Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे (सबसे आसान तरीका) 2023

व्हाट्सएप के लेटेस्ट नए अपडेटेड फीचर्स आने के बाद अब कई सारे यूजर्स को WhatsApp Ban की समस्या देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में कई सारे लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि आज के टाइम पर कई सारे लोगों का व्हाट्सएप बेवजह ही Ban हो रहा है। ऐसे में लोग Banned WhatsApp Number Ko Unbanned Kaise Kare इसके बारे में सॉल्यूशन खोजते रहते हैं। 

आज हम आपको हमारे इस लेख में एक ऐसा आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने किसी भी व्हाट्सएप नंबर को मात्र 5 मिनट के अंदर Unban कर सकते हो।  इतना ही नहीं हम आपको व्हाट्सएप ban होने के कारण भी बताएंगे जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आप ऐसी कौन सी गलतियां कर रहे हो। जिससे कि आपका व्हाट्सएप नंबर Ban हो रहा है। 

Unban WhatsApp Number 

Banned Whatsapp Number Ko Unbanned Kaise Kare
Banned Whatsapp Number Ko Unbanned Kaise Kare

दोस्तों व्हाट्सएप नंबर Ban होना आज के तारीख में काफी ज्यादा आम बात हो चुकी है। क्योंकि यह समस्या आज के तारीख में हर किसी के साथ देखने के लिए मिल रही है। यदि आप यूट्यूब खोल कर देखोगे तो आपको पता चल जाएगा कि व्हाट्सएप  Ban बैंक से काफी ज्यादा लोग अब परेशान हो चुके हैं। 

ऐसे में यदि आपका भी व्हाट्सएप नंबर Ban हो चुका है तो आपको घबराने की बात नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप किसी भी Banned Whatsapp Number Ko Unbanned बड़े ही आसानी से कर सकते हो। बस आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका फॉलो करना होगा। आप इस लेख को पूरा पड़े ताकि WhatsApp Unban करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो। 

WhatsApp Number unban kaise kare | How to unban WhatsApp Number

आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपना WhatsApp Number बड़ी आसानी से unban कर सकते हो और इसके लिए आपको किसी भी चीज जो की आवश्यकता नहीं है। आप इसे अपने घर बैठे मात्र अपनी ही मोबाइल फोन से कर सकते हो। इसके लिए बस आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पढ़ने वाली है। 

नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप गाइड दी है। जिसे पढ़कर आप हमें पूरे अच्छी तरह से फॉलो करें और हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से देखिए और समझे ताकि Whatsapp Number आसानी से unban हो सके। 

Step 1
Step 1

1.दोस्तों अगर आपका भी व्हाट्सएप नंबर Ban हो चुका है। तो इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप के ऑफिशल कॉन्टैक्ट पेज को ओपन कर लेना है। व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट पेज को डायरेक्ट ओपन करने के लिए आप इस वाले लिंक को भी फॉलो कर सकते हो https://www.whatsapp.com/contact। यहां पर आपको व्हाट्सएप से कांटेक्ट करने की सारी डिटेल और उनका कांटेक्ट पेज भी मिल जाएगा। 

ऊपर हमने आपको स्क्रीनशॉट लगाकर समझाया है कि आप किस तरह गूगल पर सर्च कर कर भी व्हाट्सएप का कॉन्टैक्ट पेज खोज सकते हो और उसे ओपन कर सकते हो। आप चाहे तो व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट पेज पर दी गई सारी जानकारी भी पढ़ सकते हैं या फिर हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं। 

Step 2
Step 2

2. अब आपके सामने व्हाट्सएप का ऑफिशल कॉन्टैक्ट फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आप अपनी किसी भी परेशानी को बाता कर उसका समाधान ले सकते हो। यहां पर हम व्हाट्सएप को WhatsApp Number Unban के लिए रिक्वेस्ट करने वाले हैं। 

Step 3
Step 3

3. इसके लिए आपको सबसे पहले कॉन्टैक्ट फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर डालना है। आप एक बात ध्यान रखें आपका जो व्हाट्सएप नंबर Ban हो चुका है आप वही व्हाट्सएप नंबर डालें। 

Step 4
Step 4

4. इसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है आप ईमेल एड्रेस बड़े ही ध्यान से डालें क्योंकि व्हाट्सएप जब भी आपको रिप्लाई करेगा तब आपको इसी ईमेल एड्रेस पर नोटिफिकेशन मिलेगा। इसीलिए आप ऐसा अपना ईमेल एड्रेस डालें जो की Active हो। 

 जैसा कि हम देख सकते हैं कि हमें कॉन्टैक्ट फॉर्म में दो बार ईमेल एड्रेस डालना है। यहां पर आप एक ही ईमेल एड्रेस दोनों बॉक्स में अच्छी तरह से डालें ईमेल एड्रेस डालते वक्त आप किसी भी तरह की गड़बड़ या फिर मिस्टेक ना करें जिससे कि आपको व्हाट्सएप कांटेक्ट करते वक्त परेशानी ना हो। 

Step 5
Step 5

5. अब आपको व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट पेज पर “How do you use WhatsApp?” का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर आपको यह बताना है कि आप अपने व्हाट्सएप किस डिवाइस में चलाते हो।  जैसे कि कई सारे लोग व्हाट्सएप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर चलते हैं। तो वह डेस्कटॉप ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं यदि आप व्हाट्सएप को आईओएस डिवाइस पर चलाते हो तब Iphone वाले ऑप्शन पर सेलेक्ट कर ले। 

 WhatsApp Number ban की परेशानी ज्यादातर iphone और Android यूजर के साथ देखी जा रही है। इसीलिए हम यहां पर Android डिवाइस को सेलेक्ट कर लेते हैं यहां पर आप अपने अनुसार किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हो। 

6. अब व्हाट्सएप्प कांटेक्ट पेज के अंत में आपको “Please enter your message below” और एक बॉक्स बना हुआ दिखाई देगा अब आपको इस बॉक्स में अपनी समस्या बतानी है। जिसका कि आप व्हाट्सएप से समाधान चाहते हो यहां पर व्हाट्सएप ने हमारा नंबर Ban किया है।  तो हम यहां पर व्हाट्सएप को WhatsApp Number unban का रिक्वेस्ट मैसेज लिखकर सेंड करने वाले हैं। 

यहां पर आप अपना रिक्वेस्ट मैसेज अच्छी तरह से लिखो क्योंकि यदि आप रिक्वेस्ट मैसेज अच्छी तरह से नहीं लिखते हो। तो व्हाट्सएप आपकी समस्या को अच्छी तरह से समझ नहीं पाएगा जिससे कि आपको WhatsApp Number unban करने में काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है।  इसीलिए आप अपना रिक्वेस्ट मैसेज अच्छी तरह से लिखे नीचे हमने आपको रिक्वेस्ट मैसेज से रिलेटेड कुछ गाइड भी दी है जिसे कि आप पढ़ सकते हो। 

WhatsApp unban कराने के लिए request message

यदि आपको व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट पेज पर दिए गए “Please enter your message below” बॉक्स को भरने में या फिर रिक्वेस्ट मैसेज लिखने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। तो आप हमारे द्वारा दिए गए इस डमी पैटर्न कभी इस्तेमाल कर सकते हो। जिसमें आप अपने आवश्यकता के अनुसार चीजों को बदलकर इसी मैसेज को व्हाट्सएप को फिर से भेज कर अपने परेशानी का समाधान ले सकते हो। 

To: WhatsApp Support Team

Subject: Appeal for WhatsApp Number Unban

Dear WhatsApp Team,

I deeply regret my mistake and the subsequent ban on my WhatsApp number. I promise to abide by your policies henceforth. Please reconsider the ban and grant me access. WhatsApp is vital for my personal and professional communication. I understand and respect your platform’s rules. Kindly review my appeal and give me a second chance. I value the service and will ensure responsible use in the future. Thank you for your understanding.

Sincerely, [Your Name] [Your WhatsApp Number]

WhatsApp Number banned kyu hota hai

Whatsapp Number banned kyu hota hai
Whatsapp Number banned kyu hota hai

दोस्तों यह चीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि आपको यह समझना काफी ज्यादा जरूरी है कि आखिर WhatsApp Number banned Kyu hota hai ऐसे क्या तो कारण है। जिससे कि व्हाट्सएप हमारा नंबर बेवजह ही बन कर देता है या फिर हमारे द्वारा की जाने वाली चीज व्हाट्सएप को पसंद नहीं आती है जिससे कि व्हाट्सएप हमारा नंबर तुरंत ही Banned कर देता है। नीचे हमने एक सूची बनाई है। जिसे पढ़कर आप यह समझ सकते हो कि आखिर व्हाट्सएप ऐसा क्यों करता है। 

1. व्हाट्सएप ऐसा तब करता है जब आप कई सारे अनजान व्यक्तियों को एक बार में मैसेज करते हो। 

2. यदि आपको व्हाट्सएप नंबर कई सारे व्यक्ति बन कर देते हैं और आपको रिपोर्ट करते हैं तब व्हाट्सएप्प आपका मोबाइल नंबर Banned कर देता है। 

3. यदि आप कई सारे लोगों का ग्रुप बना लेते हो जिनके पास आपका मोबाइल नंबर सेव नहीं है। या फिर आपको वह लोग नहीं पहचानते हैं ऐसे में व्हाट्सएप आपका मोबाइल नंबर तुरंत ही Banned कर देता है। 

4. कई सारे लोगों को आदत होती है कि वह एक ही मैसेज को कई सारे लोगों के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में अब आपको ध्यान रखना चाहिए। 

5. आपको हमेशा व्हाट्सएप का ऑफिशल एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि कई सारे लोग व्हाट्सएप्प के अलग-अलग थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। जैसे की GB WhatsApp, OG WhatsApp, और WhatsApp plus आपको इनसे दूरी रखनी चाहिए। 

हमने यहां पर आपके ऊपर कई सारे कारण बताए हैं जिनका यदि आप ध्यान में नहीं रखते हो। तो व्हाट्सएप्प आपका मोबाइल नंबर किसी भी वक्त Banned कर सकता है। इसीलिए आप व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते वक्त इन सभी चीजों का बड़ी ही सावधानी से ध्यान रखें ताकि आपको आगे चलकर WhatsApp Banned की समस्या देखने के लिए ना मिले। 

WhatsApp number Temporarily banned kya hota hai

दोस्तों जब भी आपका व्हाट्सएप नंबर Banned होता है तब आपके सामने “Your WhatsApp number is Temporarily banned” का मैसेज आपको देखने के लिए मिलता है आपको बता दे।  कि इस मैसेज में यदि आपको Temporarily banned लिखा हुआ मिलता है। तब आपका व्हाट्सएप नंबर कुछ समय के लिए ही व्हाट्सएप से Banned किया गया है जो कि कुछ समय के बाद ऑटोमेटेकली unbanned कर दिया जाएगा। 

इसीलिए यदि आपके सामने “Your WhatsApp number is Temporarily banned” लिखा हुआ आता है तब आपको घबराने की बात नहीं है यह कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाएगा इसके लिए आपको दो या फिर 7 दिनों तक रुकना पड़ सकता है। 

You are Permanently banned from WhatsApp kya hota hai

आपके व्हाट्सएप पर आपको “You are Permanently banned from WhatsApp” लिखा हुआ मिलता है तब इसका मतलब यह होता है कि व्हाट्सएप में आपको परमानेंट व्हाट्सएप से हटा दिया है और आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हो लेकिन आपको घबराने की बात नहीं है व्हाट्सएप कई बार ऐसा मैसेज कई सारे लोगों को सेंड करता है। 

इस समस्या से बचने के लिए आप हमारे द्वारा ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को बड़े ध्यान से फॉलो करें जिससे कि आपको WhatsApp Number Unbanned करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Banned WhatsApp Number Ko Unbanned Kaise Kare इसके बारे में हर एक चीज और सभी बातों को बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताया है। आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपका व्हाट्सएप नंबर बड़े ही आसानी से unbanned हो सके। 

यदि व्हाट्सएप ने आपका नंबर banned कर दिया है तो इसे unbanned करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप की ऑफिशियल Contact Page को ओपन कर लेना है। यहां पर आपको व्हाट्सएप का कॉन्टैक्ट फॉर्म दिखाई देगा जहां पर आप अपना रजिस्टर व्हाट्सएप नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर अपना रिक्वेस्ट मैसेज लिखकर व्हाट्सएप को सेंड कर दे इसके बाद कुछ समय इंतजार करिए व्हाट्सएप आपको खुद से रिप्लाई कर देना और इस तरह से आप अपना व्हाट्सएप नंबर Unbanned कर सकते हो। 

 यदि आपको WhatsApp number unban करने में किसी भी तरह की परेशानी होती है। तब आप हमें जरूर से बताएं या फिर आप हमारे इसी ब्लॉक आर्टिकल के नीचे कमेंट भी कर सकते हो जिसका जवाब हम आपको जरूर से देंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top