Best Faceless and Voiceless YouTube Channel Ideas: बिना चेहरा और वॉइस के यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों कमाए

Best Faceless and Voiceless YouTube Channel Ideas: कई सारे लोग यूट्यूब पर हर रोज वीडियो देखते हैं और उनके मन में कभी ना कभी एक सवाल जरूर आता है। कि वह भी यूट्यूब पर हर रोज वीडियो बनाकर पैसे कमाए। लेकिन वह अपना चेहरा और आवाज अपने चैनल में इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं। इससे उन्हें काफी ज्यादा परेशानी होती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल आइडिया लेकर आए हैं। जिन्हें आप बिना अपना चेहरा और बिना आवाज इस्तेमाल किया बना सकते हो। 

वैसे तो आज हम आपको कुछ पांच यूट्यूब चैनल की कैटिगरीज बताने वाले हैं। जिनसे आप को यह आइडिया मिल जाएगा कि आपको किस तरह के यूट्यूब चैनल पर काम करना चाहिए जिसमें आपको अपना चेहरा और अपनी आवाज का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना होता है। इसमें आप केवल एक बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल करके वीडियो बना सकते हो। 

Best Faceless and Voiceless YouTube Channel Ideas
Best Faceless and Voiceless YouTube Channel Ideas

Top 5 Faceless and Voiceless YouTube Channel Ideas

आज हम आपको जो 5 तरीके बताने वाले हैं इन पर आप जल्द से जल्द काम करना शुरू कर दे। इन सभी तरीकों में आपको जो तरीका पसंद आता है। आप उसे पर अपना यूट्यूब चैनल बनाकर शुरू कर सकते हो इसमें आपको किसी भी तरह से चेहरा और अपना आवाज देने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। अब जान लेते हैं वह कौन से पांच तरीके हैं जिनमें आपको अपना आवाज और चेहरा बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना है। 

1. TimeLapse Videos

TimeLapse Videos
TimeLapse Videos

TimeLapse Videos का मतलब होता है स्लो मोशन वीडियो जिसे आप बड़ी आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन के कैमरा से भी बना सकते हो को इसके लिए आपको TimeLapse Videos रिकॉर्डर मोबाइल एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है। जो की 24 से 30 फ्रेम प्रति सेकंड के वीडियो को रिकॉर्ड करता है। 

TimeLapse Videos मैं आप किसी भी तरह की वीडियो रिकॉर्ड करते हो कर सकते हो। जैसे की चलती गाड़ियां या फिर चलती हुई लोग आप इन सभी का TimeLapse Videos अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते हो। आपको बता दे वैसे तो TimeLapse Videos पर कई सारे यूट्यूब चैनल बने हुए हैं। 

आप इन यूट्यूब चैनल की मदद ले सकते हो और अपना कुछ यूनिक तरीका ला सकते हो। जिस पर आपकी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आएंगे और इससे आपको फायदा भी मिलेगा नीचे हमने कुछ TimeLapse Videos पर आधारित यूट्यूब चैनल की लिस्ट दी है। जिन्हें आप देख सकते हो। 

TimeLapse Videos YouTube Channels List

  • Green Timelapse
  • melodysheep
  • Boxlapse
  • Photo Owl Time Lapse
  • Temponaut Timelapse

2. Gaming Videos

Gaming Videos
Gaming Videos

जब भी आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हो तब आपके सामने कई सारी गेमिंग वीडियो स्कूल कर आती होगी जिसमें आपको किसी भी व्यक्ति का ना ही आवाज और ना ही उसका चेहरा देखने के लिए मिलता है। इस तरह की वीडियो में आपको मात्र वीडियो गेम्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करनी होती है और फिर उसे सिर्फ यूट्यूब पर अपलोड करना पड़ता है। 

इस तरह की गेमिंग वीडियो बनाने के लिए आपको एक अच्छे मोबाइल डिवाइस की जरूरत पड़ती है और आपका गेम प्ले भी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होना जरूरी है। यदि आपको गेमिंग करना नहीं आता है तो आप इसे सीख सकते हो गेमिंग वीडियो वैसे बनाने में मेहनत नहीं लगती है। लेकिन इसे एडिट करने में आपको काफी ज्यादा समय देना पड़ सकता है। 

इस तरह की वीडियो बनाने के लिए आप कई सारे फेमस meme का उपयोग भी कर सकते हो। जिससे आपका गेम प्ले और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग लगता है वैसे तो गेमिंग करने के भी कई सारी कैटेगरी होती है। लेकिन आज के टाइम पर बैटलग्राउंड गेम का बोलबाला काफी ज्यादा चल रहा है। जिसमें BGMI, Free Fire या COD जैसे गेम के स्क्रीन रिकॉर्डिंग अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हो। 

गेमिंग यूट्यूब चैनल को और भी अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे हमने कुछ गेमिंग चैनल की लिस्ट दी है। जिन्हें आप खोलकर आइडिया ले सकते हो। कि आपको किस तरह की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करनी है। 

Gaming Videos Youtube Channels List

  • Levinho
  • casetoo
  • MrCyberSquad
  • GameXpro
  • SparkyGaming

3. Art & Carft Vidoes

Art & Carft Vidoes
Art & Carft Vidoes

दोस्तों यदि आपको ड्राइंग या फिर पेंटिंग बनाना पसंद है या फिर आपको Art & Carft मैं इंटरेस्ट है तब आप इससे संबंधित एक यूट्यूब चैनल बना सकते हो। जिसमें आपको ना ही आपका आवाज या फिर चेहरा दिखाने की जरूरत पड़ने वाली है। इस तरह की वीडियो बनाने के लिए आपको सिर्फ कैमरा के सामने अपनी स्किल को पेश करना है। 

इसमें आप लोगों को पेंटिंग के बारे में बता सकते हो और उन्हें सीख सकते हो। इस तरह की वीडियो यूट्यूब पर काफी ज्यादा वायरल होती है। इसी के साथ आप इसमें Paper Crafting भी दिखा सकते हो। जिसमें आपको मिलियंस में व्यूज आना बिल्कुल आम बात होती है। 

इस तरह की वीडियो बनाने के लिए आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन के कैमरा की जरूरत पड़ने वाली है और आप इसे सिर्फ अपने घर से ही रिकॉर्ड कर कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो। 

Art & Carft Vidoes से संबंधित कुछ यूट्यूब चैनल की लिस्ट हमने आपको नीचे दी है। जिन्हें आप देख सकते हो। 

Art & Carft Vidoes Youtube Channels List

  • Aashu Art & Craft
  • Mahi’s Craft Corner
  • Tatzkreen Art
  • Being Artistic
  • Mukta Art & Craft

4. Quiz Videos

Quiz Videos
Quiz Videos

Best Faceless and Voiceless YouTube Channel Ideas की लिस्ट में यह सबसे ज्यादा आसान तरीका होने वाला है। जिसे हर कोई कर सकता है इसमें आपको क्विज वीडियो बनानी होगी आपको बता दे यूट्यूब पर क्विज वीडियो काफी ज्यादा लोग देखना पसंद करते हैं। 

इसमें सबसे पहले आपको इंटरनेट की मदद से कुछ ऐसे क्विज तैयार करने होंगे जो की काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होते हैं। इसमें आप अपनी लोकल भाषा का भी इस्तेमाल कर सकते हो। जिससे कि आपका वीडियो वायरल होने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है। 

यदि आप क्विज वीडियो बनाते हो तो इसमें आपको एडिटिंग का काफी ज्यादा ध्यान रखना होगा क्योंकि आपको इसे अपने मोबाइल कैमरा से रिकॉर्ड नहीं करना पड़ता है। आप इसे पीपीटी के माध्यम से तैयार कर सकते हो। 

 क्विज वीडियो के यूट्यूब चैनल के तरीके को और भी अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे हमने कुछ यूट्यूब चैनल के नाम दिए हैं जिन्हें आप सकते जरूर देखें। 

Quiz Videos Youtube Channels List

  • POWER QUIZ
  • Quiz Kingdom
  • The Quiz Show
  • Quiz Blitz
  • Guessr

5. Motivational Quotes

Motivational Quotes
Motivational Quotes

दोस्तों आए दिन यूट्यूब पर Motivational Quotes काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है। इस चीज का फायदा आप भी उठा सकते हो और इससे संबंधित एक यूट्यूब चैनल बनाकर महीने के अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो। जिसमें आपको ना तो अपना चेहरा दिखाना है और ना ही अपनी आवाज का इस्तेमाल वीडियो में करना पड़ता है। 

इसमें आपको क्विज वीडियो की तरह ही एक पीपीटी बनानी होगी। जिसमें आप अपने सभी “Motivational Quotes” को अच्छी तरह से सेट कर सकते हो। इसमें भी आपको एडिटिंग की जरूरत पड़ने वाली है। 

आप चाहे तो अपने मन से भी Motivational Quotes बना सकते हो या फिर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके अच्छे से अच्छे “Motivational Quotes” के वीडियो बनाएं। इसमें आपको बैकग्राउंड म्यूजिक का भी इस्तेमाल करना चाहिए जिससे की वीडियो और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग लगते हैं। 

Motivational Quotes की यूट्यूब चैनल आइडिया को समझने के लिए हमने यहां पर कुछ इस टॉपिक से संबंधित यूट्यूब चैनल बताए हैं जिन्हें आप जरूर देखें। 

Motivational Quotes Youtube Channels List

  • Beautiful Quotes and Stories
  • Billionaire Mined
  • Rs motivation Bangla
  • MILLIONAIRE FARCO
  • Team Fearless
  • Motivation QuoteShala

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Best Faceless and Voiceless YouTube Channel Ideas के बारे में बताया है। जिनकी मदद से आप बिना चेहरा दिखाएं और बिना अपनी आवाज दिए वीडियो रिकॉर्ड कर कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो। इन सभी तरीकों का इस्तेमाल काफी सारे लोग करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। 

हमने इस लेख में लगभग पांच तारीखों के बारे में बताया है। यदि आपके दिमाग में और कोई अनोखा तरीका आता है और जिन पर आप काम करना चाहते हो। तब आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। यदि आपको यूट्यूब चैनल बनाने में या फिर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी होती है। तब आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top