Skip to content

2023 Maruti Wagon R पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, घर लाए मात्र ₹50,000 में

2023 Maruti Wagon R

Maruti अपने लेटेस्ट कार के साथ फोर व्हीलर सेगमेंट में एंट्री कर ली है। इस लेटेस्ट कर का नाम मारुति ने Maruti Wagon R रखा है मारुति ने इस बार के लेटेस्ट वेरिएंट में अपनी सभी गलतियों को सुधार कर अपने कस्टमर को सबसे बढ़िया चीज देने की कोशिश की है। इसी के साथ आपको बता दे मारुति ने इस बार अपनी Wagon R पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दिए हैं। जिनकी मदद से आप इस कर को मात्र ₹50000 में अपने घर ला सकते हो। 

आज के इस लेख में हम Maruti Wagon R पर मिलने वाला ₹50000 के डिस्काउंट के बारे में बात करेंगे और इसी के साथ इस कर के सभी टेक्नोलॉजी फीचर्स के बारे में भी जानेंगे। यह अपने इंजन के लिए जान जाएंगे क्योंकि इसमें आपको पावरफुल इंजन के साथ 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने के लिए मिलने वाला है। इतना ही नहीं इसमें आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे। Maruti Wagon R के बारे में और भी चीज जानने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा पड़े। 

2023 Maruti Wagon R
2023 Maruti Wagon R

Maruti Wagon R Price and Varaints

Maruti Wagon R की ऑन रोड दिल्ली एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.54 लख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत लगभग 7.42 लख रुपए तक जाती है। मारुति ने वैगन आर को काफी ज्यादा बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। जिससे कि कई सारे लोगों का दिल इसके ऊपर आ चुका है। आपको बता दे मारुति ने इस बार बजट सेगमेंट में इसे लॉन्च करने के बावजूद भी इसमें हमें सीएनजी वेरिएंट देखने के लिए मिलता है। 

Maruti Wagon R Varaints

Maruti Wagon R के साथ हमें चार वेरिएंट देखने के लिए मिलते हैं जो की LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ जिसमें से पहले दो वेरिएंट जो की LXi और VXi वेरिएंट सीएनजी इंजन के साथ आते हैं। डिजाइन और कलर में भी मारुति ने इसमें कई सारे ऑप्शंस अपने कस्टमर को दिए हैं Maruti Wagon R के साथ हमें लगभग दो डबल टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें से जायफल ब्राउन, सिल्की सिल्वर, मैग्मा ग्रे, मैग्मा ग्रे प्लस ब्लैक, प्राइम गैलेंट रेड और प्लस ब्लैक कलर्स देखने के लिए मिलते हैं। 

Maruti Wagon R Discount Offers

अब बात कर लेते हैं Maruti Wagon R मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में जिसकी मदद से आप इसे मात्र ₹50000 के बजट में अपने घर ला सकते हो। यह एक फाइनेंस एमी ऑफर होने वाला है जहां पर आपको ₹50000 का डाउन पेमेंट करना होता है। 

इस फाइनेंस प्लान ऑफर का फायदा उठाते हो और मारुति वेगनर के बेस वेरिएंट LXI (Petrol) को खरीदने हो और ₹5000 का डाउन पेमेंट करते हो। तो आपके यहां पर ₹12,587 की ईएमआई पूरे 5 साल तक देनी होगी। इस फाइनेंस प्लान ऑफर के साथ बैंक आपके ऊपर 9.5% का ब्याज लगाएगा जिसमें आपकी गाड़ी की कीमत लोन के साथ लगभग ₹7,55,220 हो जाएंगे। 

यदि आप इस फाइनेंस प्लान के साथ जाते हो तो आपके पूरे ₹160035 रुपए ज्यादा देने पड़ते हैं। इस फाइनेंस प्लान को और भी अच्छी तरह से समझने के लिए हमने आपको नीचे एक टेबल के माध्यम से सारी चीजों को स्टेप बाय स्टेप बताया है। जिसे पढ़कर आप समझ सकते हो। 

DetailsAmounts
On Road Price₹5.54 Lakh LXI (Petrol)
EMI₹12,270
Duration5 Year’s
Extra Amount to PayRs.1,56,015
Bank Interests Rates9.8%
Payable AmountRs.7,36,200
Total Loan AmountRs.5,80,185
Discount Offers

Maruti Wagon R Engine

Maruti Wagon R अपने बजट सेगमेंट के साथ पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती है। क्योंकि इसमें आपको एक लीटर यूनिट का इंजन देखने के लिए मिलता है। जो की एक बार में लगभग 67ps का पावर जेनरेट करने की ताकत रखता है। इतना ही नहीं इसमें आपको 89 Nm का न्यूटन टार्क भी देखने के लिए मिलता है। 

कंपनी ने यहां पर एक वेरिएंट के साथ ही तो इंजन ऑप्शन दिए हैं। इसका दूसरा इंजन 1.02 लीटर पेट्रोल यूनिट का है। जिसमें आपको 90 PS का पावर और 113NM का टॉक मिल जाता है। यह दोनों इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और एमटी ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। 

यदि इसके सीएनजी यूनिट की बात करें। तो इसमें हमें 1.00 लीटर का इंजन देखने के लिए मिलता है। जो की 57 PS का पावर जनरेट कर सकता है इसी के साथ इस वेरिएंट के साथ भी हमें फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने के लिए मिलता है। 

Maruti Wagon R Features

2023 Maruti Wagon R Discount offers
2023 Maruti Wagon R Discount offers

यदि फीचर्स की बात करें तो यह एक बजट कर होने वाली है। जिसमें आपको सभी तरह के बेसिक टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे कंपनी ने यहां पर सबसे पहले 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। इतना ही नहीं इसमें आपको एंटरटेनमेंट के लिए म्यूजिक सिस्टम भी मिलता है। मारुति ने इसमें और भी कई सारे अन्य फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल सिस्टम भी देखने के लिए मिल जाता है। इसके और भी अन्य फीचर्स देखने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिया गया टेबल पढ़ सकते हो। 

Components Features
Anti Lock Braking SystemYes
Driver AirbagYes
Air ConditionerYes
Power Windows FrontYes
Power SteeringYes
Multi-function Steering WheelYes
Fog Lights – FrontYes
Passenger AirbagYes
Alloy WheelsYes
Features

Safety Features

सेफ्टी फीचर्स हर कर और एसयूवी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। इस तरह बजट सेगमेंट में होने के बावजूद भी Maruti Wagon R मैं हमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग देखने के लिए मिलते हैं। इसी के साथ कंपनी ने इसमें रियर पार्किंग सेंसर, हल कंट्रोल और ABS with EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। 

Also, Read: New TVS Apache RTR 160 4V Launched in India – अब स्पोर्ट्स लोक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स  

Maruti Wagon R Rivals

अब बात कर लेते हैं इसके कंपीटीटर्स के बारे में यदि आपका 10 लाख तक का बजट है और आप किसी बजट सेगमेंट कर के साथ जाना चाहते हो। तब आपको मारुति वेगनर के साथ और भी कई सारे ऑप्शंस मार्केट में देखने के लिए मिलते हैं। जिसमें सबसे पहला नंबर टाटा टियागो और  Maruti Celerio का आता है। 

Maruti Wagon R EV Update

मारुति के एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति अब जल्दी Maruti Wagon R का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। जिसमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ पावरफुल बैटरी देखने के लिए मिलेगी। कंपनी का यह भी दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 200 से 300 किलोमीटर तक की रेंज देने की ताकत रख पाएंगे ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसे 2024 तक रिवील कर सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *