गेमर की डिमांड को ध्यान में रखते हुए आज हम लेकर आए हैं। 80 हजार रुपए के अंदर मिलने वाले सबसे बेस्ट गेमिंग लैपटॉप्स की लिस्ट इन लैपटॉप्स में आपको सभी तरह के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ हाई परफार्मेंस गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इस लेख में हम Best Gaming Laptop Under Rs 80,000 के बारे में जानने वाले हैं।
दोस्तों हमने काफी सारे लैपटॉप की लिस्ट देखने के बाद इन पांच लैपटॉप को गेम्स के लिए चुना है। इन सभी लैपटॉप को आप बड़ी आसानी से अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी खरीद सकते हो। इन सभी लैपटॉप की कीमत 80000 रुपए के अंदर होने वाली है। इसी के साथ इन लैपटॉप को खरीदने के लिए क्रेडिट या तो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको और भी ज्यादा छूट देखने के लिए मिल सकती है।
अब आज के Gaming Laptop List में हमने हर कंपनी का एक-एक लैपटॉप लेने की कोशिश की है। इसमें आपको Lenovo, Dell, HP, MSI और ASUS जैसे कंपनी के लैपटॉप देखने के लिए मिलेंगे ₹80000 के बजट में सबसे बेस्ट लैपटॉप खरीदने के लिए आप हमारा यह लेख पूरा पड़े।
Table of Contents
Lenovo IdeaPad Gaming 3

लेनोवो का यह लैपटॉप 80000 के बजट में सबसे बेस्ट गेमिंग लैपटॉप माना जाता है। क्योंकि इसमें आपको AMD Ryzen 7 का प्रोसेसर मिलने वाला है। इस प्रोसेसर के साथ आपको इसमें 8GB का DDR5 RAM और 512 GB की एसडी स्टोरेज मिलने वाली है। स्क्रीन साइज में यह लैपटॉप 15.6 इंच का होगा। जिसमें आपको 1920×1080 का पिक्सल रेजोल्यूशन देखने के लिए मिलने वाला है।
वजन में यह लैपटॉप काफी ज्यादा लाइटवेट होने वाला है इसका वजन सिर्फ 2.32 किलो का होगा। जिससे कि आप Lenovo IdeaPad Gaming 3 को बड़ी आसानी से अपने ऑफिस या फिर कॉलेज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। यदि प्रोसेसर स्पीड की बात की जाए तो इसमें आपको 3.7 GHz की प्रोसेसर स्पीड मिलने वाली है। इस लैपटॉप की कीमत अमेजॉन पर ₹67,990 से शुरू होती है।
Dell G15 5520 Gaming Laptop

डेल कंपनी की तरफ से मिलने वाला यह Dell G15 5520 गेमिंग लैपटॉप सबसे अलग होने वाला है। क्योंकि इसमें आपको इंटेल की तरफ से i5-12500H का प्रोसेसर मिलेगा जो की 16GB के DDR5 राम के साथ आने वाला है। इसी के साथ आपको इस लैपटॉप में भी 512 GB की एसडी स्टोरेज देखने के लिए मिलेंगे।
इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज लगभग 15.6 इंचेज का होने वाला है। लैपटॉप के साथ आपको 110W का चार्जर मिलेगा और इस लैपटॉप में आपको 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने वाली है। इस लैपटॉप में आपको एमएस ऑफिस का भी सपोर्ट मिलने वाला है। इस लैपटॉप की कीमत अमेजॉन पर ₹70,990 रखी गई है।
HP Pavilion 15 Gaming Laptop

HP कंपनी के लैपटॉप अपने परफॉर्मेंस और मजबूरी के लिए जाने जाते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में आपको AMD Ryzen 5 5625U का प्रोसेसर मिलने वाला है। इस लैपटॉप का बेस वेरिएंट के साथ ही आपको 16GB का DDR4 RAM और 512 GB की एसडी स्टोरेज मिलेगी और इसमें आपको AMD के Radeon ग्राफिक देखने के लिए मिलने वाले हैं।
यह लैपटॉप Dell G15 के मुकाबले और भी ज्यादा वजन में हल्का होने वाला है। इसका वजन तकरीबन 1.75 किलो का है HP Pavilion 15 का स्क्रीन साइज 15.6 इंचेज का होगा और इस लैपटॉप में आपको FHD डिस्प्ले देखने के लिए मिलने वाला है। इस लैपटॉप की बैटरी आपको लगभग 8 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाली है और यह चार्ज के लिए 14W का चार्जर इस्तेमाल करता है।
Also, Read: iQoo 12 5G Launch Date: इसी साल लॉन्च होने जा रहा है iQoo का यह दमदार स्मार्टफोन
MSI Katana 15

MSI कंपनी के लैपटॉप अपने फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। इस लैपटॉप में आपको लेटेस्ट Intel 12th Gen i5-12450H प्रोसेसर मिलने वाला है। इसी के साथ इस लैपटॉप में इस्तेमाल की जाने वाली डिस्प्ले 144 Hz की होगी। जिसमें की आपको वीडियो देखने में और भी ज्यादा मजा आने वाला है।
कंपनी ने लैपटॉप में 8GBx2 का Ram और 512 GB की NVMe की एसडी इस्तेमाल की है। इसी के साथ इस लैपटॉप में आपको विंडो सी 11 देखने के लिए मिलने वाला है। ग्राफिक्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस लैपटॉप में आपको Nvidia GeForce RTX 3050 का ग्रैफिक्स कार्ड भी दिया है। इस लैपटॉप की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ₹75,990 से शुरू होती है।
ASUS TUF Dash F15 Gaming Laptop

ASUS TUF Dash F15 मैं आप बड़े से बड़ा कोई भी हाई रेजोल्यूशन गेम जैसे की GTA-5, COD, Witcher 3, या Crysis 3 कोई भी गेम खेल सकते हो। क्योंकि इस लैपटॉप में आपको Intel Core i7 12650H का लेटेस्ट 12th Gen प्रोसेसर देखने के लिए मिलने वाला है। परफॉर्मेंस के मामले में कोई भी कमी ना हो। इसलिए कंपनी ने इसमें RTX 3060 का ग्रैफिक्स कार्ड इस्तेमाल किया है।
यदि RAM और स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में आपको 16 GB की RAM और 1TB SSD स्टोरेज मिलेंगे आपको बता दे कि आप इस लैपटॉप में दी जाने वाली RAM को आगे चलकर बाद भी सकते हो। लैपटॉप में इस्तेमाल की जाने वाली डिस्प्ले लगभग 39.63 सेंटीमीटर की होने वाली है। ₹80000 के बजट में मिलने वाला यह लैपटॉप सबसे बेस्ट है।