगी।  यह काफी ज्यादा पॉपुलर यूट्यूब है। इसी के साथ इनका टक्कर देने के लिए हमें Sunny Arya भी  इस साल के बिग बॉस 17 में देखने के लिए मिलेंगे इस लेख में हमने Big Boss 17 Contestants Name List With Photo दिया है। जिसे कि आप नीचे देख सकते हो।  

Big Boss 17 Contestants Name List With Photo
Big Boss 17 Contestants Name List With Photo

Ankita Lokhande & Vicky Jain

Ankita Lokhande & Vicky Jain
Ankita Lokhande & Vicky Jain

दोस्तों इस साल के बिग बॉस 17 सीजन में हमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी सबसे पहले देखने के लिए मिलने वाली है। बिग बॉस 17 के लिए इन्हें सबसे पहले चुना गया था। यह अपनी लव केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं। अंकिता लोखंडे की उम्र 38 साल है और वहीं पर विकी 36 साल  के है। इस जोड़ी ने अभी हाल ही में 2021 में काफी ज्यादा धूम धड़ाके से अपनी शादी की थी आपको बता दे। यह दोनों सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है। इतना ही नहीं बिग बॉस सीजन 17 के पहले इन्होंने कई सारे सीरियलों और टीवी शो में काम किया है। 

Isha Malviya

Isha Malviya
Isha Malviya

बिग बॉस 17 में हमें अगली झलक इशा माल्या की देखने के लिए मिलने वाली है आपको बता दे। ईशा की उम्र मात्र 19 साल है और इन्होंने बिग बॉस में आने से पहले कई सारे टीवी शो में अपनी एक्टिंग से हर किसी को हिला कर रख दिया है। ईशा ने आप हाल ही में रिलीज हुआ टीवी शो उडारियाँ में लीड रोल के तहत काम किया था। इतना ही नहीं Isha Malviya ने Miss Teen India WorldWide का टाइटल भी जीत रखा है। ईशा बिग बॉस 17 में हमें अभिषेक कुमार के साथ देखने के लिए मिल सकती है। 

Abhishek Kumar

Abhishek Kumar
Abhishek Kumar

अभिषेक कुमार की पहली झलक हमें पहले से ही बिग बॉस 17 में दिखा दी गई है आपको बता दे कि अभिषेक ने इसके पहले Isha Malviya के साथ पापुलर टीवी शो उडारियाँ  लीड रोल के तहत काम किया है। लोगों को अभिषेक कुमार की एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आती है। इसी के साथ यह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है अभिषेक अपनी सुपर परफॉर्मेंस और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। 

 अभिषेक कुमार कब का जन्म से नाम अभिषेक कुमार नहीं था। इन्होंने अभिषेक का पहले नाम अभिषेक पांडे हुआ करता था। जहां पर इन्होंने अपना नाम बदलकर अभिषेक कुमार रख दिया अब लोग इन्हें अभिषेक कुमार के नाम से ही जानते हैं। बिग बॉस 17 में हमें अभिषेक के साथ Isha Malviya भी देखने के लिए मिल सकती है। 

Mannara Chopra

Mannara Chopra
Mannara Chopra

Mannara Chopra के बारे में तो आपको पता ही होगा क्योंकि यह मोस्ट पापुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजन है। जिससे कि इनको शो में काफी ज्यादा पापुलैरिटी मिलने वाली है।  Mannara Chopra की उम्र 32 साल है और यह शो के माध्यम से अपनी पापुलैरिटी लोगों तक पहुंचाना चाहती है। Mannara अब तक कई सारी हिंदी तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम भी किया है। रिपोर्ट के अनुसार Mannara Chopra की कोई भी फिल्म अभी तक सुपरहिट नहीं गई है जिसे कि इन्हें इंडस्ट्री में काफी कम लोग ही जानते हैं। बिग बॉस सीजन 17 की मदद से Mannara Chopra अपना नाम बनाना चाहती है। 

Munawar Faruqui

Munawar Faruqui
Munawar Faruqui

Munawar Faruqui की उम्र 31 साल है आपको बता दे की मुनव्वर एक स्टैंड अप कॉमेडियन है। उनकी कई सारी वीडियो यूट्यूब पर काफी ज्यादा वायरल होती है और उनके नाम से कई सारी memes भी बन चुके हैं। आपने भी इनके बारे में जरूर से सुने होगा आपको बता दे की Munawar Faruqui बिग बॉस सीजन 17 में आने से पहले रियलिटी शो Lock Up के विजेता भी रह चुके हैं। 

Munawar Faruqui और अंजलि एरोला अपने केमिस्ट्री के लिए काफी ज्यादा जाने जाते हैं। इनकी बिग बॉस में एंट्री काफी ज्यादा मजेदार होने वाली है क्योंकि यह एक स्टैंड अप कॉमेडियन है। ऐसे में बिग बॉस के घर में इन्हें देखने में और भी ज्यादा मजा आने वाला है। 

Manasvi Mamgai

Manasvi Mamgai
Manasvi Mamgai

Manasvi Mamgai यह एक फीमेल एक्ट्रेस और मॉडल है। इनकी उम्र 34 साल है Manasvi को 2010 में मिस इंडिया फीमेल का अवार्ड भी मिला था। जहां से उनके करियर को काफी ज्यादा सफलता देखने के लिए मिली थी इतना ही नहीं इन्होंने 2010 में ही इंडिया को वर्ल्ड वाइड मिस इंडिया के तौर पर रिप्रेजेंट भी किया था। 

Manasvi Mamgai ने कई सारे बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया है। ऐसे में अब हाल ही में अजय देवगन की रिलीज हुई फिल्म एक्शन जैक्सन में हमें Manasvi Mamgai अजय देवगन के साथ लीड रोल निभाती भी नजर आई थी और इन्होंने कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। इन्हें ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर ही पहचानते हैं क्योंकि यह एक्टर रेस अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। 

Aishwarya Sharma & Neil Bhatt

Aishwarya Sharma & Neil Bhatt
Aishwarya Sharma & Neil Bhatt

यदि आप भी खतरों के खिलाड़ी टीवी शो को देखते हो तब आपको Aishwarya Sharma  के बारे में जरूर से पता होगा क्योंकि इस बार के बिग बॉस सीजन 17 में हमें Aishwarya Sharma की एंट्री देखने के लिए मिलने वाली है। Aishwarya की उम्र मात्र 31 साल है और यह हमें बिग बॉस सीजन 17 में अपने हस्बैंड नील भट्ट के साथ कपल के तौर पर देखने के लिए मिलने वाली है। 

Neil Bhatt की उम्र अब 34 साल है और इन्होंने पॉपुलर टीवी सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” काम किया है। आपको बता दे नील की पहचान ऐश्वर्या से इसी टीवी सीरियल के माध्यम से हुई थी और फिर इसी टीवी सीरियल के बाद दोनों ने 2021 में काफी धूमधड़ाके से अपनी शादी कर ली शादी करने के बाद हमें यह यह जोड़ी काफी साद रियलिटी टीवी सीरियल्स में दिखने लगी। जैसे की स्मार्ट जोड़ी खतरों के खिलाड़ी और अब बिग बॉस। 

Anurag Dohbal (UK07 Raider)

Anurag Dohbal (UK07 Raider)
Anurag Dohbal (UK07 Raider)

अनुराग को आज की तारीख में कौन नहीं पहचानता है यह इंडिया के मोस्ट पॉपुलर बाइक राइडर ब्लॉगर है। यह यूट्यूब पर रोजाना अपना ब्लॉक डालते हैं आपको बता दे इनका यूट्यूब पर “The UK07 Raider” के नाम से यूट्यूब चैनल है। जहां पर उनके 7.26 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। अनुराग देहरादून के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 35 साल है। 

Anurag Dohbal अपने रोजाना vlog के माध्यम से लोगों के बीच में काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं। इन्होंने बिग बॉस 17 टीवी शो में आने की अपडेट अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से ही दी थी। आपको बता दे अनुराग एलविश यादव भी दोस्त है एल्विस यादव ने बिग बॉस 16 के विनर रह चुके हैं। 

Rishi Dhawan

Rishi Dhawan
Rishi Dhawan

ऋषि धवन की उम्र 33 साल है और यह इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर है ऋषि की पापुलैरिटी भारत में काफी ज्यादा है और यह बिग बॉस सीजन 17 में Indian Sports को प्रमोट करने आ रहे हैं। ऋषि ने मात्र 19 साल की उम्र में क्रिकेट में अपना डेबिट कर लिया था। जहां से उनके करियर की शुरुआत होने लगी थी ऋषि कई सारे ipl teams के साथ खेल चुके हैं और आप यह रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 में एंट्री करने जा रहे हैं। 

Sunny Arya: Tehelka Prank 

Sunny Arya Tehelka Prank
Sunny Arya Tehelka Prank

सनी की उम्र लगभग 39 साल है और आपने इन्हें कभी ना कभी यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो के माध्यम पर जरूर से देखा होगा। यह यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो और प्रैंक वीडियो बनाते हैं। उनकी वीडियो यूट्यूब पर काफी ज्यादा वायरल भी जाती है। इनका यूट्यूब पर तहलका प्रैंक नाम से यूट्यूब चैनल है। जहां पर उनके लगभग 3.83 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। सनी कई बार लोगों की मदद करते हुए वीडियो भी यूट्यूब पर डालते हैं। 

 उनकी वीडियो का मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों को हंसाना होता है। जब भी यह बिग बॉस में आएंगे तो एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार होने वाले हैं क्योंकि यह प्रैंक के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। क्या आप भी सनी आर्य को बिग बॉस सीजन 17 में देखना चाहते हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। 

Other Big Boss 17 Contestants Name 

  • Faiz Baloch: Age 30 years
  • Rinku Dhawan: Age 49 years
  • Soniya Bansal: Age 26 years
  • Armaan Malik & Payal Malik
  • Vivek & Khushi Choudhary

इस लेख में हमने आपको Big Boss 17 Contestants’ Name List With Photo के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है। आपको बता दे कि बिग बॉस सीजन 17 के शुरू होते-होते हमें इस सूची में और भी कई सारे एक्टर देखने के लिए मिलने वाले हैं। यदि आपको याद होगा तो बिग बॉस 16 के विजेता एलविश यादव की बिग बॉस के बाद काफी ज्यादा पापुलैरिटी बड़ी है।

इसी बात का फायदा उठाते हुए बिग बॉस 17 में एलविश यादव की Ex गर्लफ्रेंड Kriti Mehra को बिग बॉस के लिए ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया इस बार का बिग बॉस सीजन 17 देखने में सभी को काफी ज्यादा मजा आने वाला है। क्योंकि इस बार हमें काफी ज्यादा अनोखे एक्टर और युटयुबर्स की जोड़ी देखने के लिए मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *