Skip to content

आ गई Hero Mavrick 440 दमदार 440cc इंजन के साथ मिलेंगे  सभी फीचर्स

New Hero Mavrick 440 (1)

Hero Motorcrop ने पिछले साल हार्ले डेविडसन के साथ काम करके अपनी धांसू बाइक x440 को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक के लॉन्च होते ही लोगों ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हीरो कंपनी ने आप अपनी एक और धांसू बाई को ऑटोमोबाइल बाजार में उतार दिया है। 

कंपनी ने इस बाइक का नाम Hero Mavrick 440 रखा है। इस बाइक में आपको सभी तरह के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन परफॉर्मेंस मिलने वाला है। हीरो कंपनी ने इस बाइक में किसी भी चीज की कमी नहीं की है। परफॉर्मेंस के साथ सभी तरह के फीचर्स और शानदार इंजन परफॉर्मेंस भी देने की कोशिश की है इतना ही नहीं कंपनी ने इस बार इसके ग्राफिक्स पर भी काफी ज्यादा काम किया है। जिससे कि इसका फ्यूल टैंक और बाइक का लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। 

New Hero Mavrick 440 (1)
New Hero Mavrick 440 (1)

Hero Mavrick 440 Price

हीरो की इस लेटेस्ट Mavrick 440 बाइक की कीमत लगभग 1.99 लख रुपए से शुरू होती है। यह दिल्ली ओं रोड एक शोरूम कीमत है। कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट के साथ लांच किया है। जो की Base Variant, Mid Variant, Top Variant है यह बाइक तीन कलर में मिल जाती है। जो की Arctic White, Celestial Blue और Fearless Red है।   

आने वाले समय में हीरो अपनी इस बाइक पर काफी ज्यादा दमदार ऑफर ला सकता है। हम आपको इस बाइक से जुड़े एमी प्लांस के बारे में भी हमारे आगे आने वाले लेख में जरूर से बताएंगे। इसीलिए आप हमारे वेबसाइट के साथ बने रहे अब बात कर लेते हैं। इसके इंजन परफॉर्मेंस के बारे में। 

Hero Mavrick 440 Engine

New Hero Mavrick 440 Engine
New Hero Mavrick 440 Engine

यदि हम हीरो के बजट बाइक हीरो स्प्लेंडर की बात करें। तो हीरो बजट बाइक सेगमेंट में भी परफॉर्मेंस के मामले में काफी ज्यादा अच्छी तरीके से काम करता है और इसी बात का नतीजा हमें Hero Mavrick 440 के साथ भी देखने के लिए मिलता है। 

कंपनी ने इस बाइक में 440 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है। जो की air/oil-cooled सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। यह दमदार इंजन एक बार में 27PS तक का पावर पैदा करने की ताकत रखता है  और यह इंजन 36 Nm तक का Peak Neuton पावर देता  है। इस बाइक के साथ कंपनी ने 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया है माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 35 से लेकर 40 किलोमीटर तक का माइलेज दे पाती है। 

Hero Mavrick 440 Features

पिछले साल हीरो ने अपने स्प्लेंडर बाइक के साथ xtec वेरिएंट लॉन्च किया था जिसमें हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलते थे। ठीक इसी तरह कंपनी ने इस बाइक में भी सभी तरह के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए हैं। 

Hero Mavrick 440 के साथ हमें सबसे पहले एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। जो की बाइक की सभी कंफीग्रेशन जैसे की स्पीड लिमिट, फ्यूल लेवल, टेकोमीटर, गैर पोजीशन इंडिकेटर और सीटों नेविगेशन जैसे कई सारे फीचर्स डिस्प्ले करता है। 

इतना ही नहीं इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की मदद से आप रियल टाइम माइलेज, ओडोमीटर, जो ट्रिप मीटर जैसी चीज भी देख सकते हो। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस और कॉल अलर्ट, रिमोट ट्रैकिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी मिल जाते हैं। 

Hero Mavrick 440 Suspension & Brakes

राइडर को बाइक चलाते वक्त किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए कंपनी ने इसमें काफी अच्छी तरह से सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है। ताकि राइडर को बिल्कुल कंफर्टेबल राइट मिल सके कंपनी ने बाइक में 43mm के टेलिस्कोप का आगे की तरफ और बाइक के Rear क्षेत्र में ट्विन शक अब्जॉर्बर को इस्तेमाल किया है। 

ब्रेकिंग के लिए बाइक में आगे की तरफ 320mm एमएम के डिस्क ब्रेक दिए हैं। जबकि बाइक के rear क्षेत्र में कंपनी ने 240mm के डिस ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इस बाइक का पूरा वजन 191 किलो का है बाइक में दोनों ही तरफ आपको एमआरएफ कंपनी के टायर मिल जाते हैं जो की काफी ज्यादा अच्छी बात है। 

Also, Read: Tata Nexon पर मिल रही है भारी छूट! आज ही शोरूम से सीधे घर लाए मात्र ₹50,000 में 

Hero Mavrick 440 Rivals

Hero Mavrick 440 अपने आप में काफी ज्यादा बढ़िया बाइक है।  लेकिन फिर भी इसे मार्केट में टक्कर देने के लिए कई सारी गाड़ियां पहले से ही मौजूद है। जिसमें सबसे पहला नंबर हमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का देखने के लिए मिलता है, इसके बाद हीरो की इस लेटेस्ट बाइक को टक्कर देने के लिए होंडा भी किसी से पीछे नहीं है होंडा की h’ness CB350 बाइक हीरो की इस बाइक को काफी ज्यादा तगड़ा कंपटीशन देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *