Skip to content

Bajaj Platina 110: मात्र ₹22,000 के डाउन पेमेंट में शोरूम से सीधे आज ही ले अपने घर

Bajaj Platina 110

बजाज कंपनी की प्लैटिना 110 अपने बजट सेगमेंट और 115.45 सीसी इंजन के लिए जानी जाती है। बजट बाइक होने के बावजूद भी या परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे है। कंपनी ने बाइक को काफी ज्यादा सिंपल लुक और कम से कम ग्राफिक्स के साथ मैन्युफैक्चर किया है। जो की देखने में काफी ज्यादा अच्छी लगती है। 

आज के इस लेख में हम आपको Bajaj Platina 110 के एमी प्लांस के बारे में बताने वाली है। जिसकी मदद से आप बाइक को मात्र ₹22,000 के डाउन पेमेंट में आज ही अपने घर ला सकते हो। इसके लिए आपको बाइक को फाइनेंस करवाना पड़ता है। जिसके बारे में हम आपको इस लेख में आगे जानकारी देने वाले हैं। 

Bajaj Platina 110
Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110 Price

Bajaj Platina 110 बाइक की ऑन रोड एक शोरूम कीमत लगभग ₹86,007 से शुरू होती है कंपनी ने बाइक को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पहले वेरिएंट में आपको ड्रम ब्रेक्स देखने के लिए मिलते हैं। जबकि इसका दूसरा वेरिएंट फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है। दोनों ही वेरिएंट में आपको सिंगल चैनल एब्स सिस्टम देखने के लिए मिलता है जो की काफी अच्छी बात है। 

बजाज कंपनी ने बाइक के साथ तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए हैं। जो की Ebony Black Blue, Ebony Black Red, and Cocktail Wine Red-Orange है। इन तीनों कलर ऑप्शन के साथ बाइक देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगती है। अब जान लेते हैं बजाज प्लैटिना 110 के फाइनेंस एमी प्लान के बारे में। 

Bajaj Platina 110 Finance EMI Plan

Bajaj Platina 110 Finance Plan
Bajaj Platina 110 Finance Plan

Bajaj Platina 110 के ड्रम वेरिएंट की कीमत ₹86,007 यदि आप प्लैटिना बाइक के इस वेरिएंट के साथ जाते हो और बाइक को फाइनेंस करवाते हो। तब आपको यहां पर कंपनी को 22000 का डाउन पेमेंट करना पड़ता है। जहां पर बैंक आपके ऊपर 9.7% का ब्याज लगती है। 

इस फाइनेंस प्लान के अनुसार आपको 2056 रुपए की ईएमआई पूरे 36 महीने यानी की 3 साल तक देनी पड़ती है। इस फाइनेंस प्लान के अनुसार आपके पूरे 1009 रुपए ज्यादा जाते हैं। जिसमें आप बाइक को फाइनेंस करवा कर अपने घर ला सकते हो। इस फाइनेंस प्लान की और भी डिटेल हमने नीचे टेबल में दी है जिसे आप पढ़ कर देख सकते हो। 

DetailsNumbers
On Road PriceRs. 86,007
Extra Amount to PayRs. 10,009
EMI Period36 Months
EMI PeriodRs. 2,056
Bank Interest9.7%
Finance EMI Plan

Bajaj Platina 110 Engine

अब बात कर लेते हैं बजाज प्लैटिना 110 के साथ मिलने वाले दमदार इंजन के बारे में इस बाइक में आपको 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिलता है। इसमें आपको एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो की एक बार में लगभग 8.6 PS का पावर पैदा करने की ताकत रखता है। और टॉर्क की बात की जाए तो। इस बाइक का इंजन लगभग 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने की ताकत रखता है। 

इस बाइक में आपको फाइव स्पीड गियरबॉक्स देखने के लिए मिलता है। इसी के साथ कंपनी ने इसमें 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी है। यदि आप इसके ड्रम  ब्रेक वेरिएंट के साथ जाते हो तब आपको इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने के लिए मिलती है। 

Also, Read: Tata Punch EV: मात्र एक बार चार्ज करने पर देगी 315 किलोमीटर की रेंज

Bajaj Platina 110 Rivals

यदि आपको एक बजट बाइक और माइलेज बाइक की तलाश है। तब आपके लिए Bajaj Platina 110 सबसे अच्छी है और इस टक्कर देने के लिए भी मार्केट में कोई भी गाड़ियां मौजूद नहीं है। लेकिन यदि आपको लुक और ग्राफिक्स के मामले में यदि बाइक पसंद नहीं आती है। तब आप इसके कुछ दूसरे ऑप्शंस के साथ भी जा सकते हो। जिसमें आपको एक से एक बाइक एक लाख रुपए के बजट में देखने के लिए मिल जाती है। 

इसमें सबसे Honda Livo, TVS Radeon, Hero Passion Pro और हीरो स्प्लेंडर प्लस का नाम शामिल है। इन सभी बाइक की ऑन रोड एक शोरूम कीमत भारत में लगभग 1 लाख के अंदर ही आती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *