Skip to content

5 Pakistani TV Serials: पाकिस्तान के इन टीवी सीरियल कहां है भारत में बोलबाला

5 Pakistani TV Serials

दोस्तों बच्चों से लेकर बुद्ध तक हर किसी को TV Serials देखना पसंद होता है टीवी सीरियल में जिस तरह से ड्रामा और कॉमेडी दिखाई जाती है। उसे यदि एक बार देख लिया जाए तो पूरा देखने की इच्छा जरूर से होती है भारत में यूं तो कई सारे टीवी सीरियल्स मशहूर है। जिसमें सबसे पहला नाम “ यह रिश्ता क्या कहलाता है” और “ तारक मेहता का उल्टा चश्मा” का आता है। लेकिन क्या आपको पता है भारत में पाकिस्तानी सीरियलों की भी काफी ज्यादा डिमांड है। 

आज के इस लेख में हम आपको 5 Pakistani TV Serials के बारे में बताएंगे जिसे लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यह टीवी सीरियल्स पाकिस्तान के साथ भारत में काफी ज्यादा मशहूर है। आप इन सीरियल्स को टीवी चैनल या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म की मदद से बड़ी आसानी से देख सकते हो। इन सभी Famous Pakistani TV Serials के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। 

1. सुनो चंदा

Suno Chanda

यदि आपको पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स देखने में मजा आता है। तब आपको पाकिस्तान का यह मशहूर टीवी शो “सुनो चंदा” देखते में काफी ज्यादा मजा आने वाला है। इस टीवी शो में आपको कॉमेडी और ड्रामा भर भर के देखने के लिए मिलेगा ऑफिस टीवी सीरियल को बिल्कुल मुफ्त में यूट्यूब के माध्यम से देख सकते हो। इस टीवी सीरियल के कुल 60 एपिसोड युटुब पर मौजूद है जिसे आप एक-एक करके देख सकते हो। अब बात कर लेते हैं हमारे दूसरे टीवी सीरियल के बारे में। 

2. जिंदगी गुजार है

पाकिस्तान का यह टीवी सीरियल “ जिंदगी गुजार है” भारतीय लोगों के बीच में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। पाकिस्तान के इस टीवी शो के आपको कल 26 एपिसोड यूट्यूब पर मिल जाएंगे और यह टीवी सीरियल फवाद खान और सनम सईद कहां है। जिसे भारतीय लोग देखने में काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं इस टीवी सीरियल को भी आप यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हो। 

3. हमसफर

हमसफर टीवी सीरियल में दिखाई गई फवाद खान और माहिरा खान की जोड़ी को देखने के लिए पाकिस्तान की लोग ही नहीं बल्कि भारतीय लोग भी देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस टीवी सीरियल में भी हमें ड्रामा और कॉमेडी देखने के लिए मिलती है। जो कि दर्शकों का काफी ज्यादा अच्छी तरीके से मनोरंजन करती है। इस टीवी सीरियल को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे कि नेटफ्लिक्स पर बड़ी आसानी से देख सकते हो। किस टीवी सीरियल में दिखाई गई फवाद खान और माहिरा खान की केमिस्ट्री काफी ज्यादा मनोरंजक है। 

4. ओ रंगरेजा

ओ रंगरेजा टीवी सीरियल की बात की जाए तो यह पाकिस्तान में तो काफी ज्यादा मशहूर है। इसी के साथ यह टीवी सीरियल हाल ही में भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस एपिसोड के कुल 31 एपिसोड है। जिसे कि आप यूट्यूब पर बढ़िया आसानी से देख सकते हो। यह टीवी सीरियल मैं आपको काफी ज्यादा ड्रामा देखने के लिए मिलता है। जो कि मनोरंजन के हिसाब से काफी ज्यादा अच्छा है इस टीवी सीरियल को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। 

5. मेरे हमसफर

आज के हमारे लिस्ट में यह सबसे आखरी टीवी सीरियल है जिसका नाम “मेरे हमसफ़र” है। इस इस टीवी सीरियल के यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुल 40 एपिसोड मौजूद है। जीने की आप बड़ी आसानी से देख सकते हो। यदि आप इस टीवी सीरियल को देखने का मजा बिल्कुल मुफ्त में उठाना चाहते हो। तब आप इसे देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करें मेरे हमसफर टीवी शो की भारत में काफी ज्यादा डिमांड है और इसे लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *